WWE ने हाल ही में कंपनी कंपनी के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 36 का सफल आयोजन किया है। इस इवेंट के बाद आयोजित रॉ ब्रांड का पहला एपिसोड फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया क्योंकि इस एपिसोड में अच्छे मैच और अच्छे सैगमेंट की कमी थी। अब कंपनी की नजर रेसलमेनिया 36 के बाद इस सप्ताह होने वाले स्मैकडाउन ब्रांड के पहले एपिसोड पर है।हाल ही में आयोजित रॉ ब्रांड का एपिसोड फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया और इस वजह से कंपनी इस सप्ताह होने वाले स्मैकडाउन ब्रांड के पहले एपिसोड को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगी ताकि सभी प्रो रेसलिंग फैंस उनक टीवी शो देखते रहे। इसके लिए कंपनी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बहुत से अच्छे मैच और अच्छे सैगेमेंट बुक कर सकती है।यही भी पढ़ें:WWE रेसलमेनिया 36: 7 चीजें जो पूरी तरह से सही है इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सरप्राइज के बारें में बात करेंगे जो हम सभी फैंस को आने वाले स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में देखने को मिल सकते है।# 5 ब्रे वायट ने नए यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करेंThey get my vote fo sho 🤟#FireflyFunhouseMatch pic.twitter.com/wDCoPVvs9G— Eric Rousseau (@SOAismyReligion) April 6, 2020रेसलमेनिया 36 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सभी को चौंकाते हुए जीत हासिल की थी और पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में अब इन्हें नए और विरोधी की तलाश होगी ताकि वह फैंस को अच्छे मैच दे सके। इस नए विरोधी की भूमिका ब्रे वायट निभा सकते है और ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इन दोनों का आमना-सामना हो सकता है।#4 डेनियल ब्रायन और ड्रू गुलैक टैग टीम डिवीजन में शामिल होDoing #WrestleMania training with @DrewGulak when I found out the new season of Total Bellas starts this Thursday at 9/8c on e! #BryanGulakConnection #RAW #wwe pic.twitter.com/hbZFX968oA— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) March 31, 2020डेनियल ब्रायन को रेसलमेनिया 36 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन के साथ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस समय स्मैकडाउन का टैग टीम डिविजन बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है क्योंकि इस ब्रांड में मौजूद सभी टैग टीम कई बार एक-दुसरे के साथ मैच लड़ चुकी है। इस वजह से शायद कंपनी डेनियल और ड्रू गुलैक को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच की स्टोरीलाइन में डाल सकती है।यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं