डब्लू डब्लू ई (WWE) का पीपीवी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस समाप्त हो गया है। इस पीपीवी के दौरान फैंस कोई यादगार मैच देखने को मिले। इसके अलावा शो में ल्यूक हार्पर ने वापसी भी की जबकि सैथ रॉलिंस और ब्रॉन के बीच हुए मुकाबला भी काफी ज्यादा दमदार था। इस सब के बीच शो में जिसने सबसे ज्यादा अपना ध्यान खींचा वो ब्रे वायट हैं। उन्होंने अंत में सैथ रॉलिंस पर हमला कर के उनके और रॉलिंस के बीच फ्यूड की शुरूआत कर दी है। तो आइये जानते है कि इस पीपीवी के बाद WWE रॉ में फैंस के लिए क्या बड़े सरप्राइज प्लान हो सकते हैं।#5 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स को एक नया चैलेंजर मिल सकता है एजे स्टाइल्स और ओसी एजे स्टाइल्स इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और फैंस उन्हें हील और फेस दोनों ही किरदार में पसंद करते हैं। शो में उनका सामना सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर से हुआ। उनका मैच पीपीवी के प्री-शो में था, लेकिन दोनों ही स्टार्स ने रिंग में खुद को साबित किया। इस मुकाबले के बाद अब WWE स्टाइल्स को एक बार फिर से शो के सबसे बड़े नाम में शामिल कर सकता हैं। ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होना अच्छा नहीं है और 2 कारण क्यों अच्छा है ऐसे में अब वो किसी और बड़े फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। वैसे उनके और एलिस्टर ब्लैक के बीच भी फ्यूड काफी ज्यादा रोमांचक हो सकती है। स्टाइल्स इस दुश्मनी के दौरान ब्लैक को एक बड़े स्टार के रूप में साबित कर सकते हैं। इस मुकाबले से दोनों ही स्टार्स को फायदा होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं