5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Raw के एपिसोड में हो सकती हैं

Raw
Raw

WWE का समरस्लैम पीपीवी सफल रहा। WWE ने इवेंट में बढ़िया मैच दिए थे और कहा जा सकता है कि सुपरस्टार्स ने शो को अच्छा बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की। समरस्लैम ने Raw और SmackDown के अगले एपिसोड के लिए फैंस की रूचि बढ़ा दी है।

समरस्लैम के बाद WWE जरूर ही Raw में कुछ खास बुक करना चाहेगा। साथ ही पेबैक के लिए भी मैच तय होते हुए नजर आ सकते हैं। WWE के पास Raw के दौरान तीन घंटों में समरस्लैम की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के साथ ही पेबैक के लिए मैच तय करने का भी भार होगा। इस वजह से Raw के एपिसोड को देखना जरूर रोचक रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में 2 दिग्गजों के बीच हुए खूनी मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया

WWE जरूर ही Raw के एपिसोड को खास बनाने के लिए कुछ बड़े सरप्राइज और शॉक्स प्लान कर सकता है। इसके चलते Raw का एपिसोड जबरदस्त साबित हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सरप्राइज के बारे में जो Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकते हैं।

5- Raw में सारी स्क्रीन काली हो जाए और ड्रू मैकइंटायर पर हमला हो

Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर अपनी जीत के बाद एक प्रोमो कट कर सकते हैं। इस दौरान अगर रेट्रीब्यूशन के सदस्य आकर WWE चैंपियन पर हमला करते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज हो सकता है। ड्रू मैकइंटायर को समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन पर जीत मिली थी और अब उन्हें नया चैलेंजर चाहिए होगा।

ड्रू मैकइंटायर पर अगर हमला होता है तो भविष्य में उनकी मिस्ट्री फैक्शन और उनके लीडर के साथ दुश्मनी चल सकती है। इससे WWE को रेटिंग्स में फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

4- Raw में द मिज़ रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आए

द मिज़ पर SmackDown के अंतिम दो एपिसोड से काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। रेट्रीब्यूशन के हमले के थोड़े समय बाद द मिज़ आते हैं। इस वजह से उनपर संदेह है।

अगर Raw के एपिसोड में द मिज़ किसी तरह रेट्रीब्यूशन ग्रुप के लीडर के रूप में सामने आते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा। द मिज़ इसके साथ ही फिर मेन इवेंट स्टोरीलाइन में आ सकते हैं।

3- ट्रिपल एच वापसी करके रैंडी ऑर्टन से बदला लें

ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी काफी ज्यादा यादगार रही थी। इसकी फिर शुरुआत हो सकती है। हाल ही में रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच के दो करीबी दिग्गज रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स को निशाना बनाया था।

अब ट्रिपल एच वापसी करके रैंडी ऑर्टन पर हमला कर सकते हैं। इसके साथ ही दोनों स्टार्स की दुश्मनी शुरू हो सकती है या फिर ट्रिपल एच NXT के किसी स्टार को ऑर्टन के खिलाफ बदला लेने के लिए खड़ा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020: रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारण

2- एंड्राडे और जेलिना वेगा Raw में एंजल गार्जा को धोखा दें

एंड्राडे और एंजल गार्जा समरस्लैम 2020 में टैग टीम टाइटल्स पर कब्ज़ा नहीं कर पाए। जेलिना वेगा ने इसमें गार्जा की गलती बताई थी। इसके चलते Raw में ये टीम अलग होते हुए नजर आ सकती है।

बहुत सारे लोगों का मानना है कि एंजल गार्जा की कैरेक्टर एडी गुरेरो जैसा है। ऐसे में WWE एंड्राडे और एंजल गार्जा को सिंगल्स स्टार के रूप में भविष्य में बुक कर सकता है। Raw में दोनों अलग होते हुए नजर आ सकते हैं और बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है।

1- हर्ट बिजनेस टैग टीम डिवीजन में कदम रखें

अपोलो क्रूज और हर्ट बिजनेस की दुश्मनी का अब संभावित रूप से अंत देखने को मिल चूका है। अब हर्ट बिजनेस अपने ग्रुप में टाइटल्स जोड़ने की कोशिश कर सकता है।

ऐसे में MVP का ग्रुप टैग टीम डिवीजन में कदम रख सकता है। साथ ही अगर वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ दुश्मनी की शुरुआत करते हैं तो ये भी बड़ा शॉक होगा।

ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam, 23 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें