इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ (Raw) एपिसोड ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ लेकिन स्मैकडाउन में सप्ताह दर सप्ताह बेहतर चीजें देखने को मिल रही हैं। फैंस को उम्मीद होगी कि इस हफ्ते भी स्मैकडाउन (Smackdown) में WWE कुछ नया कर सकती है।इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ चौंकाने वाली चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE कपल जिनके बारे में फाइस भूल चुके हैंमैट रिडल के WWE मेन रोस्टर डेब्यू में किंग कॉर्बिन का अटैकLEAN, MEAN, FIGHTING MACHINE👊💥@SuperKingOfBros is ready to make the blue brand the BRO BRAND! Who would you like to see him face first on #SmackDown?#WWEonBT | BT Sport 1 HD | Friday 1 am pic.twitter.com/ps5DxjCRE6— WWE UK (@WWEUK) June 1, 2020पिछले हफ्ते ही इस बात की पुष्टि की गई थी कि मैट रिडल अपना स्मैकडाउन डेब्यू करने वाले हैं। फैंस के साथ-साथ हमें भी उम्मीद होगी कि WWE क्रिएटिव टीम उन्हें शुरू से ही बड़ा स्टार बनाने के प्रति बड़े फैसले लेगी।फिलहाल किंग कॉर्बिन के खिलाफ कुछ मैचों में जीत से उनके मेन रोस्टर सफर को अच्छी शुरुआत दी जा सकती है। हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि अभी कॉर्बिन हार झेल सकते हैं लेकिन रिडल को शुरुआत में ही मिलने वाली हार उन्हें काफी नुकसान पहुँचा सकती है।जैफ हार्डी की गिरफ़्तारी के पीछे एजे स्टाइल्स का हाथHonestly what I want for the finals of IC title tournament is AJ Styles vs. Daniel Bryan because these two would put on fantastic match like have in the past, Jeff hardy is in feud with Sheamus he ain't going to, Elias would be underwhelming choice either styles or bryan way go. pic.twitter.com/jeLByHXROx— John (@Robersonjohn4) May 29, 2020मौजूदा परिस्थितियां ऐसी हैं कि पिछले हफ्ते जैफ हार्डी के साथ जो भी हुआ, लोग सबसे पहले यही सोचेंगे कि इस सब के पीछे शेमस का हाथ है। वहीं हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि इलायस के एक्सीडेंट से सीधा फायदा एजे स्टाइल्स को पहुँचा है।इलायस के ना होने से स्टाइल्स सीधे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं। तो क्या ऐसा कहना गलत होगा कि इस सब के पीछे स्टाइल्स का हाथ था और आने वाले समय में द फिनोमिनल और हार्डी के बीच फ्यूड देखने को मिल सकती है।ये भी पढ़ें: WWE में 5 चौंकाने वाली चीजें जो जून के महीने में हो सकती हैं