कुछ दिन पहले तक तो फैंस इंतज़ार कर रहे थे कि आख़िर मनी इन द बैंक कितनी दूर है। अब इसके सफल आयोजन के बाद यदि पूरे शो पर गौर किया जाए तो अभी तक मनी इन द बैंक साल 2019 का सबसे बेहतर शो साबित हुआ है। मैचों को देखकर ऐसा एहसास हो रहा था कि हम एक बार फिर रैसलमेनिया देख रहे हैं।
बेहतरीन मैचों से लेकर कुछ चौंकाने वाले मोमेंट्स तक, मनी इन द बैंक में बहुत सी चीजें ऐसी हुईं जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया था।
ब्रॉक लैसनर की इस जीत से WWE यूनिवर्स खुश नहीं है, फिर भी पूरी इवेंट कई मायनों में अच्छा साबित हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसी पांच चीजों पर चर्चा करने वाले हैं जो फैंस ने पूरी तरह मिस कर दी।
यह भी पढ़ें: WWE सुपर शोडाउन के लिए एक और धमाकेदार मुक़ाबले की घोषणा
5) दो मैचों में हुई रैफ़री से गलती
रे मिस्टीरियो बनाम समोआ जो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में रैफ़री से हुई गलती लगातार विवाद का विषय बनी हुई है। क्योंकि समोआ जो के कंधे मैट को छू नहीं रहे थे फिर भी उन्हें हार मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WWE चैंपियनशिप और मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को छोड़कर सभी मैचों में रैफ़री कोई ना कोई गलती कर बैठे थे।
मिज और शेन मैकमैहन के बीच लड़े गए स्टील केज मैच में एक समय ऐसा भी आया जब मिज ने पिन का प्रयास किया और शेन ने रोप के ऊपर पांव रख दिया था।
आपको बता दें कि किसी नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच में पिन के दौरान रोप को छूने पर रैफ़री को अपना काउंट जारी रखना होता है। खैर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि गलतियां इंसान से ही होती हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं