ड्रू मैकइंटायर ने इसी सप्ताह रॉ में चोट से पूरे तरीके से उबरने के बाद अपना इन-रिंग रिटर्न किया था और आपको यह भी बता दें कि उनकी वापसी क्राउन ज्वेल पीपीवी में टीम फ्लेयर मेंबर के रूप में हुई है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि स्कॉटिश साइकोपैथ को बड़ा पुश मिलने वाला है लेकिन डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मैकइंटायर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं और इस आर्टिकल में हम मैकइंटायर के इस पुश के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं और अगर उन्हें चोट से पहले ही पुश मिलने वाला था, तो वो अभी तक कहाँ तक पहुँच चुके होते।
यह भी पढ़ें: ड्रू मैकइंटायर को टीम फ्लेयर का आखिरी मेंबर चुने जाने के 5 बड़े कारण
# चोट के कारण WWE द्वारा ड्रू मैकइंटायर को पुश करने में देरी लगी
मौजूदा रोस्टर में ड्रू मैकइंटायर सबसे बेस्ट इन-रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं और अगर उन्हें चोट नहीं लगती तो वो अभी तक कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके होते। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो खुद को कई बार साबित कर चुके हैं लेकिन किस्मत ने अभी तक उनका साथ नहीं दिया है।
एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अगर मैकइंटायर को पिछले महीने ही बड़ा पुश मिलने वाला था मगर चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका। अगर वो चोट के साथ ही रिंग में उतरते तो उन्हें और भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था।
खैर, अब वो पूरी तरह फिट हैं और वापसी भी कर चुके हैं, सबसे अच्छी बात तो यह है कि उन्हें पुश देने के प्लांस में WWE ने कोई बदलाव नहीं किया है। ड्राफ्ट में उन्हें रॉ का हिस्सा बनाया गया है और आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल किया जाता है या नहीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं