WWE Money in the Bank Things Subtly Told: WWE ने हाल ही में मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2024 इवेंट का आयोजन किया। इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और टिफनी स्ट्रैटन इस साल के Money in the Bank लैडर मैच विजेता रहे।
हालांकि, इस इवेंट में एक भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला। इस शो में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें जरूर टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Money in the Bank 2024 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।
5- WWE ब्रॉन ब्रेकर को लेकर जल्दीबाजी नहीं करना चाहती है
ब्रॉन ब्रेकर को WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही काफी खतरनाक दिखाया गया था और उन्हें अभी तक कोई हरा नहीं पाया था। बता दें, ब्रॉन को हाल ही में संपन्न हुए Money in the Bank इवेंट में सैमी ज़ेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। ऐसा लगा कि ब्रेकर इस मुकाबले में सैमी को हराकर नए आईसी चैंपियन बनेंगे।
हालांकि, ज़ेन ने होमटाउन क्राउड के सामने पूर्व NXT चैंपियन को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त कर दी। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास ब्रॉन ब्रेकर को लेकर बड़े प्लान जरूर है लेकिन वो उन्हें जल्दीबाजी में चैंपियन नहीं बनाना चाहती है। बता दें, अधिकतर फैंस को ब्रॉन का आईसी चैंपियन नहीं बन पाना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
4- WWE SummerSlam 2024 में हो सकता है टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच
जैसा कि हमने बताया कि टिफनी स्ट्रैटन इस साल विमेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने में कामयाब रहीं। इस मुकाबले के बाद टिफनी का बैकस्टेज ट्रिश स्ट्रेटस से सामना हुआ। इस दौरान स्ट्रैटन ने दिग्गज पर तंज कसते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए।
यही नहीं, जब टिफनी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रिश के खिलाफ संभावित मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिग्गज का सामना करने की इच्छा जताई। ऐसा लग रहा है कि WWE यह बड़ा मुकाबला SummerSlam में बुक कर सकती है। अगर टिफनी स्ट्रैटन इस संभावित मुकाबले में ट्रिश स्ट्रेटस को हराती हैं तो यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
3- ड्रू मैकइंटायर WWE में सीएम पंक के साथ दुश्मनी खत्म किए बिना वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर हाल ही में संपन्न हुए इवेंट में मेंस Money in the Bank ब्रीफकेस होल्डर बनें। हालांकि, वो इसका फायदा नहीं उठा पाए। बता दें, ड्रू ने यह ब्रीफकेस जीतने के बाद इसे सैथ रॉलिंस vs डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कैश इन कर दिया था। इसके बाद सीएम पंक ने वापसी करते हुए मैकइंटायर पर अटैक कर दिया था।
जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट ने स्कॉटिश वॉरियर को साउथ ऑफ हैवन्स देकर अपना टाइटल रिटेन किया था। यह लगातार दूसरा इवेंट है जिसमें ड्रू मैकइंटायर अपने दुश्मन सीएम पंक की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से चूक गए। यही कारण है कि अगर ड्रू को वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो उन्हें पहले पंक के साथ दुश्मनी का अंत करना होगा।
2- क्या Money in the Bank 2024 में वापसी करने वाले जॉन सीना WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं?
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में वापसी के बाद ऐलान किया कि वो अगले साल WrestleMania में रिटायर होने वाले हैं। हालांकि, इसके बाद सीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि अगले साल आखिरी WrestleMania इवेंट होने वाला है और वो साल 2025 के अंत तक कम्पीट करने की कोशिश करेंगे।
देखा जाए तो यह काफी लंबा वक्त है। संभव है कि कंपनी इस दौरान जॉन सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर उन्हें रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दे सकती है। देखा जाए तो सीना का करियर लैजेंडरी रहा है और वो यह उपलब्धि हासिल करना डिजर्व भी करते हैं।
1- क्या WWE में कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म करने वाले हैं सोलो सिकोआ?
इस साल Money in the Bank के मेन इवेंट में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्ल्डलाइन (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और जेकब फाटू) से सामना हुआ। इस मुकाबले में सोलो ने कोडी को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसा लग रहा है कि इस बड़ी जीत के बाद सिकोआ को SummerSlam 2024 में रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।
ट्राइबल चीफ इस संभावित मुकाबले में ब्लडलाइन की मदद से अमेरिकन नाईटमेयर को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उसी वक्त रोमन रेंस वापसी करके सोलो सिकोआ और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स की हालत खराब कर सकते हैं। वहीं, कोडी रोड्स इसका फायदा सोलो को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।