रॉयल रंबल पीपीवी के बाद हुए रॉ, स्मैकडाउन और NXT के एपिसोड काफी शानदार रहे थे। अगर पिछले हफ्ते हुए रॉ की बात की जाए तो रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर ने न केवल ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन पर दबदबा बनाया था, बल्कि उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह रेसलमेनिया 36 में किस सुपरस्टार का सामना करने जा रहे हैं। हालांकि, विमेंस रॉयल रंबल विजेता शार्लेट फ्लेयर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि रेसलमेनिया में वह किस सुपरस्टार को चैलेंज करने वाली है।
वहीं, NXT में फिन बैलर & जॉनी गार्गानो और NXT चैंपियन एडम कोल & टॉमैसो सिएम्पा के बीच दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। साथ ही, स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती।
यह भी पढ़े: 3 शानदार मूव्स जिनका रोमन रेंस अब इस्तेमाल नहीं करते
इस हफ्ते, डब्लू डब्लू ई(WWE) अपने तीनों ब्रांड्स में सुपर शोडाउन और एलिमिनेशन चैंबर के लिए कई मैचों का बिल्ड-अप करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते रॉ, स्मैकडाउन और NXT में देखने को मिल सकती है।
#5. ब्रॉक लैसनर को सुपर शोडाउन के लिए चैलेंजर मिलेगा
यह बात तो पक्की हो चुकी है कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले है और ऐसा लग रहा है कि वह इस बड़े पीपीवी से पहले सुपर शोडाउन में भी एक मैच लड़ सकते हैं। अब जबकि एलिस्टर ब्लैक सुपर शोडाउन का हिस्सा नहीं बनने वाले और केविन ओवेंस & समोआ जो दूसरे फ्यूड में व्यस्त हैं, इसलिए रिकोशे उनके लिए सही प्रतिद्वंदी रहेंगे।
रॉ के एक एपिसोड के दौरान इन दोनों की भिड़ंत हो चुकी है और इस बात की संभावना है कि WWE इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड को आगे बढ़ाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं