5 चीजें जो इस हफ्ते RAW, NXT और SmackDown में जरुर होनी चाहिए 

रॉ, स्मैकडाउन & NXT
रॉ, स्मैकडाउन & NXT

रॉयल रंबल पीपीवी के बाद हुए रॉ, स्मैकडाउन और NXT के एपिसोड काफी शानदार रहे थे। अगर पिछले हफ्ते हुए रॉ की बात की जाए तो रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर ने न केवल ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन पर दबदबा बनाया था, बल्कि उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह रेसलमेनिया 36 में किस सुपरस्टार का सामना करने जा रहे हैं। हालांकि, विमेंस रॉयल रंबल विजेता शार्लेट फ्लेयर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि रेसलमेनिया में वह किस सुपरस्टार को चैलेंज करने वाली है।

Ad

वहीं, NXT में फिन बैलर & जॉनी गार्गानो और NXT चैंपियन एडम कोल & टॉमैसो सिएम्पा के बीच दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। साथ ही, स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती।

यह भी पढ़े: 3 शानदार मूव्स जिनका रोमन रेंस अब इस्तेमाल नहीं करते

इस हफ्ते, डब्लू डब्लू ई(WWE) अपने तीनों ब्रांड्स में सुपर शोडाउन और एलिमिनेशन चैंबर के लिए कई मैचों का बिल्ड-अप करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस हफ्ते रॉ, स्मैकडाउन और NXT में देखने को मिल सकती है।

#5. ब्रॉक लैसनर को सुपर शोडाउन के लिए चैलेंजर मिलेगा

youtube-cover
Ad

यह बात तो पक्की हो चुकी है कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले है और ऐसा लग रहा है कि वह इस बड़े पीपीवी से पहले सुपर शोडाउन में भी एक मैच लड़ सकते हैं। अब जबकि एलिस्टर ब्लैक सुपर शोडाउन का हिस्सा नहीं बनने वाले और केविन ओवेंस & समोआ जो दूसरे फ्यूड में व्यस्त हैं, इसलिए रिकोशे उनके लिए सही प्रतिद्वंदी रहेंगे।

रॉ के एक एपिसोड के दौरान इन दोनों की भिड़ंत हो चुकी है और इस बात की संभावना है कि WWE इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड को आगे बढ़ाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.सैथ रॉलिंस & टीम द्वारा एलिस्टर ब्लैक पर हमला

youtube-cover
Ad

एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ लगातार कई मैच हारने के बाद बडी मर्फी ने सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था और भले ही वह रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने एलिस्टर ब्लैक को एलिमिनेट करने में अहम भूमिका निभाई थी। ब्लैक जरुर इसका बदला मर्फी से लेना चाहते होंगे और वह इस हफ्ते रॉ में आकर मर्फी को धमकी दे सकते हैं।

इसके अलावा इस हफ्ते रॉ में WWE को एलिस्टर ब्लैक का मैच जरुर बुक करना चाहिए ताकि मैच के बाद रॉलिंस & टीम आकर उनपर हमला कर सके।

#3.शार्लेट फ्लेयर द्वारा रिया रिप्ले और बियांका ब्लेयर के सैगमेंट में दखल देना

रिहा रिप्ले & बियांका ब्लेयर
रिहा रिप्ले & बियांका ब्लेयर

बियांका ब्लेयर नंबर 1 कंटेंडर बैटल रॉयल मैच जीत चुकी है और इस कारण उन्हें NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में वर्तमान चैंपियन रिया रिप्ले के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इस मैच से पहले इस हफ्ते NXT में इन दो सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने जा रहा है, लेकिन इस सैगमेंट के दौरान WWE शार्लेट फ्लेयर से दखल कराकर फैंस को सकती है।

Ad

वैसे भी अफवाह है कि शार्लेट फ्लेयर रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियन को चैलेंज करने वाली है।

#2.NXT टेकओवर: पोर्टलैंड के लिए बिल्ड-अप

टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा

टॉमैसो सिएम्पा ने पिछले हफ्ते NXT में अकेले ही द अनडिस्प्यूटेड एरा के 3 सुपरस्टार्स को धाराशाई कर दिया था और इसके बाद उन्होंने NXT चैंपियन एडम कोल को टेबल पर पॉवरबॉम्ब दे दिया था। इस हफ्ते द अनडिस्प्यूटेड एरा, टॉमैसो सिएम्पा पर हमला करके अपना बदला ले सकते हैं जिसके बाद पीट डन और मैट रिडल, टॉमैसो को बचाने आ सकते हैं।

Ad

आपको बता दें, रिडल और डन ने हाल ही में डस्टी रोड्स क्लासिक 2020 जीता था और वह द अनडिस्प्यूटेड एरा के काइल ओ' राइली और बॉबी को NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

#1. एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस

एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस
एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस इस वक़्त स्मैकडाउन विमेंस डिवीजन को फ्रंट से लीड कर रही है और वह पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान फायर & डिजायर टीम पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है इसलिए उन्हें दोबारा विमेंस टैग टीम टाइटल पिक्चर में मौका मिलना चाहिए।

कायरी सेन के चोटिल होने और उसके बाद असुका के रॉ विमेंस टाइटल पिक्चर में शामिल होने के कारण काफी समय तक विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर की स्टोरीलाइन रुकी हुई थी। अब जबकि असुका और कायरी सेन एक टीम के रूप में वापसी कर चुकी है इसलिए ब्लिस और क्रॉस को विमेंस टैग टीम पिक्चर में शामिल कर देना चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications