रॉ और रेसलमेनिया के बीच काफी कुछ बदल गया है जिसका सीधा अर्थ है कि शो में रोमांच और एक्शन में बढ़ोतरी हुई है। शो के दौरान ऐसे कई मैच होने की घोषणा हुई जिसने अब आनेवाले शो को लेकर रोमांच बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच वाला मैच एक बोनयार्ड मैच हो गया है तो वहीं एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के बीच एक मैच की घोषणा हुई है। वहीं एंजेल गार्ज़ा और एंड्राडे अब द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
इन सबके कारण रेसलमेनिया को लेकर रोमांच बढ़ना लाजमी है। ये एक ऐसा शो है जिसे सभी पसंद करते हैं और दुनियाभर से लोग देखने भी आते हैं लेकिन मौजूदा समय में चल रहे कोरोना वायरस के कारण चीजें बदल गई हैं। इस समय की स्थिति ही ऐसी है कि कंपनी को अपने शो प्री-रिकॉर्ड करने पड़ रहे हैं। ऐसे में तीन घंटे के शो में भला कंपनी ने ऐसा क्या किया कि फैंस शो और रेसलमेनिया दोनों को लेकर रोमांचित हो उठे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 अच्छी चीजे़ं जो ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बैकस्टेज की है
इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो कंपनी ने शो में सही किए।
#5 बोनयार्ड मैच
एजे स्टाइल्स ने पहले ही कहा था कि वो अपने और टेकर के बीच के मैच को अच्छा कर देंगे और उन्होंने ऐसा ही किया भी। इस हफ्ते उन्होंने अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट को एक नया मोड़ तब दे दिया जब उन्होंने टेकर को एक बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ये मैच कैसा होगा और क्या होगा इसके बारे में एक अनुमानित विश्लेषण हमने एक अन्य आर्टिकल में किया है। आप उसके माध्यम से इस मैच के बारे में और जान सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं