5 जबरदस्त चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिली

कंपनी ने इस हफ्ते सही कीं 

रॉ और रेसलमेनिया के बीच काफी कुछ बदल गया है जिसका सीधा अर्थ है कि शो में रोमांच और एक्शन में बढ़ोतरी हुई है। शो के दौरान ऐसे कई मैच होने की घोषणा हुई जिसने अब आनेवाले शो को लेकर रोमांच बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच वाला मैच एक बोनयार्ड मैच हो गया है तो वहीं एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के बीच एक मैच की घोषणा हुई है। वहीं एंजेल गार्ज़ा और एंड्राडे अब द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।

इन सबके कारण रेसलमेनिया को लेकर रोमांच बढ़ना लाजमी है। ये एक ऐसा शो है जिसे सभी पसंद करते हैं और दुनियाभर से लोग देखने भी आते हैं लेकिन मौजूदा समय में चल रहे कोरोना वायरस के कारण चीजें बदल गई हैं। इस समय की स्थिति ही ऐसी है कि कंपनी को अपने शो प्री-रिकॉर्ड करने पड़ रहे हैं। ऐसे में तीन घंटे के शो में भला कंपनी ने ऐसा क्या किया कि फैंस शो और रेसलमेनिया दोनों को लेकर रोमांचित हो उठे हैं।

ये भी पढ़ें: 6 अच्छी चीजे़ं जो ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बैकस्टेज की है

इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो कंपनी ने शो में सही किए।

#5 बोनयार्ड मैच

youtube-cover

एजे स्टाइल्स ने पहले ही कहा था कि वो अपने और टेकर के बीच के मैच को अच्छा कर देंगे और उन्होंने ऐसा ही किया भी। इस हफ्ते उन्होंने अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट को एक नया मोड़ तब दे दिया जब उन्होंने टेकर को एक बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ये मैच कैसा होगा और क्या होगा इसके बारे में एक अनुमानित विश्लेषण हमने एक अन्य आर्टिकल में किया है। आप उसके माध्यम से इस मैच के बारे में और जान सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 रॉलिंस का जवाब

केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को बुलाकर उनसे अपने मैच के बारे में विचार जानने चाहें जिसके जवाब में मंडे नाइट मसीहा के नाम से जाने जानेवाले रॉलिंस ने अपने प्रोमो से ही अच्छा जवाब दिया। ये सैगमेंट एक पल के लिए भी कमजोर नहीं था और इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस मैच में धमाल होगा। आप ही सोचें कि अगर रॉलिंस अपने प्रोमो में रेसलमेनिया में अपनी जीत का रिकॉर्ड बताएं और सबको बेहतरीन मनोरंजन दे दें तो वो रिंग में क्या धमाल मचा सकते हैं। वो कई बार चैंपियन रह चुके हैं और एक बेहतरीन रेसलर हैं।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

#3 अप्रत्याशित चैलेंजर्स

youtube-cover

अगर एक रेसलिंग मैच के दौरान एकदम से ये शर्त भी जुड़ जाए कि जीतने वाले को रेसलमेनिया में एक टैग टीम टाइटल मैच का मौका मिलेगा तो ये एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है। एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा की टीम ने सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और रिकोशे की टीम को हराया जो अच्छी बात है। एक बेबीफेस और हील के बीच मैच अच्छा होता है और वही इस स्थिति में भी होगा।

#2 'द मैन' का अटैक

youtube-cover

चार्ली क्रूसो और शायना बैज़लर रिंग में थीं जब शायना ने कहा कि वो बैकी लिंच को चैलेंज करके उनसे रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतना चाहती हैं। इस बीच शायना काफी अग्रेसिव हो गईं लेकिन तभी बैकी लिंच ने अपने रेसलमेनिया विरोधी पर अटैक कर दिया। ये अच्छा पल था और फैंस को भी ये काफी पसंद आया होगा। रेटिंग्स जबतक आएंगी तबतक हमें इंतजार करना होगा लेकिन इसमें दोराय नहीं कि रेसलमेनिया आते आते ये कहानी बेहद अच्छी हो चली है जिसकी शुरुआत सर्वाइवर सीरीज में हुई थी।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 2 मैच जिन पर प्रभाव पड़ेगा और 3 जो एकदम सही रहेंगे

#1 रैंडी ऑर्टन का मैच स्वीकार करना

youtube-cover

ये एक ऐसा सैगमेंट था जिसे काफी पसंद किया गया होगा खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ऐज ने वापसी के बाद रैंडी के हाथों अटैक पाया और फिर उनकी पत्नी पर भी आरकेओ हिट किया गया। रैंडी ऑर्टन और ऐज रिंग में जो धमाल करेंगे वो आनेवाले वक्त में पता चलेगा और हमें देखना होगा कि ये दोनों रेसलिंग फैंस के मनोरंजन को किस स्तर पर ले जाते हैं।