इस हफ्ते रॉ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, एक्सट्रीम रूल्स की तैयारियां इससे बेहतर तरीके से अमल में नहीं लाई जा सकती थीं। 3 घंटे का शो कब ख़त्म हो गया पता ही नहीं चला, क्योंकि इसने शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को खुद से बांधे रखा।चूंकि यह पॉल हेमन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद पहली रॉ थी, इसलिए इसका दिलचस्प होना तो तय था। पॉल फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। खैर, अभी तक के साप्ताहिक शोज़ को देखकर तो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी कई मायनों में धमाकेदार होने वाला है।हम ऐसी कुछ रहस्यमयी चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो WWE ने इस सप्ताह के रॉ एपिसोड में बताने की कोशिश की लेकिन काफी लोग उन्हें मिस कर गए।# ब्रे वायट के इन-रिंग रिटर्न को लंबा खींचने की कोशिश की जा रही हैOne appearance by mercy the buzzard Is all I need... this is fine... but it’s interesting how it’s miz yet again.... 🤔🤔🤔🤔🤔 #braywyatt #FireFlyFunHouse pic.twitter.com/M1NR46Bzcq— 🖤☠️TheKingCamBlackman☠️🖤 (@KingCamBlackman) July 2, 2019लगातार दूसरे सप्ताह रॉ में मिज की एंट्री के दौरान फायरफ़्लाई फनहाउस के कैरेक्टर को देखा गया। पिछले सप्ताह फैंस को 'एबी द विच' और इस एपिसोड में 'मर्सी द बज़ार्ड' के दर्शन हुए हैं। चाहे WWE इस तरह ब्रे वायट के इन-रिंग रिटर्न को लंबा खींच रही है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि इसका नतीजा अच्छा ही निकलने वाला है।अभी भी संभावनाएं हैं कि पूर्व WWE चैंपियन की वापसी को 2-3 सप्ताह और लंबा खींचा जा सकता है। दूसरी ओर एक्सट्रीम रूल्स की तैयारियां चरम पर हैं। अभी कई अन्य दिलचस्प मुक़ाबले इस मैच कार्ड में जुड़ने बाकी हैं। अगर वायट की एक्सट्रीम रूल्स में वापसी होती है तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं