5 चीज़ें जो WWE Extreme Rules 2019 में इशारों-इशारों में बताई गई
अब डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी इतिहास के पन्नो के दर्ज हो गया। यह शो काफी ज्यादा अच्छा था, पीपीवी की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई थी। अंत भी चौंकाने वाला था लेकिन WWE की प्लानिंग में कोई भी कमी दिखाई नहीं दी।
अब एरिक बिशफ और पॉल हेमन के कंधों पर समरस्लैम को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी होगी और उन्हें कुछ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना होगा। WWE ने एक्सट्रीम रूल्स में कई सारी अच्छी चीज़ें की, AEW को पछाड़ने की कोशिश की और मेरे अनुसार वह सफल भी हो गए।
WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के द्वारा आने वाले शोज़ के लिए कई सारी चीज़ों की जानकारी दी, लेकिन फैंस समझ नहीं पाए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के द्वारा इशारों-इशारों के बताई।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर रिकॉर्ड तीसरी बार बने WWE यूनिवर्सल चैंपियन
#5 एजे स्टाइल्स और रिकोशे की फ़्यूड अभी खत्म नहीं हुई है
स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में रिकोशे के चैंपियनशिप के साथ फोटोशूट के दौरान एजे स्टाइल्स ने इंटरफेयर किया था। इसके बाद लग रहा था कि अब इनकी फ़्यूड एक्सट्रीम रूल्स तक चलने वाली है। रॉ के एपिसोड में कई सारे अच्छे मैच देने के बाद स्टाइल्स ने गुड ब्रदर्स के साथ मिलकर हील टर्न लिया था।
लग रहा था कि इनकी फ़्यूड एक्सट्रीम रूल्स में समाप्त हो जाएगी, लेकिन आज एजे स्टाइल्स की जीत से साफ हो गया है कि WWE समरस्लैम के लिए दोनों के बीच बड़ा मैच प्लान कर रही है। अब हमें समरस्लैम में US चैंपियनशिप के लिए रीमैच जरूर देखने को मिलेगा।
WWE ने अभी समर के सबसे बड़े शो के लिए दोनों के मैच को बुक नहीं किया है, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में ही कंपनी ने इशारों-इशारों में अपने प्लान्स बता दिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं