ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। UFC से लेकर WWE तक अपने करियर में वो वर्ल्ड चैंपियन बने, जो दर्शाता है कि वो कितने शानदार एथलीट हैं।
हालांकि साल 2017 के बाद से अधिकांश समय पर या तो वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं या चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं। फिर भी ऐसे कई मौके रहे हैं जब लैसनर को परिस्थितियों के मुताबिक हार मिलनी चाहिए थी फिर भी जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से बाहर निकाला गया
WWE रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत
रेसलमेनिया 30 में जब लैसनर ने अंडरटेकर (Undertaker) की रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत किया तो अगले ही पल वो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार बन गए थे।
शॉन माइकल्स और जिम रॉस ने साथ में एक शो किया था जिसमें दोनों ने कहा था कि द बीस्ट के हाथों अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत नहीं होना चाहिए था। इस शो में ये बात भी सामने आई कि खुद लैसनर भी अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत नहीं करना चाहते थे।
डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ- रेसलमेनिया 32
WWE ने पहले रेसलमेनिया 32 के लिए लैसनर vs ब्रे वायट (Bray Wyatt) मैच का प्लान तैयार किया था लेकिन इवेंट से कुछ महीने पहले उनके प्लांस में बदलाव कर दिया गया, जिससे लैसनर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए।
इसके बजाय रेसलमेनिया में उनका सामना स्ट्रीट फाइट में डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) से हुआ। उस समय एम्ब्रोज़ को जिस तरह का पुश मिल रहा था, उसे ध्यान में रखकर लैसनर को हार मिलनी चाहिए थी। द बीस्ट UFC 200 में वापसी के प्लान बना रहे थे और इस मैच में नहीं जीतना चाहते थे, इसके बावजूद इस मैच में उन्हें जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के 5 बड़े विरोधी