WWE के 5 मैच जिनमें ब्रॉक लैसनर को हार मिलनी चाहिए थी

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। UFC से लेकर WWE तक अपने करियर में वो वर्ल्ड चैंपियन बने, जो दर्शाता है कि वो कितने शानदार एथलीट हैं।

Ad

हालांकि साल 2017 के बाद से अधिकांश समय पर या तो वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं या चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं। फिर भी ऐसे कई मौके रहे हैं जब लैसनर को परिस्थितियों के मुताबिक हार मिलनी चाहिए थी फिर भी जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से बाहर निकाला गया

WWE रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत

ब्रॉक लैसनर ने तोड़ी अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक
ब्रॉक लैसनर ने तोड़ी अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक

रेसलमेनिया 30 में जब लैसनर ने अंडरटेकर (Undertaker) की रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत किया तो अगले ही पल वो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार बन गए थे।

Ad

शॉन माइकल्स और जिम रॉस ने साथ में एक शो किया था जिसमें दोनों ने कहा था कि द बीस्ट के हाथों अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत नहीं होना चाहिए था। इस शो में ये बात भी सामने आई कि खुद लैसनर भी अंडरटेकर की स्ट्रीक का अंत नहीं करना चाहते थे।

डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ- रेसलमेनिया 32

लैसनर vs एम्ब्रोज़
लैसनर vs एम्ब्रोज़

WWE ने पहले रेसलमेनिया 32 के लिए लैसनर vs ब्रे वायट (Bray Wyatt) मैच का प्लान तैयार किया था लेकिन इवेंट से कुछ महीने पहले उनके प्लांस में बदलाव कर दिया गया, जिससे लैसनर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए।

Ad

इसके बजाय रेसलमेनिया में उनका सामना स्ट्रीट फाइट में डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) से हुआ। उस समय एम्ब्रोज़ को जिस तरह का पुश मिल रहा था, उसे ध्यान में रखकर लैसनर को हार मिलनी चाहिए थी। द बीस्ट UFC 200 में वापसी के प्लान बना रहे थे और इस मैच में नहीं जीतना चाहते थे, इसके बावजूद इस मैच में उन्हें जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के 5 बड़े विरोधी

WWE रेसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ

ब्रॉक vs रोमन
ब्रॉक vs रोमन

WWE रेसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच अच्छा मैच लड़ा गया लेकिन क्राउड द्वारा उसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया था। लैसनर रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और 1 साल बहुत लंबा समय होता है इसलिए फैंस भी रोमन को उस मैच में जीतते देखना चाहते थे।

Ad

इसके बावजूद द बीस्ट को इस मैच में क्लीन तरीके से जीत हासिल हुई। लैसनर की जीत या हार यहाँ मायने नहीं रखती थी क्योंकि विंस मैकमैहन उनके द्वारा सीएम पंक के 434 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: WWE में अंडरटेकर के 5 सबसे यादगार पल

ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉक vs ब्रॉन
ब्रॉक vs ब्रॉन

रोमन रेंस द्वारा ल्यूकीमिया के कारण यूनिवर्सल टाइटल छोड़ने से पहले WWE ने क्राउन ज्वेल के लिए लैसनर, रोमन और स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया था। दुर्भाग्यवश किंग कॉर्बिन के अटैक के कारण स्ट्रोमैन को उस मैच में जीत नहीं मिल पाई।

Ad

उस समय स्ट्रोमैन के जीतने के लिए परिस्थितियां बिल्कुल अनुकूल थीं, फिर भी WWE ने उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनने दिया था।

WWE स्मैकडाउन में वापसी पर कोफी के खिलाफ जीत

Ad

अक्टूबर में FOX नेटवर्क पर हुए WWE स्मैकडाउन डेब्यू में लैसनर ने 15 साल बाद ब्लू ब्रांड में वापसी की थी। जहाँ उन्होंने चंद सेकेंडों में WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को हरा दिया था। साल 2019 पूरी तरह कोफी के ही नाम रहा, फिर भी इस तरह की हार से प्रो रेसलिंग फैंस काफी नाराज दिखाई पड़े।

कोफी के 2019 के सफर को देखते हुए उन्हें किसी भी हालत में 10 सेकेंड के भीतर हार नहीं मिलनी चाहिए थी। अधिकतर फैंस का मानना था कि कोफी को और भी अधिक समय तक चैंपियन बनाए रखना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पिछले एक साल से कोई मुकाबला नहीं लड़ा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications