WWE द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी रेसलिंग टीवी शो और पीपीवी में फैंस का अहम योगदान होता है क्योंकि फैंस की वजह से ही कंपनी का कोई शो बेहतरीन हो पाता है। WWE की क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार किए जाने वाले अच्छे मैच और अच्छी स्टोरीलाइन की वजह से एरिना में मौजूद फैंस की कंपनी के शो में दिलचस्पी बनी रहती है।
वर्तमान समय में WWE हो या फिर AEW दोनों ही रेसलिंग कंपनी के लिए टीवी रेटिंग बहुत मायने रखती है क्योंकि टीवी रेटिंग की मदद से ही इन बड़ी रेसलिंग कंपनी को यह पता चल पाता है कि इनका शो अच्छा था या नहीं। इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से WWE अपने सभी टीवी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है और इन सेंटर में लाइव ऑडियंस न होने से टीवी पर रेसलिंग शो देखने वाले फैंस इन लाइव ऑडियंस को मिस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा समय तक WWE Money In The Bank ब्रीफकेस को अपने पास रखा
इस आर्टिकल में हम टीवी शो में होने वाले उन 5 बड़े मैच या सैगमेंट के बारें में बात करेंगे जिन्हें एरिना में मौजूद फैंस ने संभाला।
5 WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 33 के बाद रोमन का रॉ टीवी शो में प्रोमो
रेसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी प्रो रेसलिंग को चौंकाते हुए रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। इस मैच में मिली जीत के बाद रोमन ने रेसलमेनिया 33 के बाद आयोजित हुए रॉ के पहले एपिसोड में एक प्रोमो कट किया था और इस प्रोमो के दौरान एरिना में मौजूद सभी फैंस ने रोमन को बहुत ज्यादा बू किया था क्योंकि फैंस के अनुसार कंपनी इस पूर्व WWE चैंपियन को बहुत ज्यादा पुश दे रही है।
#4 WWE के दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन और शेमस के बीच मैच
रेसलमेनिया 29 में द शील्ड बनाम बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए द शील्ड ने जीत हासिल की थी। बिग शो ने इस मैच में मिली हार के बाद रैंडी ऑर्टन और शेमस पर अटैक कर दिया था।
रेसलमेनिया 29 में मिली हार के बाद कंपनी द्वारा आयोजित हुए पहले रॉ के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन बनाम शेमस के बीच मैच देखने को मिला था और इस दौरान एरिना में मौजूद सभी रेसलिंग फैंस ने इन दोनों रेसलर्स को बहुत बू किया था क्योंकि वह यह मैच नहीं देखना चाहते थे।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से समोआ जो WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं
3 WWE के फेस जॉन सीना बनाम रॉब वैन डैम के बीच हुए मैच के दौरान
WWE के पूर्व सुपरस्टार रॉब वैन डैम ने रेसलमेनिया 22 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता था और इसके बाद इन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को 2006 में आयोजित ECW के वन नाइट स्टैंड शो के मेन इवेंट में जॉन सीना(John Cena) के खिलाफ कैश इन किया था। जॉन सीना बनाम रॉब वैन डैम के बीच हुए इस मेन इवेंट मैच के दौरान फैंस ने जॉन सीना को बहुत ज्यादा बू किया था।
ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो WWE ने कोरोना वायरस के दौरान बेहतर की
2 जॉन सीना और पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के बीच हुए सैगमेंट के दौरान
2014 में सभी रेसलिंग फैंस डेनियल ब्रयान को WWE चैंपियन के रूप में देखना चाहते थे और उन्हें टीवी शो में होने वाले हर मैच में फैंस का बहुत ज्यादा सपोर्ट मिल रहा था। इस दौरान कंपनी ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप सेरेमनी सैगेमेंट का आयोजन किया था। इस सैगमेंट के दौरान कंपनी के बहुत से पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रेसलर्स रिंग में मौजूद थे और इस सैगमेंट के दौरान फैंस डेनियल को बहुत ज्यादा सपोर्ट किया था।
ये भी पढ़ें: 9 मौके जब विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर WWE रिकॉर्ड को खत्म करने का प्रयास किया
1 WWE द्वारा आयोजित 2014 का रॉयल रंबल मैच
रॉयल रंबल पीपीवी 2014 में डेनियल ब्रयान(Daniel Bryan) और ब्रे वायट के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। इस मैच में डेनियल ब्रयान को हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद सभी फैंस मेन इवेंट मैच रॉयल रंबल मैच में डेनियल ब्रयान की एंट्री की इंतजार करने लगे लेकिन डेनियल इस मैच का हिस्सा नहीं थे।
WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल मैच के सबसे अंतिम नंबर 30 पर रे मिस्टरियो ने एंट्री की थी और उन्हें फैंस का कुछ ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला था। इस मैच को बतिस्ता ने जीत लिया था लेकिन फैंस उन्हें बू करना शुरु कर दिया था क्योंकि सभी फैंस डेनियल को यह मैच जीतते हुए देखना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर अभी बेली और साशा बैंक्स के बीच लड़ाई शुरू नहीं हुई है