Royal Rumble पिछले कई सालों से WWE द्वारा आयोजित साल का पहला पीपीवी होता आया है। Royal Rumble मैच का विजेता अक्सर वही सुपरस्टार बनता है जिसे बहुत बड़ा पुश मिलने वाला होता है।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन(Stone Cold Steve Austin) और रे मिस्टीरियो(Rey Mysterio) से लेकर ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) मल्टी-मैन मैच के कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर चुके हैं। कुछ ने Royal Rumble मैच में 1 घंटे से भी ज्यादा समय बिताने की उपलब्धि भी अपने नाम की है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े रिकॉर्ड जो Royal Rumble 2021 में टूट सकते हैं
अगर बात की जाए भारतीय सुपरस्टार्स की, तो इस इवेंट में उनका इतिहास कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। द ग्रेट खली(The Great Khali) और जिंदर महल(Jinder Mahal) वो भारतीय सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार 30-मैन मैच में भाग लिया है।
इस आर्टिकल में हम द ग्रेट खली के Royal Rumble के सफर को ध्यान में रखते हुए ऐसे 5 मौकों के बारे में बताएंगे जब वो 2 मिनट तक भी रिंग में नहीं टिक पाए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए
WWE Royal Rumble 2008
साल 2007 में मिले बहुत बड़े पुश और जबरदस्त विनिंग स्ट्रीक के दौर से निकलने के बाद उन्होंने 2008 में प्रवेश किया। नया साल आते-आते उन्हे मिलने वाला पुश कमजोर पड़ने लगा था।
2007 में अपना Royal Rumble डेब्यू कर उन्होंने केवल 3 मिनट के अंदर 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। लेकिन एक ही साल में उनके लिए परिस्थितियां काफी हद तक बदल चुकी थीं।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble मैचों में हुई 5 चीजें जो आपको चौंका सकती हैं
अपने दूसरे Royal Rumble मैच यानी 2008 में उन्होंने नंबर-4 पर एंट्री ली और अभी रिंग में आए उन्हें 1 मिनट 9 सेकेंड का आमय बीता था, तभी अंडरटेकर ने उन्हें उठाकर रिंग से बाहर कर दिया। सबसे खराब बात तो ये रही कि खली उस मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।