5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स को गिरफ्तार किया गया

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

असल जिंदगी में गिरफ़्तार होना बुरा होता है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) में किसी सुपरस्टार की गिरफ़्तारी स्टोरीलाइंस को बेहद दिलचस्प बना सकती है। कुछ ऐसा ही हाल ही में WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के साथ देखने को मिला था, जिन्हें इलायस को कार से टक्कर मारने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया था।

Ad

ये पहला मौका नहीं है जब WWE में ऑन-स्क्रीन किसी सुपरस्टार को गिरफ़्तार किया गया हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौके से आपको अवगत कराने वाले हैं जब WWE टीवी पर रेसलर्स को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।

ये भी पढ़ें: 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की

साल 2005 में जॉन सीना की हुई थी गिरफ़्तारी

youtube-cover
Ad

एडी गुरेरो, अंडरटेकर और बुकर टी समेत कई अन्य बड़े WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के बाद जॉन सीना ने जेबीएल को चुनौती दी। जेबीएल, द कैबिनेट के साथ मिलकर जॉन को खूब तंग कर रहे थे।

इसका बदला लेने के लिए सीना ने जेबीएल की लिमोजीन कार पर अंग्रेजी के अक्षरों में 'JBL Sucks' लिख दिया था। इसी कारण उनकी गिरफ़्तारी हुई, हालांकि रेसलमेनिया 21 में जॉन ने जेबीएल को हराकर ना केवल WWE चैंपियनशिप जीती बल्कि अपना बदला भी पूरा किया।

गोल्डबर्ग

youtube-cover
Ad

WCW की बात करें या WWE की, गोल्डबर्ग हमेशा से ही कंपनियों के लिए एक बड़े फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। उनकी गिरफ़्तारी की घटना नो वे आउट 2004 पीपीवी में घटित हुई, जहां गोल्डबर्ग एक फैन के तौर पर क्राउड के बीच मौजूद थे।

उस समय रॉ सुपरस्टार होने के चलते उन्हें स्मैकडाउन में आने तक कि अनुमति नहीं थी लेकिन उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया था और इसी अटैक के चलते उनकी गिरफ़्तारी हुई।

ये भी पढ़ें: WWE की 3 टैग टीम जिन्हें जल्द अलग हो जाना चाहिए

स्टीव ऑस्टिन, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन पर अटैक के कारण गिरफ़्तार

youtube-cover
Ad

एक समय था जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हमेशा अथॉरिटी के खिलाफ खड़े हुए नजर आया करते थे। कुछ दिक्कतों की वजह से पुलिसकर्मी ऑस्टिन को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन विंस मैकमैहन ने पुलिसकर्मियों से आग्रह कर उन्हें गिरफ़्तार होने से बचा लिया था।

इसके बावजूद ऑस्टिन ने कुछ मिनट बाद विंस को एक जोरदार स्टनर लगाया और अगले ही पल उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। इस पूरे सैगमेंट को फैंस से गज़ब का रिस्पांस मिला था।

ये भी पढ़ें: WWE में 5 चौंकाने वाली चीजें जो जून के महीने में हो सकती हैं

फैन्डैंगो और कैटरीना

youtube-cover
Ad

फैन्डैंगो और कैटरीना, डेरिक बेटमैन और केट्लिन के साथ फ्यूड का हिस्सा थे। WWE NXT Redemption के एक एपिसोड में फैन्डैंगो और कैटरीना ने मैट स्ट्राइकर को क्लोरोफ़ॉर्म से बेहोश कर दिया था, जिससे वो कमेंट्री डेस्क पर मौजूद विलियम रीगल के पास जा सकें।

इस दौरान मैट स्ट्राइकर को किडनैप भी कर लिया गया था और इसी के आरोप में विलियम रीगल ने फैन्डैंगो और कैटरीना को गिरफ़्तार करने के आदेश दिए थे। हालांकि बाद में पता चला कि स्ट्राइकर को कर्ट हॉकिंस और टायलर रेक्स ने किडनैप किया था।

WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ द स्टूग्स भी गिरफ़्तार

youtube-cover
Ad

WWE में एक ऐसा भी मौका आया जब खुद कंपनी के चेयरमैन अपनी गिरफ़्तारी को भी नहीं रोक पाए थे। साल 1998 के एक रॉ एपिसोड में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपनी शानदार कम्यूनिकेशन स्किल्स का प्रयोग कर विंस को ये स्वीकारने पर मजबूर कर दिया था कि उन्होंने ऑस्टिन पर हमला करवाया था।

ये भी पढ़ें: भविष्य में WWE दिग्गज ऐज के लिए 5 बड़े विरोधी

इस दौरान द स्टूग्स भी रिंग में मौजूद थे और विंस को गिरफ़्तार होता देख उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों पर अटैक कर दिया था। इसी कारण अपने बॉस के साथ-साथ उन्हें भी गिरफ़्तार किया गया था।

जिस तरह ऑस्टिन ने विंस और उनके साथियों को अपनी बातों में फंसाकर गिरफ़्तार करवाया था उस मोमेंट को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। WWE फैंस के लिए वो मोमेंट आज भी WWE के क्लासिक मोमेंट्स में गिना जाता है।

ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश के ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले मैच में दखल दे सकते हैं ये 3 सुपरस्टार्स

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications