असल जिंदगी में गिरफ़्तार होना बुरा होता है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) में किसी सुपरस्टार की गिरफ़्तारी स्टोरीलाइंस को बेहद दिलचस्प बना सकती है। कुछ ऐसा ही हाल ही में WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के साथ देखने को मिला था, जिन्हें इलायस को कार से टक्कर मारने के कारण गिरफ़्तार कर लिया गया था।
ये पहला मौका नहीं है जब WWE में ऑन-स्क्रीन किसी सुपरस्टार को गिरफ़्तार किया गया हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौके से आपको अवगत कराने वाले हैं जब WWE टीवी पर रेसलर्स को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।
ये भी पढ़ें: 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की
साल 2005 में जॉन सीना की हुई थी गिरफ़्तारी
एडी गुरेरो, अंडरटेकर और बुकर टी समेत कई अन्य बड़े WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के बाद जॉन सीना ने जेबीएल को चुनौती दी। जेबीएल, द कैबिनेट के साथ मिलकर जॉन को खूब तंग कर रहे थे।
इसका बदला लेने के लिए सीना ने जेबीएल की लिमोजीन कार पर अंग्रेजी के अक्षरों में 'JBL Sucks' लिख दिया था। इसी कारण उनकी गिरफ़्तारी हुई, हालांकि रेसलमेनिया 21 में जॉन ने जेबीएल को हराकर ना केवल WWE चैंपियनशिप जीती बल्कि अपना बदला भी पूरा किया।
गोल्डबर्ग
WCW की बात करें या WWE की, गोल्डबर्ग हमेशा से ही कंपनियों के लिए एक बड़े फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। उनकी गिरफ़्तारी की घटना नो वे आउट 2004 पीपीवी में घटित हुई, जहां गोल्डबर्ग एक फैन के तौर पर क्राउड के बीच मौजूद थे।
उस समय रॉ सुपरस्टार होने के चलते उन्हें स्मैकडाउन में आने तक कि अनुमति नहीं थी लेकिन उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया था और इसी अटैक के चलते उनकी गिरफ़्तारी हुई।
ये भी पढ़ें: WWE की 3 टैग टीम जिन्हें जल्द अलग हो जाना चाहिए