WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग को खेल की तरह देखा जाता है लेकिन ये सारी चीज़ें स्क्रिप्ट के अनुसार होती है। सुपरस्टार्स अच्छा प्रदर्शन करके फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं।इस दौरान एक बढ़िया मैच देकर प्रोफेशनल रेसलर्स एक-दूसरे को बढ़िया दिखाते हैं। प्रोफेशनल रेसलिंग जरूर असली नहीं है लेकिन सुपरस्टार्स को यहां भी काफी जोखिम उठाना पड़ता है। WWE अपने मुकाबलों को रोचक बनाने के लिए जबरदस्त स्टोरीलाइन बुक करता है और इसमें सुपरस्टार्स को एक-दूसरे का बड़ा दुश्मन दिखाया जाता है। असल में ऐसा कुछ नहीं रहता है और वो किसी भी स्टार से नफरत नहीं करते। DEAN AMBROSE (JON MOXLEY) VS BROCK LESNAR from WrestleMania 32 should have been a chaotic war. They should’ve told the story of this rabid lunatic who takes everything from Brock and will not stay down nor quit. Would’ve been magic pic.twitter.com/3Shxdjcr05— Keegan Dimitrijevic 🇨🇦 (@KeeganSpectator) August 10, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखाइसके बावजूद कई ऐसे मौके आते हैं, जब सुपरस्टार्स के बीच असल जीवन में मतभेद हो जाते हैं।कई बार बैकस्टेज सारी चीज़ें सुलझ जाती है, वहीं कुछ मौकों पर सुपरस्टार्स की असल दुश्मनी रिंग तक आ जाती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 मौकों के बारे में जहां सुपरस्टार्स ने जानबूझकर विरोधी पर बुरी तरह हमला किया। 3- एल्बर्टो डेल रियो vs सिंकारा: WWE Raw 2013Sin Cara vs. Alberto Del Rio: Raw, August 19, 2013 - http://t.co/NjtNLYSXkM #wwe #tna pic.twitter.com/5KiS7ESFVl— Daily Wrestling News (@DailyWWENews) August 20, 2013एल्बर्टो डेल रियो और सिंकारा के बीच पहले ही काफी सारे मतभेद थे और इसके बावजूद 2013 में Raw के एक एपिसोड में दोनों का सामना हुआ। मैच की शुरुआत में रियो ने सिंकारा पर हमला किया और इस दौरान मास्क वाला ये स्टार चोटिल हो गया। इस वजह से मैच को रेफरी ने रोका। ये चीज़ स्क्रिप्ट में नहीं थी।इस वजह से रियो, सिंकारा के बर्ताव से खुश नहीं थे। इसके चलते रियो ने गुस्से में आकर उन्हें रिंग में भेज और जानबूझकर किक्स से हमला किया। बाद में ये चीज़ बैकस्टेज भी आगे बढ़ी लेकिन दोनों के मतभेद सुलझ गए। अभी दोनों ही WWE छोड़ चुके हैं और शायद ही फिर वो रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे।ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है