WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के मैच कार्ड में में हर चैंपियनशिप मैच को शामिल किया है लेकिन 24/7 टाइटल अभी भी इससे बाहर है। आर ट्रुथ मौजूदा WWE 24/7 चैंपियन हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं कि 2019 में ये नया टाइटल फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।
क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में 24/7 चैंपियनशिप को एक नई शुरुआत दी जा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तारीक आपके सामने रखने वाले हैं जिनसे 24/7 टाइटल को आगामी पीपीवी से जोड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन मैच के 5 संभावित अंत
अलग-अलग ब्रांड के सुपरस्टार्स के बीच हो सकता है WWE 24/7 चैंपियनशिप मैच
आर ट्रुथ उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके कारण अभी भी 24/7 टाइटल फैंस के लिए दिलचस्प बना हुआ है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉ, स्मैकडाउन, 205 लाइव, NXT और NXT UK के सुपरस्टार्स के बीच मल्टी-मैन चैंपियनशिप मैच होना कोई गलत फैसला तो नहीं है।
वैसे भी अभी तक 24/7 टाइटल का इस्तेमाल रॉ के 3 घंटे के एपिसोड को किसी तरह पूरा किया जा सके, इसलिए किया जाता रहा है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक बड़े मैच के बाद चैंपियनशिप बेल्ट को अलग-अलग ब्रांड्स में भी ले जाया जा सकेगा और फैंस को भी आर ट्रुथ से अलग कोई चैंपियन देखने को मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 को धमाकेदार बना सकती हैं
द हर्ट बिजनेस को एक और टाइटल मिल सकता है
जुलाई में शेल्टन बेंजामिन 100वें WWE 24/7 चैंपियन बने थे, वो द हर्ट बिजनेस की मदद से आर ट्रुथ को हराने मैं सफल रहे थे। क्लैश ऑफ चैंपियंस में वो एक बार फिर ट्रुथ को चकमा देकर चैंपियन बन सकते हैं।
वहीं चैंपियन बनने के बाद उन्हें अगले रॉ एपिसोड में रेट्रीब्यूशन का अटैक भी झेलना पड़ सकता है। क्योंकि इन दिनों इन फैक्शंस की दुश्मनी चरम पर है। इससे द हर्ट बिजनेस के पास 2 चैंपियन हो जाएंगे जिससे उनकी रॉ में अहमियत और भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में वापसी कर सकते हैं