एक समय हुआ करता था जब WWE में एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर इतना दिलचस्प नहीं हुआ करता था जितना आज बन चुका है। द फीन्ड का उनपर गहरा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है और फैंस हर हफ्ते स्मैकडाउन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं कि आखिर ब्लिस आगे क्या करने वाली हैं।हाल ही में उन्होंने अपनी ही दोस्त निकी क्रॉस पर सिस्टर एबीगेल लगाते हुए उन्हें धोखा दे दिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में ऐसे 5 तरीके आपके सामने रखने वाले हैं जिनसे एलेक्सा को द फीन्ड की तरह बनाया जा सकता है।ये भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैंWWE में एलेक्सा ब्लिस मास्क पहनकर एंट्री ले सकती हैं“Everything’s a dream when you’re alone” -Swamp thing pic.twitter.com/2CvWFCeIsh— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 9, 2020एलेक्सा ब्लिस खूबसूरत हैं और उनके चेहरे पर मास्क लगाना शायद एक अच्छा फैसला साबित ना हो। लेकिन जब स्टोरीलाइन की मांग के मुताबिक आगे बढ़ना हो तो उन्हें मास्क पहनने में कोई हर्ज़ नहीं होना चाहिए।ऐसा भी जरूरी नहीं कि उन्हें WWE में द फीन्ड जैसा डरावना मास्क ही दिया जाए। एक ऐसा मास्क जो उनके कैरेक्टर से मेल खाए, वो पूर्व विमेंस चैंपियन को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है।ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए 7 सुपरस्टार्स जो अभी फ्री एजेंट हैं और वो कहां जा सकते हैंहर्ट/हील ग्लव्स पहनना शुरू कर देंWas finally able to order these Alexa Bliss gloves since they were out of stock. Now just waiting for them to arrive! 👏 pic.twitter.com/OsZeQNHWOI— ~Angie~ (@DAmbroseAsylum_) June 24, 2017आपको ये भी बताते चलें कि द फीन्ड के हर्ट/हील ग्लव्स की मर्चेंडाइज़ वैल्यू काफी ज्यादा है। फैंस द्वारा उन्हें खरीदना दर्शाता है कि WWE में फीन्ड के कैरेक्टर को कितनी सफलता मिली है।अगर एलेक्सा ब्लिस भी इसी तरह के ग्लव्स पहनना शुरू कर दें तो इससे स्टोरीलाइन को फैंस के लिए दिलचस्प बनाने में आसानी होगी और साथ ही WWE की थोड़ी कमाई भी बढ़ जाएगी।मौजूदा परिस्थितियां यही दर्शा रही हैं कि एलेक्सा ब्लिस द फीन्ड की कठपुतली बन चुकी हैं और ग्लव्स पहनकर रिंग में आने से वो भी फीन्ड की ही भांति अपने प्रतिद्वंदियों को गहरी चोट पहुंचा सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक ही चैंपियनशिप को एक बार जीता