हाल ही में फिन बैलर अपने करियर में कुल दूसरी बार WWE NXT चैंपियन बने हैं। ऐसा कई अन्य सुपरस्टार्स पहले भी कर चुके हैं इसलिए थोड़े समय बाद ही हमें 3 बार का NXT चैंपियन देखने को मिल सकता है।WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने एक ही टाइटल को कई बार जीता हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने अपने करियर में एक ही टाइटल को 3 बार जीता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैंकोफी किंग्सटन 3 बार के WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे हैं View this post on Instagram NEEEEWWWW!!! SHHHHIIIIIRRTTT!!! 😵😵😵😵😵😵 • Could be my favorite ever... Live that tie dye life & get yours NOW! • https://shop.wwe.com/the-new-day-pancake-unicorn-tie-dye-t-shirt/2423CC1F1A.html?dwvar_2423CC1F1A_color=No%20Color • #newday #tshirt #tiedye #tiedyeshirt #pancakes #unicorn #wwe #smackdown #fox A post shared by Kofi (@thetruekofi) on Nov 15, 2019 at 5:02pm PSTकोफी किंग्सटन अपने लंबे WWE करियर में ढेरों चैंपियनशिप बेल्ट्स को अपने नाम कर चुके हैं। जून 2009 में MVP को हराकर किंग्सटन पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे और अपने 126 दिनों के चैंपियनशिप सफर के दौरान उन्होंने हैल इन ए सैल और एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में भी अपने टाइटल को डिफेंड किया था।एक्सट्रीम रूल्स 2011 में शेमस को हराकर दूसरी बार यूएस टाइटल जीता और करीब डेढ़ महीने तक चैंपियन बने रहे। इसके बाद तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए एक बार फिर उन्हें 2 साल इंतज़ार करना पड़ा। अप्रैल 2013 के एक रॉ एपिसोड में वो सिजेरो को हराकर तीसरी और आखिरी बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रैंडी ऑर्टन के संबंध अच्छे नहीं हैंजॉन मॉरिसन 3 बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैंJohn Morrison Prepares For His WWE In-Ring Return😭😭🔥 pic.twitter.com/nq6u83KS56— WolFD🏴‍☠️ (@WolfDb12) December 15, 20192019 में जॉन मॉरिसन ने करीब 9 साल बाद WWE में वापसी की है और वो भी अपने करियर में ढेरों टाइटल्स जीत चुके हैं। वेंजेंस 2006 में शेल्टन बेंजामिन और कार्लिटो को ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में हराकर मॉरिसन पहली बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।जैफ हार्डी के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद उसी साल नवंबर में मॉरिसन ने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता। वहीं तीसरी और अंतिम बार सितंबर 2009 के स्मैकडाउन में उन्होंने ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच ने पुश दिया और 3 जिन्हें नहीं दिया