डब्लू डब्लू ई (WWE) में ऐसा कई बार देखा गया है जब महिला रेसलर्स और पुरुष रेसलर्स के बीच प्यार पर आधारित स्टोरीलाइन रची गई हो। लेकिन WWE में ऐसी भी मौके रहे हैं जब ये स्टोरीलाइंस ही असली प्यार में तब्दील हो गई थीं।जब-जब लाइव WWE क्राउड के सामने प्यार का इज़हार हुआ है फैंस से उन सैगमेंट्स को शानदार रिस्पांस मिलता आया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने प्यार का इज़हार किया था।ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये गंजे WWE सुपरस्टार्सWWE रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने टेस्ट को प्रपोज कियास्टैफनी और टेस्टएक समय था जब स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon), टेस्ट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहीं थी। इसी स्टोरीलाइन के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं।रॉ के एक एपिसोड में उन्होंने माइक अपने हाथ में लिया और बिना समय गंवाए टेस्ट से अपने प्यार का इज़हार कर दिया था। रॉ में इनका वेडिंग सैगमेंट भी होना था लेकिन इस दौरान ट्रिपल एच (Triple H) ने दखल देकर कहा था कि वो स्टैफनी से पहले ही शादी कर चुके हैं।पेज ने अल्बर्टो डेल रियो को प्रपोज कियाBREAKING: Alberto Del Rio just accepted Paige's marriage proposal! Read more: https://t.co/fF935MaJoe #wwe pic.twitter.com/9twqXwMTrF— WrestlingNewsSource.Com (@WNSource) October 17, 2016साल 2016 में अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) और पेज एक-दूसरे से रियल लाइफ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहे थे। प्योर्टो रिको में आयोजित हुए एक वर्ल्ड रेसलिंग काउंसिल (WWC) के एक शो में पेज ने रिंग में खड़े होकर डेल रियो से अपने प्यार का इज़हार किया था।डेल रियो ने खुद कहा था कि, "जैसे ही मैं पीछे मुड़ा पेज अपने घुटनों पर बैठी हुईं थी। मैंने उस प्रपोजल को स्वीकार भी किया क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे।"ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स