5 WWE महिला सुपरस्टार्स जिन्होंने हजारों फैंस के सामने अपने प्यार का इज़हार किया

WWE में ऑन-स्क्रीन प्यार का इज़हार
WWE में ऑन-स्क्रीन प्यार का इज़हार

डब्लू डब्लू ई (WWE) में ऐसा कई बार देखा गया है जब महिला रेसलर्स और पुरुष रेसलर्स के बीच प्यार पर आधारित स्टोरीलाइन रची गई हो। लेकिन WWE में ऐसी भी मौके रहे हैं जब ये स्टोरीलाइंस ही असली प्यार में तब्दील हो गई थीं।

Ad

जब-जब लाइव WWE क्राउड के सामने प्यार का इज़हार हुआ है फैंस से उन सैगमेंट्स को शानदार रिस्पांस मिलता आया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने प्यार का इज़हार किया था।

ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये गंजे WWE सुपरस्टार्स

WWE रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने टेस्ट को प्रपोज किया

स्टैफनी और टेस्ट
स्टैफनी और टेस्ट

एक समय था जब स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie Mcmahon), टेस्ट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहीं थी। इसी स्टोरीलाइन के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं।

Ad

रॉ के एक एपिसोड में उन्होंने माइक अपने हाथ में लिया और बिना समय गंवाए टेस्ट से अपने प्यार का इज़हार कर दिया था। रॉ में इनका वेडिंग सैगमेंट भी होना था लेकिन इस दौरान ट्रिपल एच (Triple H) ने दखल देकर कहा था कि वो स्टैफनी से पहले ही शादी कर चुके हैं।

पेज ने अल्बर्टो डेल रियो को प्रपोज किया

Ad

साल 2016 में अल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) और पेज एक-दूसरे से रियल लाइफ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहे थे। प्योर्टो रिको में आयोजित हुए एक वर्ल्ड रेसलिंग काउंसिल (WWC) के एक शो में पेज ने रिंग में खड़े होकर डेल रियो से अपने प्यार का इज़हार किया था।

डेल रियो ने खुद कहा था कि, "जैसे ही मैं पीछे मुड़ा पेज अपने घुटनों पर बैठी हुईं थी। मैंने उस प्रपोजल को स्वीकार भी किया क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे।"

ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स

WWE में एजे ली द्वारा सीएम पंक को शादी का प्रपोजल

एजे ली और सीएम पंक
एजे ली और सीएम पंक

साल 2012 में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के साथ लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन ने एजे ली के WWE करियर को एक नई राह दिखाई थी। रेसलमेनिया 28 के कुछ हफ्तों बाद एक रॉ एपिसोड में ली ने हजारों दर्शकों के सामने पंक को प्रपोज किया था।

Ad

पंक ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था और गुस्से में ली ने पंक को थप्पड़ भी मारा। हालांकि वो सैगमेंट एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था लेकिन साल 2014 में पंक और ली ने रियल लाइफ में एक-दूसरे से शादी कर ली थी।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो जॉन सीना को WWE से रिटायर कर सकते हैं

लिलियन गार्सिया ने विस्केरा को प्रपोज किया

विस्केरा और लिलियन गार्सिया
विस्केरा और लिलियन गार्सिया

रेसलमेनिया 21 तुरंत बाद विस्केरा और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच रोमांटिक स्टोरीलाइन शुरू हुई थी। ट्रिश ने विस्केरा से कहा कि अगर वो केन को हरा पाते हैं तो ही वो उनके साथ रहेंगी अथवा नहीं। बैकलैश 2005 में विस्केरा के खिलाफ केन को जीत मिली और ट्रिश भी उन्हें छोड़कर चली गईं थी।

Ad

उसके बाद विस्केरा और WWE रिंग एनाउंसर लिलियन गार्सिया के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं थी। वेंजेंस 2005 में गार्सिया ने अपने प्यार का इज़हार किया, जिसे गॉडफादर के दखल के बाद विस्केरा ने ठुकरा दिया था।

WWE रॉ एपिसोड में समर रे ने रुसेव को प्रपोज किया

youtube-cover
Ad

साल 2015 में लाना और डॉल्फ जिगलर के बीच WWE स्टोरीलाइन के मुताबिक नजदीकियां बढ़ने लगीं थी। इसके चलते रुसेव ने समर रे के साथ टीम बनाई जिसका इस्तेमाल आगे चलकर समरस्लैम में जिगलर और रुसेव के बीच मैच बुक करने के लिए किया गया था।

एक रॉ एपिसोड में समर रे ने अपने घुटनों पर बैठकर रुसेव को शादी का प्रपोजल दिया था। हालांकि रुसेव ने पहले तो प्रपोजल को स्वीकार कर लिया लेकिन बाद में कहा कि जब तक वो चैंपियन नहीं बन जाते तब तक समर रे के साथ शादी नहीं करेंगे। बाद में पता चला कि उस समय रुसेव और लाना की रियल लाइफ में पहले ही सगाई हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें: 3 ऑन-स्क्रीन WWE शादियाँ जो असली थी और 3 जो नकली थी

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications