5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WrestleMania 36 के पहले Raw के अंतिम एपिसोड में हो सकती है

अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स
अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स

रेसलमेनिया 36 अब काफी करीब है और उसके पहले रॉ और स्मैकडाउन का एक एपिसोड ही बाकी है। रॉ का एपिसोड करीब है और रेसलमेनिया में हाइप बनाने के लिए WWE को रॉ के एपिसोड को बढ़िया जरूर बनाना होगा। भले ही रॉ का एपिसोड ज्यादा अच्छा ना रहे लेकिन WWE को हाइप जरूर बनाना चाहिए।

Ad

रेसलमेनिया 36 में रॉ ब्रांड के ओर से कई सारे बड़े मैच देखने को मिलेंगे। ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच होगा, इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर का WWE टाइटल के लिए आमना-सामना होगा। एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर भी मैच लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैच

WWE को इन बड़े मैचों के पहले रॉ में कुछ सरप्राइज और शॉकर्स देने चाहिए। इससे रेसलमेनिया के लिए फैंस के उत्साह और बढ़ जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रेसलमेनिया 36 के पहले रॉ के अंतिम एपिसोड में हो सकती है।

#5 द अंडरटेकर रेसलमेनिया 36 के मैच के लिए अपने गिमिक के बारे में जानकारी दें

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर ने अपने डैडमैन गिमिक के साथ काफी सफलता हासिल की है और वे अपने करियर के ज्यादातर हिस्सों में इसी कैरेक्टर में रहे हैं। एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में आने के दौरान इस हील स्टार ने 'असली अंडरटेकर' के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई थी।

इसके अलावा द अंडरटेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान एक अलग गिमिक में आए थे। इससे फैंस के मन में सवाल उठ गए थे कि टेकर कौन-से गिमिक में नजर आएंगे। द अंडरटेकर रेसलमेनिया में अपने मैच से पहले रॉ में अपने किसी एक गिमिक में आने की घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये चौंकाने वाली चीज़ होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 बड़े मैच के पहले ऐज और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना हो

Ad

ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच फैंस मैच देखना चाहेंगे। इसके अलावा दोनों के बीच ड्रीम मैच टीज़ भी हो चुका है। ये बात तो तय है कि रेसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ ऐज को जीत मिलेगी।

ऐसे में इस रेटेड-आर स्टार को रेसलमेनिया के बाद भी एक लंबी दुश्मनी की जरूरत होगी। WWE रॉ में सैथ रॉलिंस से उनका आमना-सामना कराकर एक शानदार मैच के संकेत दे सकता है।

ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगे

#3 एकम को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिले

Ad

AoP ने कुछ समय पहले ही वापसी की थी और एक बार फिर ये टीम गायब होने वाली है क्योंकि टीम के अहम सदस्य रेजर सर्जरी कराने वाले हैं। इस वजह से AoP का टीवी से दूर होना लगभग तय है।

अगर WWE एकम के साइज को देखते हुए उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में आगे बढ़ाता है तो ये एक सरप्राइज होगा। इससे भारतीय मूल के स्टार को फैंस जानने लगेंगे और एकम अपने टैलेंट के दम पर शानदार काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-5 बड़े सुपरस्टार्स जो फ्यूचर में रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में लड़ सकते हैं

#2 शायना अपने दोस्तों का मिलवाएं

Ad

शायना बैज़लर NXT में ज्यादा समय अपनी साथी मरीना शफीयर और जैस्मिन ड्यूक के साथ नजर आयी हैं। इन दोनों साथियों की वजह से शायना ने कई बड़े मैच जीते हैं। बैज़लर ने मेन रोस्टर पर अकेले डेब्यू किया था।

वे अब रेसलमेनिया में बड़े टाइटल मैच से पहले अपनी साथियों को मेन रोस्टर पर बुला सकती है। इससे वे और भी ज्यादा ताकतवर हील स्टार बन जाएगी और NXT न देखने वाले फैंस भी उनके ग्रुप से पूरी तरह परिचित हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है

#1 बॉबी लैश्ले एक बड़ा चैलेंज दें

youtube-cover
Ad

बॉबी लैश्ले का WWE रन अबतक ठीक रहा है। वे कभी भी टॉप स्टोरीलाइन में नहीं आए हैं और WWE उनके पुश की शुरुआत रेसलमेनिया के ठीक पहले कर सकता है। फैंस बॉबी लैश्ले जैसे बड़े स्टार को हमेशा ही टॉप पर देखना चाहते थे।

अगर रॉ के एपिसोड में बॉबी लैश्ले रेसलमेनिया में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता को भविष्य के लिए चैलेंज करते हैं तो ये एक सरप्राइज होगा। ऐसे में ब्रॉक और लैश्ले का मैच संभव हो जाएगा और अगर ड्रू और लैश्ले का मैच होगा तो भी भविष्य में फैंस निराश नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE के पूर्व चैंपियंस के विवादित सैगमेंट को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications