रेसलमेनिया 36 अब काफी करीब है और उसके पहले रॉ और स्मैकडाउन का एक एपिसोड ही बाकी है। रॉ का एपिसोड करीब है और रेसलमेनिया में हाइप बनाने के लिए WWE को रॉ के एपिसोड को बढ़िया जरूर बनाना होगा। भले ही रॉ का एपिसोड ज्यादा अच्छा ना रहे लेकिन WWE को हाइप जरूर बनाना चाहिए। रेसलमेनिया 36 में रॉ ब्रांड के ओर से कई सारे बड़े मैच देखने को मिलेंगे। ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच होगा, इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर का WWE टाइटल के लिए आमना-सामना होगा। एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर भी मैच लड़ेंगे। ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैचWWE को इन बड़े मैचों के पहले रॉ में कुछ सरप्राइज और शॉकर्स देने चाहिए। इससे रेसलमेनिया के लिए फैंस के उत्साह और बढ़ जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रेसलमेनिया 36 के पहले रॉ के अंतिम एपिसोड में हो सकती है। #5 द अंडरटेकर रेसलमेनिया 36 के मैच के लिए अपने गिमिक के बारे में जानकारी देंद अंडरटेकर ने अपने डैडमैन गिमिक के साथ काफी सफलता हासिल की है और वे अपने करियर के ज्यादातर हिस्सों में इसी कैरेक्टर में रहे हैं। एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में आने के दौरान इस हील स्टार ने 'असली अंडरटेकर' के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा द अंडरटेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान एक अलग गिमिक में आए थे। इससे फैंस के मन में सवाल उठ गए थे कि टेकर कौन-से गिमिक में नजर आएंगे। द अंडरटेकर रेसलमेनिया में अपने मैच से पहले रॉ में अपने किसी एक गिमिक में आने की घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये चौंकाने वाली चीज़ होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं