पेबैक पीपीवी का सफलतापूर्वक अंत हो गया और WWE ने उम्मीदों से अच्छा इवेंट दिया। WWE के पास हाइप बनाने के लिए कम समय था और इस वजह से लग रहा था कि शायद ही पेबैक खास बन पाएगा। खैर, WWE ने अच्छे मैच देकर फैंस को खुश कर दिया। पेबैक के बाद Raw के अगले एपिसोड के लिए हर कोई उत्साहित है।
WWE जरूर ही पेबैक की तरह ही Raw के एपिसोड को शानदार बनाना चाहेगा और अगले पीपीवी के लिए नई स्टोरीलाइन शुरू करेगा। इस हफ्ते Raw के लिए WWE ने कुछ बड़ी चीज़ों का एलान कर दिया है। रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। साथ ही कीथ ली बड़ी जीत के बाद Raw में नजर आ सकते हैं।
पेबैक में कुछ सरप्राइज देखने को मिले थे और इस वजह से पीपीवी खास बना था। अगर WWE कुछ सरप्राइज और शॉकिंग चीज़ें बुक करता है तो Raw का ये एपिसोड यादगार बन सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो Raw के एपिसोड में हो सकती है।
5- Raw में AoP की वापसी हो और मर्फी को ग्रुप से बाहर कर दिया जाएं
AoP काफी समय से दूर है और अब इस टीम का रिटर्न देखने को मिल सकता है। पहले आयी खबरों के अनुसार सितंबर में उनकी वापसी होने वाली थी।
इस वजह से उनका रिटर्न करीब है। WWE उन्हें पेबैक के बाद Raw के अगले एपिसोड में ही बुला सकता है। साथ ही सैथ रॉलिंस अपनी बड़ी हार के बाद गुस्से में आकर मर्फी को ग्रुप से निकाल सकते हैं। अगर ऐसा कुछ Raw में होता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।
ये भी पढ़ें:- पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को छोड़ा, रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर दी जोरदार प्रतिक्रिया?