जब भी कोई प्रो रेसलर WWE के साथ डील साइन करता है तो उसे कंपनी के बाहर परफ़ॉर्म करने की आजादी नहीं होती। फिर भी कुछ सुपरस्टार्स जो बाहर कंपनियों में परफ़ॉर्म करते हैं, उन्हें बड़े अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है।
पिछले कुछ सालों में काफी संख्या में WWE सुपरस्टार्स को अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड्स में परफ़ॉर्म करते देखा गया है। इस तरह की अनुमति तब ही मिलती है जब WWE अधिकारियों के अन्य कंपनियों के साथ संबंध अच्छे हों अथवा नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है
लेकिन कुछ ऐसे भी रेसलर्स होते हैं जो बिना किसी की अनुमति लिए भी WWE से बाहर परफ़ॉर्म करते नजर आ चुके हैं। आइए जानते हैं उन कुछ WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए भी बाहरी कंपनियों में परफ़ॉर्म किया है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अलग-अलग किरदारों में सफलता प्राप्त की
पूर्व WWE सुपरस्टार राइनो- Impact Wrestling
राइनो का नाम महान प्रो रेसलर्स में लिया जाता है, ECW में एंट्री लेने के बाद उन्होंने WWE में कदम रखा था। कुछ समय पहले उन्हें हीथ स्लेटर के टैग टीम पार्टनर के रूप में देखा गया और उस दौरान उन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती।
दुर्भाग्यवश कुछ समय बाद उन्हें अच्छी स्टोरीलाइंस मिलनी बंद हो चली थी, इसलिए उन्होंने WWE से बाहर मौके तलाशने शुरू किए। उनकी WWE के साथ डील जुलाई 2019 में समाप्त होनी थी लेकिन राइनो उससे पहले ही Impact Wrestling में परफ़ॉर्म करते हुए नजर आए थे।
पिछले साल Sporting News को दिए इंटरव्यू में राइनो ने स्वीकार किया कि Slammiversary के समय उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त नहीं हुआ था। इसके बावजूद कंपनी ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राइनो का कॉन्ट्रैक्ट वैसे भी समाप्त ही होने वाला था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ असल जिंदगी में अंडरटेकर के संबंध अछे नहीं हैं