WWE में चैंपियनशिप जीतना बड़े से बड़े सुपरस्टार का सपना होता है। युवा रेसलर्स का सपना होता है कि वो एक दिन दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में टाइटल जीतें। लेकिन इसके लिए उन्हें काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना होता है।
WWE में जगह बनाना ही किसी बड़ी उपलब्धि के समान होता है, इसलिए पहली बार चैंपियन बनना उन सुपरस्टार्स को अपनी जिंदगी भर याद रहता है। ऐसे भी कई मौके देखे गए हैं जब चोट के कारण WWE सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके पूर्व रेसलर्स के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में ही आपको बताने वाले हैं जिन्हें असल जिंदगी में चोट लगने के कारण चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी।
फिन बैलर- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
साल 2016 में फिन बैलर को बड़ा पुश मिल रहा था। यहां तक कि समरस्लैम के को-मेन इवेंट मैच में वो सैथ रॉलिंस को हराकर WWE इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी बने थे।
लेकिन दुर्भाग्यवश इसी मैच के दौरान बैलर को कंधे में गंभीर चोट आई और अगले ही रॉ एपिसोड में उन्हें यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ा था। ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि उसके बाद बैलर कभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब रोमन रेंस और ब्रे वायट ने WWE में एक-दूसरे का बुरा हाल किया
डेनियल ब्रायन- WWE चैंपियनशिप
2013-2014 के समय में डेनियल ब्रायन का WWE करियर चरम पर था और इसी दौरान उन्होंने रेसलमेनिया 30 को मेन इवेंट किया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। अभी उन्हें चैंपियन बने करीब 2 महीने ही हुए थे कि गर्दन की चोट उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं थी।
मेडिकल टीम द्वारा रिंग में ना उतरने की सलाह के कारण उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। खैर उनकी वापसी हुई और एक साल बाद रेसलमेनिया 31 में वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। इस बार भी कुछ वैसी ही स्थिति उत्पन्न हुई और उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा, अंततः गर्दन की चोट और गंभीर ना हो जाए, इसलिए 2016 में उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की थी।