कोई WWE सुपरस्टार तभी सफल हो पाता है जब फैंस को उनका हील (विलन) या बेबीफेस कैरेक्टर फैंस को पसंद आ रहा हो। ऐसे भी कई मौके आते हैं जब रेसलर्स नए किरदार में ढलने के लिए WWE से एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हैं।इस साल हमें काफी संख्या में हील और बेबीफेस टर्न देखने को मिल चुके हैं और इसका एक बड़ा कारण COVID-19 महामारी भी हो सकती है क्योंकि इस समय WWE को खुद में कई सारे बदलाव करने पड़े हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हें 2020 में विलन किरदार नहीं अपनाना चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम के 7 बड़े मैच जो होते-होते रह गएपूर्व WWE यूएस चैंपियन समोआ जोThe Kendo stick is surely safe in the hands of @SamoaJoe ... right?#WWERaw #SummerSlam @WWERollins @35_Dominik pic.twitter.com/7PjbtIaayA— WWE Universe (@WWEUniverse) August 11, 2020समोआ जो WWE में आने के बाद अधिकांश समय एक विलन सुपरस्टार के रूप में ही नजर आते रहे हैं। हालांकि इस साल कुछ समय के लिए उन्होंने बेबीफेस सुपरस्टार के तौर पर भी काम किया लेकिन फिलहाल चोट के कारण वो लंबे समय से बाहर हैं।हाल ही में उन्होंने सैथ रॉलिंस और डोमिनिक के सैगमेंट में शामिल होकर अपनी वापसी के संकेत दिए थे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो हील किरदार में काफी सफल रहे हैं लेकिन डोमिनिक को सपोर्ट करने के तुरंत बाद उनका हील टर्न शायद ही फैंस को पसंद आए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो समरस्लैम में कभी नहीं हारेबिग ई#SmackDown Superstar @WWEBigE told @SInow, “This run is about being authentic to myself and who I am. I still want to make people laugh and entertain them, and there is also this underlying determination. I’m excited to make the most of it.”https://t.co/HvDg7Fyo3h— WWE Public Relations (@WWEPR) August 7, 2020फिलहाल कोफी किंग्सटन बाहर हैं और ज़ेवियर वुड्स की वापसी के भी कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। इस समय को WWE ने बिग ई को सिंगल्स पुश देने के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है।ऐसा कई बार कहा जाता रहा है कि विंस मैकमैहन रोमन रेंस के बजाय बिग ई को WWE का गोल्डन बॉय बनाना चाहते थे। विंस को ये जरूर ध्यान रखना चाहिए कि जब तक सही समय ना आए तब तक द न्यू डे मेंबर को हील टर्न नहीं दिया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में उनके सफल होने की संभावनाएं बढ़ सकें।ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से द रॉक की WWE में वापसी जरूर होनी चाहिए