5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने की धमकी दी

ब्रॉक लैसनर और डॉल्फ जिगलर
ब्रॉक लैसनर और डॉल्फ जिगलर

आमतौर पर डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स या तो रिलीज़ होने पर या कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद कंपनी छोड़ते हैं। कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स भी रहे हैं जो कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए भी कंपनी में काम करने से इंकार कर दिया था।

वहीं कुछ ऐसे रेसलर्स भी रहे हैं जिन्होंने अलग-अलग कारणों से WWE अधिकारियों को कंपनी छोड़ने की धमकी दी थी लेकिन अंत में उन्होंने अपने फैसले को बदलकर WWE के साथ बने रहने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स

मार्क हेनरी ने WWE छोड़ने की धमकी दी

youtube-cover

जून 2011 के एक स्मैकडाउन एपिसोड के बाद मार्क हेनरी (Mark Henry) सोच रहे थे कि सिंकारा के साथ उनका डार्क मैच होने वाला है। असल में मैच होना ही नहीं था क्योंकि ये WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की हेनरी के साथ की गई एक शरारत का हिस्सा था।

Broken Skull Sessions पॉडकास्ट में हेनरी ने कहा था कि, "मैं बैकस्टेज विंस को ढूंढ रहा था लेकिन वो पहले ही वहाँ से गायब हो चुके थे। उन्होंने विंस को फोन लगाया और कहा कि मैं ऐसा मजाक सहन नहीं कर सकता इसलिए अब कंपनी में काम करने का इच्छुक नहीं हूँ। विंस ने हेनरी को समझाया और कहा कि वो केवल एक शरारत थी।"

डॉल्फ जिगलर की धमकी

youtube-cover

WWE समरस्लैम 2019 में गोल्डबर्ग (Goldberg) के खिलाफ मैच से कुछ समय पहले डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) से कहा गया था कि उन्हें गोल्डबर्ग द्वारा केवल एक स्पीयर के बाद ही उस मैच में हार मिलने वाली है।

talkSport को दिए इंटरव्यू में जिगलर ने कहा था कि, "मैंने कंपनी छोड़ने की धमकी भी दी और मेरे बस में जो था वो सब करने का प्रयास किया क्योंकि मैं इस तरह कुछ ही सेकेंडों में नहीं हारना चाहता था।"

ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्स

पैट मैकेफी ने दी WWE छोड़ने की धमकी

youtube-cover

पॉडकास्टिंग की दुनिया में पैट मैकेफी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। मैकेफी WWE रेसलमेनिया 35 में चार्ली करुसो के साथ शॉर्ट्स पहने नजर आए थे। रेसलमेनिया के कुछ दिन बाद ही उन्होंने बताया कि उनकी माइकल कोल से किस बात पर बहस हुई थी।

उन्हें शॉर्ट्स पहनने के लिए मना किया गया था इसलिए बैकस्टेज माइकल बहुत जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। माइकल के इस रवैये के कारण मैकेफी ने अपना सामान उठाया और डिजिटल टीम के एक सदस्य से कहा कि वो कंपनी छोड़कर जा रहे हैं और माइकल कोल के मन में जो आए वो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हुए

अल्बर्टो डेल रियो

youtube-cover

अल्बर्टो डेल रियो को अगस्त 2014 में WWE के एक कर्मचारी के साथ झड़प के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले यानी 2012 में कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजमेंट टीम के साथ उनके संबंध बिगड़ते जा रहे थे इसलिए उन्होंने कंपनी छोड़ने की धमकी दी थी। वहीं अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्होंने ऐसा किया था।

ब्रॉक लैसनर WWE मेन रोस्टर में काम करना चाहते थे

youtube-cover

बात है WWE के डेवलपमेंट ब्रांड रहे OVW के दिनों की। WWE Ruthless Aggression शो में पॉल हेमन ने कहा था कि अगर WWE ब्रॉक लैसनर को ज्यादा लंबे समय तक डेवलपमेंट ब्रांड OVW का हिस्सा बनाए रखती तो जरूर द बीस्ट कंपनी छोड़ चुके होते।

पॉल ने कहा था कि, "लैसनर डेवलपमेंट लेवल पर काम नहीं करना चाहते थे और लैसनर जानते थे कि वो कंपनी के लिए बड़े मुनाफे का सौदा साबित हो सकते हैं। इसके बावजूद उन्हें इंतज़ार करवाया जा रहा था। इसलिए लैसनर ने धमकी के लहजे में कहा था कि अगर उन्हें मेन रोस्टर में नहीं लाया गया तो वो कंपनी छोड़ देंगे।"

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शायद कभी हील टर्न नहीं लेंगे

Quick Links