इस हफ्ते हुई WWE रॉ में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि वह प्रेग्नेंट हैं और वो कुछ वक्त का ब्रेक लेंगी। इसके बाद उन्होंने टाइटल छोड़ दिया और मनी इन द बैंक विजेता असुका को बेल्ट सौंप दी हैं। WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच इस दौरान काफी भावुक लगी।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएWWE ने उन्हें विमेंस डिवीजन का टॉप स्टार बनाए रखा था। इस वजह से उन्होंने 1 साल से भी ज्यादा समय तक रॉ विमेंस टाइटल को अपने पास रखा। लेकिन अब जब वह WWE से ब्रेक ले चुकी हैं तो ऐसे में कंपनी को फेस की कमी जरूर खलेगी।हालांकि रोस्टर में अभी भी कई सुपरस्टार्स हैं ऐसे हैं जो रॉ में बैकी लिंच की जगह ले सकते हैं और फेस की कमी को पूरा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच की जगह रॉ में फेस बन सकते हैं।#5 एलिस्टर ब्लैकpic.twitter.com/RvMFT1VFBD— Devil's Blood (@WWEAleister) March 9, 2020एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) अभी भी रॉ में नए हैं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और क्षमता देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह रॉ के नए फेस बन सकते हैं और बैकी लिंच को रिप्लेस कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियापूर्व NXT चैंपियनशिप भले ही मेन रोस्टर में टाइटल से दूर हैं लेकिन जिस तरह से कंपनी उन्हें आगे बढ़ा रही है उससे एक बात तो तय है कि हमें भविष्य में ब्लैक एक बड़े सुपरस्टार्स के रूप में नज़र आएंगे।ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है