ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पिछले कई सालों से डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े और मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। वो WWE में लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ रिंग साझा कर चुके हैं और ऐसा कहा जाता है कि लैसनर पूरे रोस्टर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार भी हैं।
लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें अपना दुश्मन तो कोई कभी नहीं बनाना चाहेगा। लेकिन कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके द बीस्ट के साथ संबंध ठीक नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत कम उम्र में रिटायर हो गए
डीन एम्ब्रोज़ अब WWE छोड़ चुके हैं
रेसलमेनिया 32 में ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ (Jon Moxley) के बीच हुए नो-होल्ड्स बार्ड मैच के बारे में एम्ब्रोज़ ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पॉडकास्ट पर कहा था कि उनके काफी सारे आयडियाज़ को लैसनर और WWE ने मिलकर कैंसिल कर दिया था।
यहाँ तक कि उन्होंने सवाल भी उठाया कि लैसनर उस मैच का हिस्सा तक नहीं बनना चाहते थे। एम्ब्रोज़ ने PWTorch को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा था कि लैसनर मैच से कुछ समय पहले ही बिल्डिंग में दाखिल हुए थे और ना ही उनके साथ मैच के प्लांस के बारे में कोई बात की थी।
नेविल
नेविल को साल 2018 में WWE से रिलीज़ कर दिया गया था और अब AEW में उन्हें पैक के नाम से जाना जाता है। उन्हें अपनी बातों को बेबाकी से सबके सामने रखने के लिए जाना जाता रहा है।
रिलीज़ के कुछ महीने बाद इंस्टाग्राम पर एक Q&A सेशन में उनसे पूछा गया था कि क्या वो लैसनर को हरा सकते हैं, तो इसका जवाब उन्होंने हाँ में दिया था। साथ ही उन्होंने लैसनर को आलसी भी बताया था, जो दर्शाता है कि उन्हें द बीस्ट असल जिंदगी में बिल्कुल भी पसंद नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की
WWE रेसलमेनिया 34 में शेन मैकमैहन और लैसनर आमने-सामने आए
WWE रेसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बाद जैसे ही ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज वापस आए तो वो काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और वो सीधे विंस मैकमैहन के ऑफिस में गए। The Wrestling Observer की रिपोर्ट के अनुसार शेन मैकमैहन अपने पिता को अपमानित होता देख लैसनर से लड़ने को तैयार हो गए थे।
हालांकि दोनों के बीच झड़प नहीं हुई लेकिन शब्दों का आदान-प्रदान जरूर हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार विंस ने आखिरी मोमेंट पर मैच का परिणाम बदलने की कोशिश की थी इसी कारण ब्रॉक इतने गुस्से में दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 24 साल की उम्र से पहले शादी की
क्रिस जैरिको
समरस्लैम 2016 में रैंडी ऑर्टन की चोट के चलते लैसनर को TKO से विजेता घोषित कर दिया गया था। जैरिको इस परिणाम से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने बैकस्टेज कई अधिकारियों से पूछा कि क्या मैच का परिणाम इसी तरह निकलकर आना था लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।
जैरिको, लैसनर को कंफ्रंट करने जा पहुँचे और इनके बीच झड़प तब तक चली जब तक ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने बीच बचाव नहीं किया।
मैट रिडल WWE में चाहते थे ब्रॉक लैसनर के साथ मैच
मैट रिडल कई बार WWE में ब्रॉक लैसनर से मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यहाँ तक कि रिडल ने ये इच्छा भी जाहिर की थी कि वो लैसनर को रिटायर करने वाले सुपरस्टार बनना चाहते हैं। हालांकि रॉयल रंबल 2020 में इनका आमना-सामना हो सकता था लेकिन इससे पहले मैट की एंट्री हुई, उससे पहले ही लैसनर एलिमिनेट हो चुके थे।
लेकिन बैकस्टेज जरूर इनका आमना-सामना हुआ था। इसी बीच द बीस्ट ने कहा था कि कुछ भी हो जाए वो मैट के साथ कभी रिंग में कोई मैच लड़ना नहीं चाहते। यहाँ तक कि मैट रिडल के स्मैकडाउन में आने की वजह भी यही रही जिससे रॉ में उनका सामना लैसनर से ना हो सके।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रह चुके हैं