5 WWE रेसलर्स जिन्हें बॉबी लैश्ले के साथ एक कहानी का हिस्सा होना चाहिए

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले रॉ और रेसलमेनिया दोनों में अपना मैच हार गए थे और उसके बाद वो जिस तरह से निराश नजर आ रहे थे उससे ये साबित होता है कि उन्हें एक बदलाव की जरूरत है। इस बदलाव में उनकी मदद कर सकता है कोई ऐसा रेसलर जिससे उन्होंने लड़ाई ना की हो या जिससे लड़ने में उन्हें फायदा हो। इन दोनों ही स्थितियों में वो एक ऐसे रेसलर बन जाएंगे जो कुछ अच्छी कहानियों का हिस्सा होंगे या जिसमें उनके करियर और किरदार दोनों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजें जो अप्रैल के महीने में हो सकती हैं

इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन 5 रेसलर्स पर जिनसे लड़कर बॉबी को फायदा होगा।

#5 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर-बॉबी लैश्ले
ब्रॉक लैसनर-बॉबी लैश्ले

बॉबी पहले भी ब्रॉक से लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। वो ब्रॉक से टाइटल के साथ या उसके बिना भी लड़ने को तैयार हैं। अब ये कंपनी को देखना है कि वो क्या करती है और कैसे क्योंकि इन दोनों के बीच एक मैच फैंस की भी पहली पसंद है। वो भी इन्हें आपस में लड़ते हुए देखना चाहते हैं पर क्या उनकी ये इच्छा पूरी होगी या नहीं ये देखना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 एलिस्टर ब्लैक

बॉबी लैश्ले - एलिस्टर ब्लैक
बॉबी लैश्ले - एलिस्टर ब्लैक

इन दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच हुआ था लेकिन ये मैच कुछ खास अच्छा या बिल्डअप के साथ नहीं हुआ था। ये जरूरी है कि इस समय कंपनी इन दोनों को एक सही दिशा दे जिससे इनके दिशाहीन करियर वापस पटरी पर आ जाएं। ऐसा करने के लिए इनका आमने सामने होना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चैंपियनशिप जो इस समय स्कॉटलैंड के रेसलर्स के पास है

#3 केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

8 अक्टूबर 2018 को रॉ में बॉबी ने केविन पर अटैक किया था और तब से इन दोनों को लड़ने का मौका नहीं मिला है। अब जब बॉबी को एक अच्छे विरोधी की जरूरत है तो ये एक अच्छा विकल्प होंगे। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इनकी पुरानी लड़ाई खत्म हो गई है।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

1 जुलाई 2019 को जब पॉल हेमन रॉ के डायरेक्टर बने उसी दिन इन दोनों ने स्टेज को तोड़ दिया था और तबसे ये एक दूसरे से लड़ नहीं सके हैं। अगर रेसलमेनिया के बाद ड्राफ्ट होता है और ये स्मैकडाउन का हिस्सा बनते हैं तो यूनिवर्सल चैंपियन के साथ इनकी लड़ाई अच्छी होगी।

ये भी पढ़ें: 6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे

#1 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

नए यूनिवर्सल चैंपियन के अलावा अगर वो किसी और के साथ एक अच्छी लड़ाई लड़ सकते हैं तो वो हैं अब डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन ड्रू मैकइंटायर। इस लड़ाई से दोनों को फायदा होगा क्योंकि ड्रू के पास अच्छा विरोधी होगा और बॉबी के पास अच्छी कहानी जिससे फैंस का मनोरंजन होगा।