डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में दोनों ही रॉयल रंबल मैच काफी अच्छे रहे और मेंस रॉयल रंबल मैच में कई खास चीज देखने को मिलीं। अकेले ब्रॉक लैसनर ने कुल 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिन्हें इस मैच में खुद को साबित करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया।
वापसी करने वाले कई अनुभवी सुपरस्टार भी चंद सेकेंड्स के अंदर एलिमिनेट हो गए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो उम्मीद से कहीं जल्दी एलिमिनेट हो गए।
ये भी पढ़ें: रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण
# ब्रॉन स्ट्रोमैन
कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्रमशः 13 और 14 नंबर पर एंट्री ली थी। इस समय तक लैसनर 11 सुपरस्टार्स को पहले ही एलिमिनेट कर चुके थे लेकिन उन्हें ना तो ब्रॉक पर और ना ही कीथ ली पर अटैक करने का ज्यादा समय मिल पाया।
इन दोनों को लैसनर के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था लेकिन मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन द्वारा दोनों का एक साथ एलिमिनेट होना शायद ठीक फैसला नहीं था।
# जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन ने कुछ सप्ताह पहले ही WWE में वापसी की है और फैंस को उम्मीद थी कि रॉयल रंबल में उनसे काफी उम्मीदें थी। वापसी से पहले उन्होंने कई अन्य रेसलिंग ब्रांड्स में काम किया जहाँ उन्हें काफी सफलता प्राप्त हुई।
मॉरिसन ने नंबर-5 पर एंट्री ली लेकिन उनकी वापसी को धमाकेदार बनाने के बजाय उन्हें लैसनर के हाथों कुछ ही सेकेंड में एलिमिनेट होना पड़ा। WWE में वापसी के बाद ये मॉरिसन की किसी मैच में पहली हार रही।