WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए एक-एक कर बड़े मैच सामने आते जा रहे हैं। इस हफ्ते रॉ(Raw) के एपिसोड में भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार चीज देखने को मिली हैं। Raw में रेट्रीब्यूशन की एंट्री से लेकर जैफ हार्डी को इलायस द्वारा मिले चैलेंज और 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार मुकाबले जैसी चीजें देखने को मिलीं।
इसके अलावा Raw में फायरफ्लाइ फनहाउस में एलेक्सा ब्लिस की भी एंट्री देखने को मिली। असुका ने भी लाना को हराकर अपना WWE Raw विमेंस टाइटल डिफेंड कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Raw, अच्छी और बुरी बातें: WWE से हुई 2 बड़ी गलतियां
इसी शानदार शो में हुई चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 6 बड़ी बातों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
WWE ने Raw में रेट्रीब्यूशन के साथ की बड़ी गलती
Raw के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें ब्लिस ने फीन्ड की Raw में वापसी कराई। लेकिन इसी सैगमेंट में द रेट्रीब्यूशन ने दखल देकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन इससे पहले कोई झड़प होती, लाइट बंद हुई और उजाला वापस आने तक फीन्ड और ब्लिस गायब हो चुके थे।
ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स: 19 अक्टूबर 2020
इसी बीच द हर्ट बिजनेस की एंट्री हुई और उसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच लड़ा गया। जिसमें हर्ट बिजनेस ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। सबसे खराब बात ये रही कि टी-बार ने बॉबी लैश्ले के हर्ट लॉक के खिलाफ टैप आउट कर दिया था।
रेट्रीब्यूशन को इस तरह हार के लिए बुक करना संभव ही एक गलत फैसला है। एक तरफ उन्हें कंपनी के टॉप हील फैक्शंस में से एक के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है, वहीं उन्हें लगातार मैचों में हार का सामना भी करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 19 अक्टूबर 2020