6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन
ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए एक-एक कर बड़े मैच सामने आते जा रहे हैं। इस हफ्ते रॉ(Raw) के एपिसोड में भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार चीज देखने को मिली हैं। Raw में रेट्रीब्यूशन की एंट्री से लेकर जैफ हार्डी को इलायस द्वारा मिले चैलेंज और 2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार मुकाबले जैसी चीजें देखने को मिलीं।

Ad

इसके अलावा Raw में फायरफ्लाइ फनहाउस में एलेक्सा ब्लिस की भी एंट्री देखने को मिली। असुका ने भी लाना को हराकर अपना WWE Raw विमेंस टाइटल डिफेंड कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Raw, अच्छी और बुरी बातें: WWE से हुई 2 बड़ी गलतियां

इसी शानदार शो में हुई चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 6 बड़ी बातों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

WWE ने Raw में रेट्रीब्यूशन के साथ की बड़ी गलती

Ad

Raw के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें ब्लिस ने फीन्ड की Raw में वापसी कराई। लेकिन इसी सैगमेंट में द रेट्रीब्यूशन ने दखल देकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन इससे पहले कोई झड़प होती, लाइट बंद हुई और उजाला वापस आने तक फीन्ड और ब्लिस गायब हो चुके थे।

ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स: 19 अक्टूबर 2020

इसी बीच द हर्ट बिजनेस की एंट्री हुई और उसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच लड़ा गया। जिसमें हर्ट बिजनेस ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। सबसे खराब बात ये रही कि टी-बार ने बॉबी लैश्ले के हर्ट लॉक के खिलाफ टैप आउट कर दिया था।

Ad

रेट्रीब्यूशन को इस तरह हार के लिए बुक करना संभव ही एक गलत फैसला है। एक तरफ उन्हें कंपनी के टॉप हील फैक्शंस में से एक के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है, वहीं उन्हें लगातार मैचों में हार का सामना भी करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 19 अक्टूबर 2020

क्या Raw में एक धमाकेदार हैल इन ए सैल मैच के संकेत मिले?

Ad

Raw के मेन इवेंट सैगमेंट में रैंडी ऑर्टन का प्रोमो देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपनी हैल इन ए सैल पीपीवी की उपलब्धियों को गिनाया। मैकइंटायर केज को खोल उसमें अंदर चले गए थे और ऑर्टन को कंफ्रंट किया।

मैकइंटायर का इस तरह सैल के अंदर जाकर द वाइपर को कंफ्रंट करना दर्शाता है कि सैल के अंदर मैच का दोनों सुपरस्टार्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

एजे स्टाइल्स को नया बॉडीगार्ड मिला

Ad

एजे स्टाइल्स अब Raw में वापसी कर चुके हैं और उनके स्मैकडाउन छोड़ने का कारण उनके पॉल हेमन के साथ खराब संबंधों को बताया जा रहा है। खास बात ये रही कि Raw में स्टाइल्स को जॉर्डन ओमाबेहिन के रूप में एक नया बॉडीगार्ड मिल गया है।

उन्होंने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है। पहले उन्होंने रेफरी को स्टाइल्स को डिसक्वालिफ़ाई होने से बचाया और फिर द फिनोमेनल को मैट रिडल के खिलाफ जीत दिलाने में भी मदद की।

द न्यू डे का वर्चस्व कायम रहेगा

Ad

WWE ड्राफ्ट में वैसे तो द न्यू डे को अलग कर दिया गया है। कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स(Raw टैग टीम चैंपियंस) को Raw और बिग को स्मैकडाउन ने रिटेन किया है।

लेकिन WWE ने अब इस बात के पुख्ता संकेत दिए हैं कि कोफी और वुड्स Raw, वहीं बिग ई स्मैकडाउन में द न्यू डे के वर्चस्व को कायम रखने वाले हैं। ये इस बात के संकेत हैं कि WWE भी इस टीम को पूर्ण रूप से समाप्त करने के पक्ष में नहीं है।

क्या Raw में इलायस के बड़े पुश की शुरुआत हुई?

Ad

इलायस ने WWE में वापसी करते ही जैफ हार्डी को अपना निशाना बनाया था और अब इनके बीच हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए मैच की पुष्टि भी कर दी गई है। WWE ने Raw में इलायस को 2 गानों को परफ़ॉर्म करने के लिए बुक किया था।

लेकिन इस बीच जैफ हार्डी ने उनपर गिटार से अटैक कर दिया। संभव ही ये एक मनोरंजक मिड-कार्ड डिविजन की फ्यूड साबित होने वाली है और शायद इलायस के बड़े पुश की शुरुआत भी यहीं से हो रही है।

2 मॉन्स्टर सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन लंबी चल सकती है

Ad

Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली की एक और भिड़ंत देखने को मिली और इस बार भी दोनों का मैच विवादास्पद तरीके से समाप्त हुआ। मैच में स्ट्रोमैन ने ली पर लो-ब्लो लगाकर जीत दर्ज की थी। हालांकि मैच के समाप्त होने के बाद ली ने भी लो-ब्लो देकर अपना बदला पूरा किया।

इनके मैचों का इस तरह से समाप्त होना दर्शाता है कि दोनों मॉन्स्टर सुपरस्टार्स की दुश्मनी कई महीनों तक चलने वाली है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications