इस हफ्ते रॉ(Raw) में कई दिलचस्प और धमाकेदार चीजें देखने को मिलीं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन से लेकर ज़ेलिना वेगा को Raw में सफलता प्राप्त हुई। हालांकि WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजों को बेहतर ढंग से अमल में लाया जा सकता था फिर भी ये एक अच्छा शो साबित है।
इस आर्टिकल में हम उन 6 बड़ी चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 21 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
Raw में मिस्टीरियो फैमिली का सैगमेंट
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मिस्टीरियो फैमिली को हर हफ्ते WWE टीवी पर देखने से फैंस के मन में ऊब पैदा होने लगी है। सैथ रॉलिंस ने Raw के सैगमेंट में फेक DNA रिपोर्ट लेकर कहा था कि डॉमिनिक और अलाया, रे मिस्टीरियो के बच्चे नहीं हैं।
यहां तक कि उन्होंने पिछले हफ्ते अलाया द्वारा मर्फी की मदद के लिए आगे आने का जिक्र भी किया, जिससे अलाया नाराज हो गईं। यहां तक कि बैकस्टेज मर्फी को भी अलाया से माफी मांगते देखा गया।
इस पूरे सैगमेंट का असली अर्थ क्या है, ये समझ पाना अभी बहुत मुश्किल है लेकिन इससे एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा होता है कि आखिर WWE मिस्टीरियो फैमिली को इतना ऑन-स्क्रीन टाइम क्यों दे रही है।
ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 21 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंग
ज़ेलिना वेगा को पहला सिंगल्स टाइटल शॉट मिला
पिछले हफ्ते ज़ेलिना वेगा असुका को कंफ्रंट किया था और उन्हें Raw विमेंस टाइटल के लिए चुनौती के संकेत भी दिए। आखिरकार इस Raw के एपिसोड में वेगा ने मिकी जेम्स को हराकर क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।
यहां तक कि वेगा ने असुका vs पेटन रॉयस मैच में भी दखल दिया था। आपको बता दें कि विंस मैकमैहन ने हाल ही में ज़ेलिना वेगा की खूब तारीफ की थी, उसी का नतीजा है कि उन्हें इतना बड़ा पुश दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Clash of Champions से पहले रॉ एपिसोड पर भड़के फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रिया
क्या क्लैश ऑफ चैंपियंस से जुड़ेंगे 2 बड़े मुकाबले?
शेन मैकमैहन इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस शो में मेहमान बनकर बाहर आए, जहां उन्होंने डेबा काटो को भी बाहर बुलाया था। अभी ओवेंस और उनके मेहमानों के बीच बहस लड़ाई का रूप नहीं ले पाई थी, तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन भी बाहर आ गए।
दोनों के बीच Raw अंडरग्राउंड में मैच लड़ा गया जिसमें स्ट्रोमैन ने अनडिफेटेड रहे काटो के खिलाफ जीत हासिल की है। इस बीच एलिस्टर ब्लैक ने भी ओवेंस पर हमला कर दिया था। दोनों दुश्मनियां फैंस के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं इसलिए क्लैश ऑफ चैंपियंस में इन 2 बड़े मैचों को जरूर जोड़ा जाना चाहिए।
Raw टैग टीम टाइटल चैलेंजर्स और बड़ी टीम के टूटने की संभावना बढ़ी
एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा ने Raw में हम्बर्टो कारिलो-डॉमिनिक और रॉलिंस-मर्फी की टीम को हराकर WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है।
दूसरी ओर ये देखना भी दिलचस्प रहा कि रॉलिंस मैच में मर्फी को अकेला छोड़कर बैकस्टेज चले गए थे। अभी नहीं तो आने वाले कुछ हफ्तों में ऐसा जरूर देखने को मिलेगा जब मर्फी, रॉलिंस से तंग आकर उनपर अटैक करेंगे और अपना बदला पूरा करेंगे।
रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स की पहचान सामने आई
Raw की शुरुआत रेट्रीब्यूशन ने ही की थी जिनमें मिया यिम, डॉमिनिक डाइजाकोविच, डियो मेडिन और मर्सेडीज़ मार्टिनेज शामिल रहे। उन्होंने शानदार प्रोमो देते हुए द हर्ट बिजनेस पर निशाना साधा।
दोनों टीमों के तीन-तीन मेंबर्स के बीच मैच भी लड़ा गया जो बाद में ड्रू मैकइंटायर और Raw रोस्टर के दखल के कारण डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हुआ। ऐसा पहली बार देखा गया जब Raw लॉकर रूम रेट्रीब्यूशन के खिलाफ एकजुट नजर आया।
क्या ये ड्रू मैकइंटायर का चैंपियन के रूप में आखिरी Raw एपिसोड रहा?
इन दिनों कीथ ली की मौजूदगी Raw में बढ़ती ही जा रही है। उन्हें बड़े मैच मिल रहे हैं और उन्हें मुकाबलों में पिन होने से भी बचाया जा रहा है। वहीं WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में एंबुलेंस मैच की शर्त इस बात का संकेत है कि अगर मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप हारने वाले हैं तो भी उन्हें ताकतवर दिखाने की कोशिश की जाएगी।
अगर ऑर्टन नए चैंपियन बनते हैं तो ये बात भी लगभग तय हो जाएगी कि आने वाले समय में कीथ ली को चैंपियन बनने के अधिक से अधिक मौके दिए जाएंगे।