6 बड़ी चीज़ें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

सर्वाइवर सीरीज के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड देखने को मिला था। कंपनी ने कई सारी स्टोरीलाइन को आगे बढ़़ाया। इसके अलावा कई सारे बड़े मैच टीज़ हुए। खैर शो की बात करें तो रोमन रेंस का बॉबी रूड के साथ जबरदस्त मैच देखने को मिला।

इसके अलावा ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने ब्रायन को फिर मैच के लिए चैलेंज किया। हमें कई सारे बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने यहां से कई सारी फ़्यूड टीज़ की।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

WWE का अगला पीपीवी TLC रहने वाला है और इस वजह से कंपनी ने कई सारी स्टोरीलाइन बनाना शुरू कर दी है। ब्लू ब्रांड के शो के दौरान WWE ने कई सारी चीज़ों के संकेत दिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 बड़ी चीज़ों के बारे में जो WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में इशारों-इशारों में बताई।

#6 लेसी इवांस को बेबीफेस के रूप में बड़ा पुश मिलेगा

youtube-cover

स्मैकडाउन के दौरान साशा बैंक्स और बेली ने अपना प्रोमो सैगमेंट कट किया था। यहां उन्होंने विमेंस डिवीज़न के बारे में बात की, इस दौरान उन्होंने लेसी इवांस का भी मजाक बनाया।

शायद यह बात पूर्व NXT सुपरस्टार को पसंद नहीं आयी और उन्होंने रिंग में एंट्री की। वह एक बड़ी हील सुपरस्टार थी लेकिन आज उनका फेस टर्न हो गया। दरअसल बैंक्स और बेली से बहस के दौरान लेसी ने बैंक्स पर अपने फिनिशर से अटैक कर दिया।

यहां से WWE ने इशारों-इशारों में बताया है कि लेसी इवांस को बतौर फेस जबरदस्त पुश मिलने वाला है और वह जल्द ही विमेंस टाइटल मैच का हिस्सा बनेंगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#5 पुराने दुश्मनों की एक नई फैक्शन?

youtube-cover

स्मैकडाउन के एपिसोड की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई थी। इसके बाद बैरन कॉर्बिन वहां आए, उन्होंने बताया कि हमें बॉबी रूड और द बिग डॉग के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। मैच में द बिग डॉग की जीत हुई।

सर्वाइवर सीरीज के पहले लग रहा था कि बैरन कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर सिर्फ पीपीवी तक साथ दिखाई देने वाले हैं। तीनों पूर्व दुश्मनों का साथ आना थोड़ा अजीब था लेकिन हमें ऐसा देखने को मिला था।

क्लैश ऑफ चैंपियंस 2017 में तीनों सुपरस्टार्स का यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए आमना-सामना हुआ था, जहां ज़िगलर की जीत हुई थी। इस एपिसोड से WWE ने संकेत दे दिए हैं कि यह तीनों सुपरस्टार्स कुछ समय तक एक टीम में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- बेसन के लड्डू के फैन हुए पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स

#4 इलायस की वापसी और कैरेक्टर चेंज

youtube-cover

स्मैकडाउन में बैकस्टेज डाना ब्रूक और ड्रेक मेवरिक आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान हमें एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला जब पूर्व 24/7 चैंपियन इलायस की लंबे समय बाद वापसी हुई। वह अंतिम बार कुछ महीनों पहले दिखाई दिए थे जहां वह एक हील थे।

स्मैकडाउन के दौरान इलायस की वापसी से साफ हो गया कि वह फिर फेस बनने वाले हैं। वापसी के दौरान उनका बर्ताव एक बेबीफेस सुपरस्टार जैसा था। वह दूसरी बार बतौर फेस सुपरस्टार WWE में काम करने जा रहे हैं। वहां बैठी ऑडियंस को भी पूर्व चैंपियन की वापसी पसंद आई।

खैर WWE को अब उन्हें बहुत अच्छे से बुक करना चाहिए। WWE ने इशारों-इशारों में उनके कैैरेक्ट में बड़े चेंज को टीज़ कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो 2020 में सैथ रॉलिंस की जगह लेकर WWE के फेस बन सकते हैं

#3 शेमस ने पुराने लुक और अलग कैरेक्टर के साथ वापसी की है

youtube-cover

शेमस लंबे समय से चोट के चलते WWE के एक्शन से दूर थे। पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि शेमस जल्द ही वापसी कर सकते हैं लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि वह रॉ में जाएंगे या स्मैकडाउन में। WWE ने बता दिया कि शेमस की स्मैकडाउन में वापसी होने वाली है।

शेमस ने बैकस्टेज एक प्रोमो सैगमेंट कट किया। इस दौरान हमें उनका पुराना लुक देखने को मिला। 2015 में वापसी के बाद शेमस ने अपने लुक में बदलाव किया था जो फैंस को पसंद नहीं आया था। अब वह फिर 2011 वाले लुक में आ गए हैं।

खास बात तो यह है कि उनका कैरेक्टर थोड़ा अलग रहने वाला है। WWE ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने पुराने लुक में वापसी की है लेकिन गिमिक अलग रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- 11 बड़ी बातें जो सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज के दौरान बोली

#2 एलेक्सा ब्लिस का बेबीफेस बनना और लंबी स्टोरीलाइन को जारी रखना

youtube-cover

एलेक्सा ब्लिस ने कुछ महीनों बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी की। सोन्या को हराने के बाद निकी क्रॉस पर फायर एंड डिजायर द्वारा हमला हुआ था। अपनी साथी को बचाने के लिए ब्लिस ने एंट्री की, साथ ही मैंडी और सोन्या पर जबरदस्त अटैक किया।

लग रहा था कि ब्लिस हील टर्न लेंगी और बाद में क्रॉस पर अटैक करेंगी लेकिन हमें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। ब्लिस और क्रॉस लंबे समय से साथ है। यह बात तो साफ है कि आने वाले समय में हमें दोनों के बीच मैच देखने को मिलेगा।

WWE दोनों की स्टोरीलाइन को और लंबा खींच रहा है। यहां से कंपनी संकेत देना चाह रही है कि हमें किसी बड़े पीपीवी में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw, 25 नवंबर 2019, शो में हुई 3 सबसे बड़ी गलतियां

#1 डेनियल ब्रायन और WWE टाइटल मैच

youtube-cover

फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट ने डेनियल ब्रायन को फिर एक मैच के लिए चैलेंज किया था।यहां से WWE ने संकेत देते हुए बताया है कि यह स्टोरीलाइन लंबी चलने वाली है और हमें TLC में भी फीन्ड और डेनियल का मैच देखने को मिलेगा।

इसके अलावा हमने बैकस्टेज देखा कि हर बार की तरह द मिज़ अपने पूर्व दुश्मन डेनियल ब्रायन को समझा रहे थे। WWE ने संकेत दे दिए हैं कि यूनिवर्सल टाइटल फ़्यूड के बाद हमें ब्रायन और मिज़ की दुश्मनी देखने को मिलेगी। इसके अलावा WWE ने इशारों-इशारों में बताया कि डेनियल ब्रायन के कैरेक्टर में अभी और भी बदलाव होगा।

पहले लग रहा था कि 'यस मूवमेंट' को वापस लाने और उन्हें बेबीफेस बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब WWE बताना चाह रहा है कि हमें डेनियल के कैरेक्टर में और भी कई सारे चेंज देखने को मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों AoP ने केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया और सैथ रॉलिंस को छोड़ दिया

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now