इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखी गईं। Raw की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) vs टी-बार और मेस की टीम के बीच हैंडीकैप मैच से हुई थी। दोनों हील सुपरस्टार्स द्वारा हो रहे अटैक के बाद ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), स्ट्रोमैन के बचाव में बहार आए।टैग टीम मैच में टी-बार और मेस विजयी रहे, वहीं डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) और द न्यू डे ने मिलकर द मिज़ (The Miz), इलायस (Elias) और जैक्सन रायकर (Jaxson Ryker) की टीम को हराया। वहीं सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने शार्लेट के ऊपर से सस्पेंशन को हटा दिया है।ये भी पढ़ें: WWE Raw, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 अप्रैल 2021इसके अलावा रिडल (Riddle) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने टीम बनाकर जीत दर्ज की, वहीं मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को ड्रू मैकइंटायर पर बड़ी जीत के अलावा भी Raw में कई दिलचस्प सैगमेंट्स और प्रोमो देखे गए। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 6 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WrestleMania Backlash के WWE चैंपियनशिप मैच में 156 किलो का रेसलर मचाएगा तबाहीWWE Raw में R-K Bro का एंगलNeed to get @RandyOrton a matching scooter ASAP.He and @SuperKingOfBros will have a tag team match as #RKBro TONIGHT! #WWERaw pic.twitter.com/PHjTXLLx20— WWE (@WWE) April 27, 2021पिछले हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन ने रिडल के टीम बनाने के ऑफर को ठुकरा दिया था। इस बार सभी को चौंकाते हुए द वाइपर ने ना केवल द किंग ऑफ ब्रोज़ के साथ टीम बनाई बल्कि जीत भी दर्ज की। मैच जीतने के बाद ऑर्टन ने रिडल की तारीफ की और अब उनकी टीम को 'R-K Bro' नाम से जाना जाएगा।R-K-BRO OUTTA NOWHERE!#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/woxRMukDYf— WWE (@WWE) April 27, 2021अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले क्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्स एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने भी इसी तरह टीम बना ली थी। संभव है कि WWE उसी तरह की स्टोरीलाइन को दोहराने की कोशिश कर रही है और इस स्टोरीलाइन से सबसे अधिक फायदा रिडल को ही पहुंचने वाला है और भविष्य में ऑर्टन vs रिडल फ्यूड भी शुरू की जा सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 26 अप्रैल 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।