6 बड़े रेसलर्स जिन्होंने साल 2019 में WWE के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया

कैनी ओमेगा
कैनी ओमेगा

प्रो रेसलिंग में ऑल एलीट रेसलिंग के आने के बाद काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा इम्पैक्ट रेसलिंग ने भी बढ़िया काम किया है। ROH और NJPW के अलावा NWA ने अपना ऑनलाइन शो बनाया है जो US के मार्किट को टारगेट कर रहा है।

इस वजह से रेसलर्स के पास अपने भविष्य को चुनने के काफी ज्यादा विकल्प है। फिलहाल, WWE के अलावा रेसलिंग जगत में कोई भी बड़ा प्रमोशन नहीं है। डब्लू डब्लू ई (WWE) में किसी भी रेसलर के लिए आना एक बड़ी बात है।

इसके बावजूद भी कुछ रेसलर्स ने WWE का ऑफर ठुकरा दिया है। इसके कई सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं। कुछ सुपरस्टार्स ने तो इसी साल WWE के बारे ऑफर्स को ठुकराया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 6 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 2019 में WWE के ऑफर को ठुकराया।

#6 एली ड्रेक

एली ड्रेक
एली ड्रेक

एली ड्रेक इम्पैक्ट रेसलिंग के सबसे बढ़िया सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वह पिछले 10 सालों से उस कंपनी के साथ जुड़े हुए थे लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह NWA में चले गए।

'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ड्रेक ने बताया था कि पिछले 3 सालों से उन्हें WWE की ओर से बड़े ऑफर्स मिल रहे थे लेकिन उन्होंने इन कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया।

ड्रेक ने कहा कि इम्पैक्ट हर साल उनके पैसे बढ़ा रहा था और ज्यादा पैसे मिलने की वजह से वह WWE में नहीं जा रहे थे। ड्रेक ने यह भी बताया कि उन्होंने NWA में जाने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उन्हें एक अच्छा कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था।

उनके अनुसार, WWE सुपरस्टार्स फिलहाल सऊदी अरब में जाकर जाकर बड़ी रकम पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी

#5 जोई रायन

जोई रायन
जोई रायन

जोई रायन इंडिपेंडेंट रेसलिंग का सबसे बड़ा चेहरा है। वह अभी इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने इंडिपेंडेंट शोज़ में शायना बैज़लर, मिक फोली और केन शैमरॉक जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है।

एक इंटरव्यू में रायन ने बताया था कि उन्हें AEW और WWE की ओर से कुछ समय पहले ऑफर आया था और उन्होंने दोनों ऑफर्स को ठुकरा दिया। WWE ने उन्हें NXT में कोच बनने का बड़ा ऑफर दिया था लेकिन वह और रेसलिंग करना चाहते थे।

#4 बिया प्रिस्टली

बिया प्रिस्टली
बिया प्रिस्टली

बिया प्रिस्टली पिछले कुछ महीनों से AEW में दिखाई दे रही है। वह AEW के अलावा जापान में भी रेसलिंग करती है। बिया को जापान में रेसलिंग करना नहीं छोड़ना था क्योंकि वह रेसलिंग का ज्ञान लेना चाहती थी।

WWE ने उन्हें NXT UK ब्रांड में बतौर मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में काम करने का ऑफर दिया था। वह जापान में रेसलिंग करना चाहती थी, इस वजह से उन्होंने WWE का ऑफर ठुकरा दिया। AEW ने उन्हें जापान में भी काम करने की परमिशन दी है।

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी

#3 & #2 सैन्टाना और ओर्टिज़

सैन्टाना और ओर्टिज़
सैन्टाना और ओर्टिज़

इन दोनों सुपरस्टार्स ने कुछ समय पहले AEW में डेब्यू किया था और कम समय मे वह कंपनी का अहम हिस्सा बन गए हैं। एक इंटरव्यू में इस टीम ने बताया कि वह इतिहास का हिस्सा बनना चाहते थे।

वह बड़े समुंदर में छोटी-सी मछली बनकर नहीं रहना चाहते थे। AEW ने उन्हें पहले टेलीविजन शो के मेन इवेंट में डेब्यू करने का ऑफर दिया था और उन्हें यह चीज़ पसंद आई थी। उनका यह निर्णय सही साबित हो गया।

#1 कैनी ओमेगा

कैनी ओमेगा
कैनी ओमेगा

इस साल NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्हें WWE से काफी बड़ा ऑफर मिला था लेकिन वह AEW में शामिल हो गए। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर के साथ बात के दौरान कैनी ओमेगा ने WWE में न जाने का कारण बताया था।

उन्होंने कहा था कि WWE में उनके कई सारे ड्रीम मैच है लेकिन AEW के कॉन्ट्रैक्ट में कई सारी अच्छी चीज़ें थी। इस वजह से वह AEW के साथ गए। 2019 में वह सबसे बड़े सुपरस्टार थे जिन्होंने WWE के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स

Quick Links