WWE हो या रेसलिंग दोनों में ही लड़ाई के दौरान एक्शन के साथ साथ गलतियाँ होना लाजमी है। एक तरफ जहाँ आपको पावरफुल मूव्स में रेसलर्स नजर आते हैं तो वहीँ ये बात भी सच है कि इसके दौरान कभी कभी अनजाने में रेसलर्स से गलतियाँ हो जाती हैं। रेसलर्स को कई बार चोट एक्शन के दौरान किसी विरोधी के कारण हो जाती है तो कभी कभी वो अपनी गलती से भी चोटिल हो जाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE NXT रेसलर्स जिन्हें WrestleMania 37 के बाद मेन रोस्टर में बुलाया जा सकता हैरिंग में जब आप एक्शन कर रहे होते हैं तो आप पर दो लोगों की जिंदगी के साथ साथ अपनी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होती है। एक छोटी सी गलती से आप इस परेशानी को बढ़ा सकते हैं जो किसी के लिए भी अच्छी बात नहीं है। एक नुकसान या एक गलती के कारण किसी रेसलर को कितनी गंभीर चोट हो सकती है इसका अंदाजा तबतक नहीं लगाया जा सकता है जबतक वो डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पलों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ रेसलर्स ने विरोधी को चोट से बचाया।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी फिल्मों ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की है#6 WWE Money In The Bank 2016 - रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को बचायाInevitable. Undeniable. Main Event. Tribal Chief. #Smackdown pic.twitter.com/8jHnwsDHLJ— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 12, 2021सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस शील्ड के दिनों से मेन रोस्टर में साथ में हैं लेकिन इस दौरान सैथ को एक बार एक्शन के कारण चोटिल होना पड़ा था। इसकी वजह से वो रिंग से दूर हो गए थे। ये मैच केन के साथ हुआ था जहाँ रिंग के एक किनारे पर उनपर अटैक हुआ और उनके घुटने को नुकसान हुआ था।ये भी पढ़ें: WWE ने भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली को Hall of Fame में किया शामिल, खबर सुनकर हुए भावुकरॉलिंस ने वापसी करते ही रेंस के साथ लड़ाई शुरू की और इन दोनों के बीच 2016 के Money In The Bank इवेंट में लड़ाई शुरू हुई। मैच के दौरान वो पल दोबारा आया जिसके दौरान सैथ को चोट लगी थी। वो इस बात को लेकर नर्वस नजर आए। ये स्थिति देखते हुए रेंस ने रॉलिंस को वहाँ से हटा लिया और चोटिल होने की नौबत नहीं आई।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए#5 WWE SmackDown में द अंडरटेकर ने बिग शो को बचाया#NewProfilePic pic.twitter.com/pQFpLTx7pb— Paul Wight (@PaulWight) March 17, 2021एक मैच के दौरान अगर आपके पास रिंग में महारथ साबित कर चुके रेसलर्स हों तो आप इस बात को मान सकते हैं कि गलतियाँ नहीं होंगी और रेसलर्स भी सुरक्षित रहेंगे। ऐसा ही एक वाक्या WWE SmackDown के एपिसोड में नजर आया जहाँ टेकर, कर्ट एंगल और बिग शो एक मैच में लड़ाई कर रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर WWE सुपरस्टार ऐज WrestleMania 37 से पहले हील बन सकते हैंटेकर ने देखा कि शो को एंगल ने अपने कंधों पर उठा रखा है और वो उन्हें एंगल स्लैम देने वाले हैं। इसी दौरान उनकी नजर रिंग पर गई जहाँ एक स्टील चेयर पड़ी थी। एंगल स्लैम करते समय शो का सर उसी चेयर पर लगता और उन्हें काफी नुकसान हो जाता। इस बात को पलक झपकते ही टेकर ने समझा और उस चेयर को हटा दिया। इससे ना सिर्फ एक रेसलर को नुकसान नहीं हुआ और एक एंगल स्लैम भी हिट हो गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।