WWE के पास कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स है, जिन्हें फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हमें WWE में निरंतर रूप से पीपीवी या बड़े शो में बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलते हैं। इसमें से कई सारे ड्रीम मैच भी होते हैं।
ड्रीम मैच उन मुकाबलों को कहा जाता है जिन्हें फैंस WWE या किसी और प्रमोशन के रिंग में देखना चाहते हैं। WWE ने कुछ समय पहले ही द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच लम्बे समय से बना हुआ ड्रीम मैच करवाया। इसके अलावा भी कई सारे ड्रीम मैच WWE ने पहले भी बुक किए है।
अभी भी कुछ ऐसे ड्रीम मैच बांकी है जो WWE यूनिवर्स आने वाले समय में देखना चाहता है। अगर WWE इन मैचों को बुक कर देती है तो शायद कंपनी की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं कुल 7 ड्रीम मैचों के बारे में जिन्हें WWE को जल्द ही बुक करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े मैच जिन्हें देखकर नम हो गई थी फैंस की आंखें
#7 फिन बैलर vs सैथ रॉलिंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)
2016 में WWE का ड्राफ्ट हुआ था जिसके बाद WWE ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को प्रस्तुत किया था। इस चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ था। इस मैच में फिन बैलर की जीत हुई और वह पहले यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।
अगले ही दिन पता चला कि वह चोटिल है, इसके चलते उन्हें अपनी टाइटल को वापस देना पड़ेगा। इसके बाद बैलर को इस चैंपियनशिप के लिए कई बार मैच मिला लेकिन वह उन्हें जीत नहीं पाए। फिलहाल सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन है और समरस्लैम भी आ रहा है।
फिन बैलर के पास एक बार फिर 3 साल पहले हुई चीज को दोहराने का अच्छा मौका है। फैंस भी इस मैच को देखना काफी ज्यादा पसंद करेंगे। काफी सारे फैंस के लिए यह मैच ड्रीम मैच भी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#6 एजे स्टाइल्स vs एलिस्टर ब्लैक
एजे स्टाइल्स काफी ज्यादा अनुभवी सुपरस्टार है। वहीं एलिस्टर ब्लैक अभी नए सुपरस्टार है। WWE ब्लैक को टॉप स्टार बनाना चाहती है, तो वह उनका मैच स्टाइल्स के साथ बुक कर सकती है।
एलिस्टर ब्लैक और एजे स्टाइल्स अभी अलग-अलग ब्रांड पर है लेकिन WWE वाइल्ड कार्ड रूल के जरिए दोनों के बीच मैच करा सकती है। यह मैच कई सारे NXT फैंस के लिए ड्रीम मैच है। इस मैच से एलिस्टर को काफी ज्यादा फायदा होगा।
#5 जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन (रैसलमेनिया 36 में अंतिम बार)
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के पुराने मैच तो सबको याद ही होंगे, लेकिन WWE ने अभी तक इनके मैच को रैसलमेनिया में बुक नहीं किया है। दोनों अपने करियर के लगभग अंतिम मोड़ पर है।
WWE को एक बार तो दोनों के मैच को साल के सबसे बड़े पीपीवी में कराना चाहिए। WWE ने कुछ समय पहले ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच अंतिम बार मैच कराया था, ठीक उसी प्रकार वह जॉन सीना और रैंडी के बीच भी ऐसा ही मैच बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है
#4 रोमन रेंस vs लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन ने कुछ समय पहले ही डेब्यू किया है, WWE उन्हें टॉप स्टार बनाना चाहती है। कई सारे फैंस ने अभी से ही रोमन और लार्स के मुकाबले को ड्रीम मैच बना दिया है।
अगर WWE इस मैच को बुक करती है तो उनकी रेटिंग बढ़ जाएगी। फैंस को भी सुपरमैन बनाम सुपर विलन के बीच मैच देखने को मिलेगा। WWE के पास समरस्लैम में इस मैच को बुक करने का अच्छा मौका है।
#3 सिजेरो vs समोआ जो (हील बनाम हील)
WWE में कई सारे लोग इस मैच को देखना चाहते हैं। यह मैच असल में एक रैसलिंग मैच बनेगा जहां कई सारे अच्छे मूव्स का इस्तेमाल हो सकते हैं। दोनों अभी हील है लेकिन फैंस दोनों को ही सपोर्ट करते हैं।
समोआ जो के पास अभी US टाइटल भी है इसलिए WWE दोनों के मैच में चैंपियनशिप को भी जोड़ सकती हैं। इससे सिजेरो को सिंगल्स रैसलर के रूप में अच्छा मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- 11 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE, AEW और TNA में काम किया है
#2 ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर ने कई मौकों पर रिंग में एक-दूसरे का सामना किया है। सिंगल्स मैच की बात की जाए तो नो मर्सी और क्राउन ज्वैल में दोनों के बीच मैच हुआ है।
जब भी दोनों आमने-सामने आए हैं तो ब्रॉक का पलड़ा भारी रहा है लेकिन इस बार WWE ब्रॉन को लैसनर पर जीत दिलाकर कुछ अलग कर सकती है। फैंस भी एक बार ब्रॉन को मैच जीतते हुए देखना चाहती है। WWE के पास आने वाले समय में द बीस्ट और मॉन्स्टर के बीच मैच बुक करने का अच्छा मौका है।
#1 ट्रिपल एच vs ड्रू मैकइंटायर
WWE के कई सारे फैंस ट्रिपल एच और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक बार मैच देखना चाहते हैं। दोनों ने अपने करियर में बतौर हील सुपरस्टार काम किया है। WWE यहां किसी को भी बतौर फेस फ़्यूड में डाल सकती है।
ट्रिपल एच अभी उस उम्र में है जहां उन्हें नए सुपरस्टार को अच्छा दिखाने की कोशिश करना चाहिए। WWE भी मैकइंटायर को टॉप स्टार बनाना चाहती है, इसके चलते हमें समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज में दोनों का मैच देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो AEW की बजाय WWE के साथ बने रह सकते हैं