डब्लू डब्लू ई(WWE) समरस्लैम पीपीवी अब कुछ दिन की दूरी पर नहीं बल्कि चंद घंटे दूर रह गया है। विंस मैकमैहन और उनकी टीम पर दबाव इसलिए अधिक है क्योंकि समरस्लैम साल का दूसरे सबसे बड़ा इवेंट होने के साथ-साथ FOX डील से पहले आख़िरी बड़ा इवेंट है।
मैच कार्ड रोमांच से भरपूर है और फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें एक जबरदस्त इवेंट का गवाह बनने का मौका मिले। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आगामी पीपीवी में WWE कुछ सरप्राइज एंट्री करा सकती है। अभी बहुत से ऐसे मैच हैं जो मैच कार्ड में नहीं जोड़े गए हैं लेकिन स्टोरीलाइन उनकी काफी समय से चली आ रही है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ सरप्राइज एलिमेंट्स पर नजर डाल रहे हैं जो समरस्लैम 2019 में हो सकते हैं।
# साशा बैंक्स की वापसी
आपको याद दिला दें कि साशा बैंक्स रेसलमेनिया 35 में WWE विमेंस टैग-टीम टाइटल हारने के बाद से ही रिंग में नजर नहीं आई हैं। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि विमेंस टैग-टीम टाइटल को पुश देना विंस मैकमैहन की पहली प्राथमिकताओं में से एक नहीं था और इसी कारण साशा को बाहर भेजा गया। यानी साशा गुस्से में WWE छोड़कर नहीं गई थीं।
इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पूर्व चैंपियन सुपरस्टार अब किसी भी समय वापसी कर सकती है। अब यह तो तय है कि वो जब भी वापसी करेंगी उन्हें बड़ा ही पुश मिलने वाला है और वैसे भी वो अपनी पूर्व साथी बेली के लिए एक आदर्श हील अपोनेंट हो सकती हैं। वहीँ शार्लेट के खिलाफ बेबीफेस का किरदार भी वो बेहद अच्छे ढंग से निभाने में सक्षम हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ब्रे वायट को काउंटर करने के लिए होगी डीमन फिन बैलर की वापसी
समरस्लैम में ब्रे वायट अपने वापसी मैच में फिन बैलर का सामना करने वाले हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वायट का करियर फ़िलहाल चरम पर है लेकिन बैलर को यदि यहाँ एकतरफा हार मिलती है तो इसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ सकता है।
बेहतर होगा अगर बैलर अपने डीमन किरदार में वापसी करते हुए 'द फीन्ड ' को काउंटर करने की कोशिश करें। एक खास तथ्य यह भी है कि बैलर अपने डीमन अवतार में अभी तक कोई मैच हारे नहीं हैं। हालांकि इस बात की संभावनाएं ज्यादा हैं कि फिन अपने रेगुलर किरदार में ही फाइट करेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार जिन्हें समरस्लैम 2019 के बाद टाइटल शॉट मिलना चाहिए
# रोंडा राउजी की वापसी
रेसलमेनिया 35 में चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही रोंडा WWE रिंग में नजर नहीं आई हैं। अप्रैल से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि पूर्व UFC चैंपियन कम से कम समरस्लैम से पहले तो वापसी नहीं करने वाली हैं।
फिलहाल परिस्थितियां रोंडा की वापसी के लिए पूरी तरह आदर्श नजर आ रही हैं क्योंकि बैकी लिंच अभी भी रॉ विमेंस चैंपियन हैं और समरस्लैम में उनका सामना नटालिया से होना है। नटालिया वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने रेसलमेनिया 35 के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में रोंडा का साथ दिया था।
साथ ही साथ वो शार्लेट से बदला लेने के लिए भी वापसी कर सकती हैं, खैर वो किसी को भी अटैक करें लेकिन उनकी वापसी विमेंस डिवीज़न में जान फूंक सकती है।
# NXT सुपरस्टार्स का में रोस्टर डेब्यू
शायना बैजलर और द अनडिस्प्यूटेड एरा को टॉप पर रहते अब काफी समय बीत चुका है, यदि यह दौर कुछ और समय के लिए जारी रहा तो फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगेगी। इसलिए इन सुपरस्टार्स को में रोस्टर में लाने का सबसे सही समय साबित हो सकता है।
खास बात तो यह है कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शायना जल्द ही बैकी लिंच के साथ फ्यूड में भी शामिल हो सकती हैं। वहीं द अनडिस्प्यूटेड एरा के सदस्य शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवेंस मुकाबले में दखल दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2019 से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी
# मैट रिडल और गोल्डबर्ग हो सकते हैं आमने-सामने
फिलहाल मैट रिडल और पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है लेकिन आपको याद दिला दें कि इस सबकी शुरुआत रिडल द्वारा गोल्डबर्ग पर तंज कसने से हुई थी। WWE सुपर शोडाउन में हुए मैच के बाद रिडल ने कहा था कि,
"गोल्डबर्ग इस बार भी तुमने रेसलिंग वर्ल्ड को शर्मसार किया है, तुम प्रो रेसलिंग बिजनेस में सबसे ख़राब रेसलर्स में से एक हो। यह मेरी राय नहीं है बल्कि सच्चाई है कि तुम सबसे ख़राब इन रिंग एथलीट हो।"
रिडल खुद कह चुके हैं कि वो समरस्लैम का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं इसलिए संभावनाएं चरम पर जा पहुंची हैं कि वो किसी ना किसी तरह एंट्री लेकर गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं।
# 24/7 चैंपियन बन सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन
लगातार बैकस्टेज रेसलर्स के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं कि कौन-कौन 24/7 चैंपियन बनना चाहता है मगर सच यह है कि WWE अब किसी नए सुपरस्टार को चैंपियन बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। यह बड़ा नाम कोई और नहीं बल्कि ब्रॉन स्ट्रोमैन हो सकते हैं।
यदि मिक्स्ड मैच चैलेंज के दौर को याद किया जाए तो स्ट्रोमैन काफी हास्यास्पद सैगमेंट का हिस्सा रहे थे। जो दर्शाता है कि वो 24/7 टाइटल के भार को कम से कम कुछ समय के लिए अपने मजबूत कंधों पर संभाल सकते हैं।
द मॉन्स्टर अमंग मेन को वैसे भी किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने के लिए एक नई शुरुआत की जरुरत है सुर 24/7 टाइटल उनके पुश में अहम भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़ें: समरस्लैम 2019 मैच कार्ड में रोमन रेंस को जगह ना मिलने की 5 वजह
# मैट रिडल कर सकते हैं सैथ रॉलिंस को रिप्लेस
कुछ सप्ताह पहले यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को खूब क्षति पहुंचाई थी और उस चोट से वो अभी तक भी उबर नहीं पाए हैं। यह तो सच है कि रॉलिंस चोटिल होने के कारण रिंग में अपना शत प्रतिशत देने में फिलहाल सक्षम नहीं हैं।
यदि द आर्किटेक्ट वाकई में लड़ने में असमर्थ साबित हुए तो लैसनर को एक नए प्रतिद्वंदी की जरुरत पड़ेगी और यह नाम मैट रिडल का हो सकता है। वैसे भी रिडल पहले भी द बीस्ट के साथ फाइट करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, यदि ऐसा होता है तो क्राउड की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो समरस्लैम 2018 से लेकर 2019 तक पूरी तरह बदल चुकी हैं
# सीएम पंक की वापसी
सीएम पंक की वापसी WWE में ही नहीं बल्कि पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा सकती है। हालांकि इस बात के होने की संभावना ना के बराबर हैं लेकिन पंक द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में वो AEW पर तंज कसते हुए नजर आ रहे थे।
इसलिए अब सभी चीजें WWE के पक्ष में आ गिरी हैं और अगर वो समरस्लैम में वापसी करते हैं तो पिछले करीब एक दशक का WWE के इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक हो सकता है।