डब्लू डब्लू ई(WWE) समरस्लैम पीपीवी अब कुछ दिन की दूरी पर नहीं बल्कि चंद घंटे दूर रह गया है। विंस मैकमैहन और उनकी टीम पर दबाव इसलिए अधिक है क्योंकि समरस्लैम साल का दूसरे सबसे बड़ा इवेंट होने के साथ-साथ FOX डील से पहले आख़िरी बड़ा इवेंट है।
मैच कार्ड रोमांच से भरपूर है और फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें एक जबरदस्त इवेंट का गवाह बनने का मौका मिले। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आगामी पीपीवी में WWE कुछ सरप्राइज एंट्री करा सकती है। अभी बहुत से ऐसे मैच हैं जो मैच कार्ड में नहीं जोड़े गए हैं लेकिन स्टोरीलाइन उनकी काफी समय से चली आ रही है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ सरप्राइज एलिमेंट्स पर नजर डाल रहे हैं जो समरस्लैम 2019 में हो सकते हैं।
# साशा बैंक्स की वापसी
आपको याद दिला दें कि साशा बैंक्स रेसलमेनिया 35 में WWE विमेंस टैग-टीम टाइटल हारने के बाद से ही रिंग में नजर नहीं आई हैं। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि विमेंस टैग-टीम टाइटल को पुश देना विंस मैकमैहन की पहली प्राथमिकताओं में से एक नहीं था और इसी कारण साशा को बाहर भेजा गया। यानी साशा गुस्से में WWE छोड़कर नहीं गई थीं।
इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पूर्व चैंपियन सुपरस्टार अब किसी भी समय वापसी कर सकती है। अब यह तो तय है कि वो जब भी वापसी करेंगी उन्हें बड़ा ही पुश मिलने वाला है और वैसे भी वो अपनी पूर्व साथी बेली के लिए एक आदर्श हील अपोनेंट हो सकती हैं। वहीँ शार्लेट के खिलाफ बेबीफेस का किरदार भी वो बेहद अच्छे ढंग से निभाने में सक्षम हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं