रोमन रेंस को ल्यूकीमिया के उपचार के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी किए 5 महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन उन्हें अभी तक किसी वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। यदि चीजें इसी तरह चलती रहीं तो रोमन को क्राउड द्वारा उसी तरह बू मिलने लगेगी जिस तरह उन्हें पिछले साल मिल रही थी।
कई मौकों पर उनका प्रयोग दूसरे सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए किया गया है लेकिन अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आख़िर द बिग डॉग को पुश कब मिलेगा। चौंकाने वाली बात तो यह है कि द बिग डॉग को समरस्लैम 2019 मैच कार्ड में भी जगह नहीं मिली है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ कारणों पर प्रकाश डालने जा रहे हैं जो बताते हैं कि आख़िर रोमन को आगामी पीपीवी में कोई मैच क्यों नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो समरस्लैम 2018 से लेकर 2019 तक पूरी तरह बदल चुकी हैं
# समरस्लैम के बाद के लिए WWE के पास उनके लिए बड़े प्लान मौजूद हैं
रोमन रेंस फिलहाल जिस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं उसे एक बड़ा सीक्रेट रखने का प्रयास किया जा रहा है और यही सीक्रेट पहलू फैंस को अपनी ओर खींचने में अभी तक सफल साबित हुआ है। इस सप्ताह स्मैकडाउन में बडी मर्फी के साथ उनके सैगमेंट ने आने वाली स्टोरीलाइन के बारे में पुख्ता जानकारी तो नहीं लेकिन संकेत जरुर दिए हैं कि द बिग डॉग के लिए WWE के पास बड़े प्लान मौजूद हैं।
यह भी अब लगभग तय हो चला है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का सामना मर्फी से तो नहीं होगा। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि डेनियल ब्रायन के साथ जल्द ही एक ड्रीम फ्यूड जन्म लेने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं