1988 से लेकर डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम को हर साल करवा रहा है। अब फैंस को इसके 32वें संस्करण का इंतज़ार है जो 11 अगस्त(भारत में 12 अगस्त) को आयोजित होगा है। समरस्लैम को साल का दूसरा सबसे बड़ा पे-पर-व्यू माना जाता है।
अभी तक समरस्लैम 2019 के लिए कई बेहतरीन मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है जैसे ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस, कोफ़ी किंग्सटन बनाम रैंडी ऑर्टन, ट्रिश स्ट्रेटस बनाम शार्लेट। बिना कोई संदेह मैच कार्ड रोमांचक है और WWE फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक्सट्रीम रूल्स से भी बेहतर इवेंट देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि पिछले साल समरस्लैम से लेकर और अभी तक काफी चीजे़ं बदल चुकी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों पर प्रकाश डालने वाले हैं जो पिछले 1 साल में पूरी तरह बदल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो समरस्लैम 2019 में देखने को मिल सकते हैं
# एक साल में ब्रे वायट कहाँ से कहाँ पहुँच गए
पिछले साल ब्रे वायट ने मैट हार्डी के साथ मिलकर रॉ टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था लेकिन मैट हार्डी की चोट के कारण समरस्लैम से 1 महीने पहले ही चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। इसी कारण उन्हें पिछले साल मैच कार्ड में भी जगह नहीं मिल पाई थी।
अब एक साल के अंदर इस रेसलर का किरदार पूरी तरह बदल चुका है, जिसका श्रेय उनके FireFly Funhouse शो को जाता है। अपने वापसी मैच में अब उनका सामना फिन बैलर से होना है और उन्हें सफल होने के लिए बैलर पर जीत की सख्त जरुरत है। वायट का करियर चरम पर है और अब WWE को पिछली गलतियों को ना दोहराते हुए इसका पूरा फायदा उठाना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं
# हील से सबसे बड़े बेबीफेस बन चुके हैं द मिज और केविन ओवेंस
पिछले साल द मिज और केविन ओवेंस कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में शुमार थे। ओवेंस को समरस्लैम 2018 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार और मिज को डेनियल ब्रायन पर जीत हासिल हुई थी।
अब एक साल के अंदर चीजें पूरी तरह बदल चुकी हैं क्योंकि मिज सबसे बड़े हील सुपरस्टार से सबसे बड़े बेबीफेस बन चुके हैं। दूसरी ओर WWE का ओवेंस को इस दौर का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाने का प्रयास सफल साबित हुआ है।
केविन को समरस्लैम 2019 में शेन मैकमैहन पर जीत की सख्त जरुरत होगी क्योंकि हार मिलते ही उन्हें मजबूरन WWE छोड़नी पड़ेगी। एक साल पहले तक किसी ने नहीं सोचा था कि मिज और केविन ओवेंस जैसे बड़े हील रेसलर कभी बेबीफेस टर्न भी लेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE समरस्लैम इतिहास की दिल तोड़ देने वाली 5 सबसे बड़ी हार
# पिछले साल कोफ़ी किंग्सटन को मैच कार्ड में भी स्थान नहीं मिला था
2018 से लेकर 2019 समरस्लैम के बीच जिन रेसलर्स को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचा है उनमें से एक नाम कोफ़ी किंग्सटन का भी है। किसी ने नहीं सोचा था कि कोफ़ी चैंपियन बन चुके होंगे और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि पिछले साल उन्हें मैच कार्ड में भी जगह नहीं मिली थी।
समरस्लैम 2018 में बिग ई और ज़ेवियर वुड्स को द ब्लजिन ब्रदर्स पर डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत मिली, इसी कारण द न्यू डे जीत के बावजूद चैंपियन नहीं बन पाए। खैर, अब इस द न्यू डे मेंबर का करियर एक नया मुकाम हासिल कर चुका है। रेसलमेनिया 34 में उन्होंने डेनियल ब्रायन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी और अभी भी चैंपियन बने हुए हैं। कोफ़ी को समरस्लैम 2019 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
यह भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2019 के लिए 4 बड़ी भविष्यवाणियाँ
# दूर-दूर तक वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल के करीब भी नहीं हैं रोमन रेंस
जाने कितनी हार के बाद समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच में जीत मिली थी और इसी के साथ लैसनर के 500 से अधिक दिनों से चले आ रहे चैंपियनशिप सफर का भी अंत हुआ।
अभी 2 महीने ही बीते थे तभी द बिग डॉग को ल्यूकीमिया के कारण यूनिवर्सल टाइटल त्यागना पड़ा। कई महीनों के उपचार के बाद फरवरी 2019 में उनकी वापसी तो हुई परंतु तब तक वो किसी वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड से काफी दूर निकल चुके थे।
वापसी के बाद भी उन्हें किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा ना बनाने की रणनीति दर्शाती है कि WWE अब नए सुपरस्टार्स पर फोकस करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन समरस्लैम में हमेशा पुश देते हैं और 2 जिन्हें कभी नहीं देते
# बैकी लिंच का हील से लेकर विमेंस डिवीज़न की मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनने तक का सफर
समरस्लैम 2018 में बैकी लिंच को शार्लेट के हाथों ट्रिपल थ्रेट स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी जिसमें कार्मेला भी शामिल रही थीं। मैच के बाद बैकी ने द क्वीन पर हमला करते हुए हील टर्न लिया।
वैसे तो बैकी ने हील टर्न लिया था मगर फैंस से उन्हें किसी बड़े बेबीफेस सुपरस्टार जैसी प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं। यानी यह तय हो चला था कि विलन किरदार बैकी के लिए बना ही नहीं था और यहाँ से शुरू हुआ 'द मैन' का सफ़र जो आगे चलकर रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में चैंपियन बनने वाली पहली महिला रेसलर बनीं।
अब समरस्लैम 2019 में उन्हें नटालिया के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल को डिफेंड करना है और संभावनाएं हैं कि यह फ्यूड समरस्लैम के बाद भी जारी रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब पुरुष रेसलर्स ने महिला रेसलर्स पर हमला किया