WWE SummerSlam इतिहास की दिल तोड़ने वाली 5 सबसे बड़ी हार

समरस्लैम 2016 में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को हराया
समरस्लैम 2016 में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को हराया

WWE समरस्लैम कंपनी के सबसे पुरानी पीपीवी में से एक है। पहली बार इसका आयोजन साल 1988 में हुआ था और उसके बाद इसने रुकने का नाम नहीं लिया है। आज के समय में समरस्लैम WWE के द्वारा आयोजित सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है।

इसका इतिहास इतना पुराना रहा है तो संभव ही इससे जुड़ी कुछ ऐसी यादें भी रही हैं जिन्हें याद करते हुए आज भी फैंस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जैसे समरस्लैम 2000 में शेन मैकमैहन का कई फुट की ऊँचाई से नीचे गिरना आज भी फैंस के लिए एक डरावना लम्हा प्रतीत होता है।

इससे अलग समरस्लैम के इतिहास में काफी संख्या में बेहतरीन मैच लड़े गए हैं, जिनमें कुछ को जीत तो कुछ को हार भी मिली। इस पीपीवी के इतिहास की दिल तोड़ देने वाली 5 सबसे बड़ी हार आपके सामने रख रहे हैं।

# ब्रॉक लैसनर बनाम ट्रिपल एच- समरस्लैम 2012

youtube-cover

साल 2012 में ब्रॉक लैसनर की डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) में वापसी हुई थी। उस समय लैसनर भी जानते थे कि वो कंपनी के लिए कितनी अहमियत रखते थे और जल्द ही इस चीज का उन्होंने फायदा उठाना शुरू कर दिया।

एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना को हराने के बाद लैसनर मांग कर रहे थे कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किए जाएं परंतु WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने उनकी मांग को मानने से साफ़ इंकार कर दिया। समरस्लैम 2012 के लिए बेहतरीन स्टोरीलाइन की नींव रखी जा चुकी थी।

19 अगस्त 2012 को इनके बीच मैच लड़ा गया, जहाँ द गेम को हार का सामना करना पड़ा और साथ ही साथ उन्हें हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ। हार के बावजूद क्राउड़ ने इस पूर्व चैंपियन के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

# अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड- समरस्लैम 1996

youtube-cover

मैनकाइंड को हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल के लिए प्रो रेसलिंग की दुनिया में पहचान मिली थी, वो जीत के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थे। साल 1996 में मैनकाइंड ने WWF के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके कुछ महीने बाद ही समरस्लैम 1996 में उनका सामना अंडरटेकर से हुआ।

इनके बीच Boiler Room Brawl फाइट लड़ी गई जिसमें ये दोनों एक कमरे में बंद थे और किसी भी हथियार का प्रयोग कर सकते थे। करीब 27 मिनट की जद्दोजहद के बाद अंडरटेकर कमरे से बाहर निकलने में सफल रहे और जब वो पॉल बेयरर के पास पहुंचे तो वो बेईमानी का शिकार बन बैठे।

पॉल ने बेईमानी करते हुए अर्न/कलश मैनकाइंड को सौंप दिया और द डैडमैन की हार की बड़ी वजह बने।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी रिटायरमेंट से पहले मैच जरुर लड़ना चाहिए

# साशा बैंक्स बनाम शार्लेट- समरस्लैम 2016

youtube-cover

साल 2016 में शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच चैंपियनशिप फ्यूड चरम पर थी। उसी साल साशा ने रॉ के एक एपिसोड में शार्लेट के 300 से अधिक दिनों से चली आ रहे चैंपियनशिप सफर का अंत किया था। दोनों के बीच कई महीनों से चली आ रही यह फ्यूड समरस्लैम तक आ पहुंची, जहाँ साशा को अपना WWE विमेंस टाइटल डिफेंड करना था।

एरीना में ऐसे बहुत ही कम लोग मौजूद थे, जो द क्वीन को एक बार फिर चैंपियन बनते देखना चाहते थे। साशा बेबीफेस के रूप में समरस्लैम रिंग में उतरीं और उन्हें एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

जैसे ही शार्लेट ने साशा को पिन किया एरीना में मौजूद हजारों दर्शक नई चैंपियन को बू करने लगे थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि साशा को चैंपियन बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें 10 मिनट के अंदर ही गंवानी पड़ी WWE चैंपियनशिप

# एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना- समरस्लैम 2016

youtube-cover

रॉयल रंबल 2016 में एजे स्टाइल्स ने WWE डेब्यू किया, जहाँ वो 30 मैन रॉयल रंबल मैच (WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए) का हिस्सा रहे थे। कुछ महीने बाद मनी इन द बैंक पीपीवी में द फिनोमिनल वन को जॉन सीना के सहारे बड़ा पुश देने का प्रयास किया गया। स्टाइल्स को जीत तो मिली लेकिन द क्लब के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ की सहायता से।

जॉन का बदला अभी बाकी था और इसी कारण समरस्लैम 2016 में ये दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। द चैंप ने स्टाइल्स की खूब धुनाई की मगर जीत उनसे दूर ही रही।

शायद कुछ लोगों ने ध्यान ना दिया हो लेकिन यह सीना की समरस्लैम में लगातार छठी हार थी और इससे भी दुखद बात यह रही कि स्टाइल्स ने क्लीन तरीके से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब पुरुष रेसलर्स ने महिला रेसलर्स पर किया हमला

# स्टैफनी मैकमैहन बनाम ब्री बैला- समरस्लैम 2014

youtube-cover

साल 2013 और 2014 में द अथॉरिटी लगातार डेनियल ब्रायन को नीचा दिखाने का प्रयास कर रही थी और इसी बीच स्टैफनी मैकमैहन ने ब्री बैला को भी इस स्टोरीलाइन में घसीटने का प्रयास किया।

स्टैफनी ने पिछले करीब 10 सालों से WWE में कोई मैच नहीं लड़ा था। बिल्ड-अप के समय स्टोरीलाइन को जितना पर्सनल लेवल तक खींचा जा सकता था, उतना खींचा गया। आख़िरकार वह समय आया जब समरस्लैम 2014 में ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरीं।

मैच में स्टैफनी की खूब धुनाई हुई और इसी कारण ट्रिपल एच ने दखल देकर ब्री बैला का ध्यान भटकाने की कोशिश की और उसमें उन्हें कुछ हद तक सफलता भी हाथ लगी। फैंस का दिल तब टूटा, जब निकी बैला ने अपनी ही बहन पर हमला करते हुए स्टैफनी की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: WWE में आने से पहले रोमन रेंस की 5 अनदेखी तस्वीरें

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications