AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। कई सारे बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले जहां मेन इवेंट बढ़िया रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक लगभग हर चीज़ AEW ने सही तरह से की। इसलिए बिना समय गवाएं आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर एक नजर डालते हैं। # लुचा ब्रोज़ vs एडम पेज और कैनी ओमेगा.@kennyomegamanx brings the attack in Corpus Christi tonight!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama 8e/7c #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/Ab6oSF0C3o— All Elite Wrestling (@AEWrestling) December 19, 2019यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। दोनों टीमों ने शानदार काम किया। शुरुआत में एडम पेज और कैनी ओमेगा के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही थी लेकिन अंतिम दौर में पेज से एक गलती हो गयी। दरअसल, उन्होंने अपने साथी कैनी ओमेगा पर ही गलती से हमला कर दिया। इसका फायदा लुचा ब्रोज़ ने उठाया और अपने फिनिशर की मदद से फेस टीम को हराया।नतीजा: लुचा ब्रोज़ ने पिनफॉल की मदद से कैनी ओमेगा और एडम पेज को हराया# डार्बी एलिन और कोडी रोड्स vs द बुचर और द ब्लेड (बनी के साथ).@DarbyAllin isn't scared of anything or anyone!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama pic.twitter.com/UpRBuCySqV— All Elite Wrestling (@AEWrestling) December 19, 2019मैच में एलिन और कोडी रोड्स के बीच बढ़िया तालमेल देखने को मिला, जहां बुचर और ब्लेड थोड़े हल्के नजर आए। अंत में एलिन ने अपने फिनिशर कॉफिन ड्रॉप से बुचर को धराशाई कर दिया। इसी दौरान कोडी ने अपने मूव 'कोडी कटर' की मदद से ब्लेड को पिन कर दिया।नतीजा: डार्बी एलिन और कोडी ने मैच में पिनफॉल की मदद से जीत हासिल की# ऑसम कॉन्ग vs मिरांडा एलीज़.@meanqueenk isn't playing around!Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama pic.twitter.com/3Sx2GKxgnp— All Elite Wrestling (@AEWrestling) December 19, 2019यह मैच सिर्फ एक मिनट तक चला जहां ऑसम कॉन्ग का सामना लोकल प्रतिद्वंदी के साथ हुआ था। मैच में टाइगर ड्राइवर की मदद से ऑसम कॉन्ग को आसान जीत मिली। नतीजा: ऑसम कॉन्ग ने मिरांडा एलीज़ को पिनफॉल की मदद से हरायाये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स