AEW Dynamite रिजल्ट्स: 18 दिसंबर, 2019

पेज और कैनी के बीच अनबन हुई
पेज और कैनी के बीच अनबन हुई

AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा था। कई सारे बढ़िया मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले जहां मेन इवेंट बढ़िया रहा। शुरुआत से लेकर अंत तक लगभग हर चीज़ AEW ने सही तरह से की। इसलिए बिना समय गवाएं आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

# लुचा ब्रोज़ vs एडम पेज और कैनी ओमेगा

यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहा। दोनों टीमों ने शानदार काम किया। शुरुआत में एडम पेज और कैनी ओमेगा के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आ रही थी लेकिन अंतिम दौर में पेज से एक गलती हो गयी। दरअसल, उन्होंने अपने साथी कैनी ओमेगा पर ही गलती से हमला कर दिया। इसका फायदा लुचा ब्रोज़ ने उठाया और अपने फिनिशर की मदद से फेस टीम को हराया।

नतीजा: लुचा ब्रोज़ ने पिनफॉल की मदद से कैनी ओमेगा और एडम पेज को हराया

# डार्बी एलिन और कोडी रोड्स vs द बुचर और द ब्लेड (बनी के साथ)

मैच में एलिन और कोडी रोड्स के बीच बढ़िया तालमेल देखने को मिला, जहां बुचर और ब्लेड थोड़े हल्के नजर आए। अंत में एलिन ने अपने फिनिशर कॉफिन ड्रॉप से बुचर को धराशाई कर दिया। इसी दौरान कोडी ने अपने मूव 'कोडी कटर' की मदद से ब्लेड को पिन कर दिया।

नतीजा: डार्बी एलिन और कोडी ने मैच में पिनफॉल की मदद से जीत हासिल की

# ऑसम कॉन्ग vs मिरांडा एलीज़

यह मैच सिर्फ एक मिनट तक चला जहां ऑसम कॉन्ग का सामना लोकल प्रतिद्वंदी के साथ हुआ था। मैच में टाइगर ड्राइवर की मदद से ऑसम कॉन्ग को आसान जीत मिली।

नतीजा: ऑसम कॉन्ग ने मिरांडा एलीज़ को पिनफॉल की मदद से हराया

ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स

# क्रिस जैरिको vs द जंगल बॉय (नॉन टाइटल मैच)

इस मैच में AEW ने टाइम लिमिट डाली थी। शुरुआत में ही जंगल बॉय की ओर से 2 काउंट देखने को मिल गया था। इस बड़ी वजह से मैच शुरुआत से ही काफी जबरदस्त रहा। दोनों सुपरस्टार्स ने मैच में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में मुकाबला ड्रा की वजह से खत्म हो गया।

नतीजा: किसी सुपरस्टार की जीत नहीं हुई

मैच के बाद जैरिको का इंटरव्यू लिया गया, इस दौरान वह थोड़े नाराज नजर आए। उन्होंने इंटरव्यूअर से माइक छीनकर कहा कि वह जॉन मोक्सली से इनर सर्कल में आने के बारे में फिर पूछ रहे हैं। जैरिको ने वादा करते हुए यह भी बताया कि अगर वह साथ आ जाते हैं तो वह 1 जनवरी को मोक्सली को एक बड़ा सरप्राइज देंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी

# क्रिस स्टेटलैंडर vs ब्रिट बेकर (नम्बर 1 कंटेंडर मैच)

इस मैच के विजेता को AEW विमेंस चैंपियनशिप के लिए भविष्य में मैच मिलने वाला था। मैच बढ़िया रहा जहां दोनों सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस ठीक रही। AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए लंबा संघर्ष देखने को मिला। अंत में क्रिस ने बेकर को बिग बैंग थ्योरी पाइलड्राइवर लगा दिया और इसके चलते उन्हें जीत मिली।

नतीजा: क्रिस स्टेटलैंडर ने ब्रिट बेकर को पिनफॉल की मदद से हराया

मैच के बाद ब्रैंडी रोड्स ने एरीना में आकर क्रिस स्टेटलैंडर से फिर 'नाईटमेयर कलेक्टिव' में जुड़ने के बारे में पूछा। स्टेटलैंडर ने रोड्स को इस विषय मे फिर मना कर दिया। खैर, इसके बाद ब्रैंडी ने स्टेटलैंडर की ओर जूतों से इशारा किया और दर्शया कि वह अब क्रिस से बदला लेंगी। इस प्रकार से सैगमेंट का अंत हुआ।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी

# SCU vs द यंग बक्स (AEW टैग टीम चैंपियनशिप)

यह मैच बढ़िया ही रहने वाला था क्योंकि दोनों ओर कंपनी की टॉप टीम थी। यंग बक्स ने हमेशा की तरह फैंस को निराश नहीं किया वहीं SCU ने बढ़िया काम किया। स्कॉर्पियो स्काई ने एक समय पर मैट जैक्सन को जबरदस्त जर्मन सुप्लेक्स लगाया। इसके बाद SCU ने मैट पर "SCU लेटर" का उपयोग किया और पिन करके मैच में जीत हासिल की।

नतीजा: SCU ने यंग बक्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया

मैच के बाद डार्क ऑर्डर ने एंट्री की और दोनों टीमों पर अटैक किया। क्रिस्टोफर डेनियल्स ने इस दौरान बचाव की कोशिश की लेकिन ज्यादा सुपरस्टार्स भारी पड़े। कैनी ओमेगा भी वहां आए लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके। इसके बाद रोड्स ब्रदर्स ने भी वापसी की लेकिन वह धराशाई हो गए। इस प्रकार से शो का अंत हुआ।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications