क्राउन ज्वेल पीपीवी अब सिर्फ कुछ दिनों दूर है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस शो के लिए कई सारे बड़े मैचों की घोषणा की है। ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच WWE टाइटल के लिए मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा बॉक्सिंग दिग्गज टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। इन सारे मुकाबलों के अलावा एक 20 मैन बैटल रॉयल भी शामिल है जिसके विजेता को उसी पीपीवी में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच मिलेगा। आपको बता दें कि यह बैटल रॉयल क्राउन ज्वेल के किक-ऑफ शो के देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें:- 50 मैन बैटल रॉयल जीतने वाले सऊदी अरब के बड़े रेसलर के खिलाफ होगा सिजेरो का मुकाबला हर एक फैन को इस मुकाबले के सारे प्रतियोगी के बारे में जानने में रुचि थी। अब WWE ने मैच का हिस्सा रहने वाले सारे सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा कर दी है। इसलिए आइए नजर डालते हैं इन सब सुपरस्टार्स पर:- WWE 24/7 चैंपियन सुनील सिंह- मोजो राउली- एरिक रोवन- आर-ट्रुथ- सिनकारा- द ब्रायन केंड्रिक- टाइटस ओ'नील- टोनी नीस- अकीरा टोजावा- शैल्टन बैंजामिन- अपोलो क्रूज़- बडी मर्फ़ी- एंड्राडे- ड्रेक मेवरिक- एरिक यंग- ल्यूक हार्पर- सेड्रिक एलेक्जेंडर- हीथ स्लेटर- हम्बर्टो कारिलो- नो वे होजेUpdated #WWECrownJewel Card#WWEKickoff #BattleRoyal the winner gets an #USTitle match that same night#FallsCountAnywhere for The #UniversalChampionship Seth Rollins vs The Fiend #WWEChampionshipBrock... https://t.co/QIwsLnZPwG— The GREAT WWE Debate (@GreatWWEDebate) October 29, 2019WWE का क्राउन ज्वेल पीपीवी 31 अक्टूबर को सऊदी अरब के रियाद शहर से सीधा प्रसारित होगा। अब देखना होगा कि कौन-सा सुपरस्टार इस बैटल रॉयल को जीतने में सफल रहता है और बाद में एजे स्टाइल्स को चैलेंज करता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं