WWE Rumor राउंडअप: पूर्व चैंपियन ने की रिलीज़ की मांग, सीएम पंक को मिला करोड़ों का ऑफर

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट के दूसरे चरण यानी इस हफ्ते रॉ में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि ड्राफ्ट में आर ट्रुथ और कार्मेला का अलग-अलग चुनाव क्यों किया गया, बॉबी लैश्ले और लाना के बीच स्टोरीलाइन किस दिशा में जा रही है और सैथ रॉलिंस ने फायरफ्लाई फन हाउस को क्यों जलाया।

साथ ही साथ सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक को एक अन्य रेसलिंग कंपनी से बहुत अच्छा ऑफर मिला है।

# माइक कनेलिस ने रिलीज़ की मांग की

पूर्व 24/7 चैंपियन माइक कनेलिस ने कुछ महीने पहले ही WWE के साथ 5 साल की डील साइन की थी लेकिन अब उन्हें एहसास हुआ है कि उन्होंने गलत फैसला लिया था। इसी कारण उन्होंने खुद को कंपनी से रिलीज़ किए जाने की मांग कर दी है और उनका स्पष्ट रूप से कहना है कि WWE में अब शायद ही उन्हें कोई मौका दिया मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: WWE ड्राफ्ट में ना चुने जाने के बाद फ्री एजेंट बने ये 12 सुपरस्टार्स

# रैंडी ऑर्टन लेने वाले हैं बेबीफेस टर्न

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

अब रैंडी ऑर्टन को हील किरदार में काम करते हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन अब Cageside seats की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वो जल्द ही बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं। WWE ड्राफ्ट के दूसरे चरण में द वाइपर को रॉ में ड्राफ्ट किया गया है। क्राउन ज्वेल पीपीवी में वो टीम फ्लेयर का हिस्सा होंगे जहां उनकी टीम को टीम होगन का सामना करना है।

# सैथ रॉलिंस ने क्यों जलाया फायरफ्लाई फन हाउस?

youtube-cover

महीनों से फायरफ्लाई फन हाउस शो के कारण सुर्खियाँ बटोर रहे ब्रे वायट को इस हफ्ते रॉ में एक बड़ा झटका लगा जब सैथ रॉलिंस ने उनके शो के पूरे सेट को ही आग के हवाले कर दिया। डेव मेल्टजर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है जिससे फायरफ्लाई फन हाउस शो को अंतिम रूप दिया जा सके क्योंकि द फीन्ड अब स्मैकडाउन का हिस्सा हैं ना कि रॉ का।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# सीएम पंक को मिला NWA से बहुत बड़ा ऑफ़र

Enter caption

सीएम पंक पिछले कई महीनों से लगातार रिंग में वापसी की ख़बरों को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। अब FOX के साथ जुड़़ने से अलग उन्हें NWA(नेशनल रेसलिंग अलायंस) भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। मौजूदा NWA चैंपियन निक एल्डीस ने तो यह भी कहा है कि वो आगामी पीपीवी से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा पंक के साथ बांटने को भी तैयार हैं।

# कार्मेला और आर ट्रुथ को अलग क्यों किया गया?

youtube-cover

24/7 टाइटल के लॉन्च होने से अब तक कार्मेला और आर ट्रुथ की जोड़ी काफी सफल साबित हुई थी लेकिन WWE ड्राफ्ट में अब उन्हें अलग-अलग ब्रांड्स में भेज दिया गया है। इस टाइटल का आइडिया USA नेटवर्क का था और आर ट्रुथ के रॉ में रहने का यही कारण है लेकिन कार्मेला को कोरी ग्रेव्स के कारण ब्लू ब्रांड में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: बॉबी लैश्लेै ने अपने ड्रीम मैच के बारे में बात की

# बॉबी लैश्ले ने लाना के साथ स्टोरीलाइन को लेकर तोड़ी चुप्पी

बॉबी लैश्ले और लाना
बॉबी लैश्ले और लाना

बॉबी लैश्ले ने लाना के साथ चल रही स्टोरीलाइन को लेकर कहा है कि,"मैं इस स्टोरीलाइन को लेकर थोड़ा हिचक रहा था, मगर लाना ने कहा कि हम सभी को टॉप पर पहुंचना है इसलिए हिचकने की कोई जरुरत नहीं है। मुझे नहीं पता कि इस पर रुसेव का क्या रिएक्शन होगा लेकिन मैं यह जरुर कहना चाहूंगा कि रुसेव के साथ मैच को लेकर मैं उत्सुक हूं।"

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now