क्राउन ज्वेल पीपीवी के बाद अब बारी थी मंडे नाइट रॉ की। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डप देखने को मिला तो वहीं फैंस कुछ अच्छे मुकाबलों के गवाह भी बने। पीपीवी के बाद होनी वाली मंडे नाइट रॉ हमेशा से खास रहती है। हालांकि इस हफ्ते हुए रॉ के शो में कुछ सरप्राइज देखने को नहीं मिला।
हमेशा की तरह शो में कई मैच हुए, कुछ स्टोरीलाइन की आगे बिल्डअप होते देखी गई लेकिन शो में कहीं ना कहीं कुछ कमी महसूस हो रही थी। क्राउन ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले ब्रॉक लैसनर रॉ के शो का हिस्सा नहीं बने जो की वाकई निराशाजनक था।
कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ खास नहीं था। हालांकि शो के दौरान कुछ अच्छी चीजें भी थी जिन्हें हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं रॉ के एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
#अच्छी बात: सैथ रॉलिंस-डीन एम्ब्रोज़
हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था जिसके बाद से दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी। ये दुश्मनी इस हफ्ते भी देखने को मिली। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में सैथ रॉलिंस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ अकेले लड़े और मुकाबला हारने के साथ टाइटल भी हार गए।
इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने रिंग में एंट्री की और सभी को चौंकाते हुए एक बार फिर रॉलिंस पर हमला कर दिया और वहां से चले गए। हमारे ख्याल से दोनों सुपरस्टार्स के बीच जिस तरह से स्टोरीलाइन बिल्डप की जा रही है उससे एक बात तो साफ है कि हमें जल्द ही इनके बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#बुरी बात: यूनिवर्सल चैंपियनशिप का ना होना
क्राउन ज्वेल इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था। इसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि क्या ब्रॉक लैसनर मंडे नाइट रॉ में नज़र आएंगे। इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में फैंस का दिल तब टूट गया जब लैसनर रॉ के एपिसोड में नज़र नहीं आए।
यह वाकई काफी निराशजनक है कि मंडे नाइट रॉ का टॉप टाइटल(यूनिवर्सल चैंपियनशिप) ही शो से गायब है। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले के लिए भी कोई बिल्डप नहीं देखने को मिला।
हमारे ख्याल से WWE को यूनिवर्सल टाइटल को लेकर विचार करने की जरूरत है। क्योंकि इससे पहले भी जब लैसनर चैंपियन थे तब भी वह रॉ में ना के बराबर नज़र आते थे। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है की किसी फुल टाइमर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए।
#अच्छी बात: टैग टीम टाइटल की समस्या का निकला हल
द शील्ड जब तक रॉ में टैग टीम चैंपियन थी तब तक सब कुछ शानदार चल रहा था लेकिन रोमन रेंस के बीमारी के कारण WWE से बाहर जाने और द शील्ड के टूटने के बाद रॉ टैग टीम टाइटल अधर में लटक गया था। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के अलग होने के बाद समस्या यह थी की आखिर टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला कैसे और किसके बीच बुक कराया जाए।
इस हफ्ते रॉ के शो में WWE ने सैथ रॉलिंस बनाम ऑथर्स ऑफ पेन के बीच रॉ टैग टीम टाइटल के लिए मुकाबला बुक किया। सैथ रॉलिंस अकेले ही टैग टीम टाइटल का बचाव करने के लिए मुकाबले में शामिल हुए थे। फैंस को उम्मीद थी डीन एम्ब्रोज़ शायद उनकी मदद करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिर कार ऑथर्स ऑफ पेन ने सैथ रॉलिंस को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। आपको बता दें कि ऑथर्स ऑफ पेन का WWE मेन रोस्टर में यह पहला टाइटल है।
#बुरी बात: जानकारी लीक
सोचिए अगर एक लाइव शो में होने वाले स्टोरीलाइन के तहत बुक हुए मैच के नतीजे की जानकारी आपको पहले से मिल जाए तो क्या आप वह मैच देखना चाहेंगे ? हमारे ख्याल से नहीं। मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में ऑथर्स ऑफ पेन बनाम सैथ रॉलिंस के बीच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ।
लेकिन इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही इसका नतीजा लीक हो गया। यह वाकई काफी दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैच शुरू होने से पहले इसका नतीजा लीक हो गया। हालांकि इससे भी ज्यादा बुरी बात यह थी कि WWE ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट से भी इस बात की जानकारी दे दी।
हमारे ख्याल से यह शो की सबसे बुरी बातों में से एक था। हालांकि इससे पहले भी कई बार इस तरह की चीजें हो चुकी है। खैर जो भी हुआ हो लेकिन इस मुकाबले के नतीजे से सभी फैंस खुश हैं।
#अच्छी बात: रोंडा राउजी का प्रोमो
विमेंस डिवीजन में रोंडा राउजी ने तरह धमाल मचाया हुआ है वैसा शायद ही कोई फीमेल सुपरस्टार कर पाए। रोंडा राउजी ने जब से WWE में एंट्री की तब से लेकर अब तक उन्होंने कई शानदार मुकाबले और प्रोमो दिए हैं। पूर्व UFC चैंपियन रहीं रोंडा राउजी कितनी शानदार रैसलर हैं यह शायद बताने की जरूरत नहीं है।
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में भी रोंडा राउजी ने एक शानदार प्रोमो दिया जिसके लिए वह जानी जाती हैं। अपने प्रोमो के दौरान रोंडा राउजी ने बेकी लिंच को सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मुकाबले के लिए चुनौती दी। रोंडा ने इशारों ही इशारों में बेकी लिंच को यह बताने की कोशिश की, कि वह सर्वाइवर सीरीज में उनका बुरा हाल करने वाली हैं।
रोंडा के इस सेगमेंट को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी बनाम बेकी लिंच के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मैच काफी धमाकेदार होने वाल है।
#बुरी बात: एवोल्यूशन रीमैच
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में नटालिया, साशा बैंक्स और बेली बनाम रॉयट स्क्वॉड के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें कि यह मुकाबला एवोल्यूशन पीपीवी में हुए इनके मुकाबले का रिमैच था।
यहां पर सवाल यह उठता है क्या इस मुकाबले को बुक करने का कोई तुक था? कई फैंस शायद इस बात से सहमत ना हो लेकिन यह मुकाबला केवल समय की बर्बादी थी। 3 घंटे लंबे रॉ के शो में अब सबसे बुरी बात कोई थी तो वह नटालिया, साशा बैंक्स और बेली बनाम रॉयट स्क्वॉड का मुकाबला था।
हमारे ख्याल से WWE को चाहिए साशा बैंक्स को बेली के खिलाफ मुकाबले में बुक किया जाना चाहिए या फिर रॉयट स्क्वॉड के किसी एक मेंबर के खिलाफ सिंगल्स मुकाबले में। इससे ना केवल फैंस को थोड़ी दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी बल्कि अच्छे मुकाबले भी देखने को मिलेंगे।
#अच्छी बात/ बुरी बात: अपोलो क्रूज
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में अपोलो क्रूज़ का मुकाबला जिंदर महल के साथ हुआ। इस मुकाबले में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए जिंदर महल को हरा दिया। अपोलो क्रूज की क्षमता को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह WWE में बड़े सुपरस्टार बनने के लायक हैं।
पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को हराना अपोलो क्रूज के लिए एक बिग पुश जैसी है लेकिन सवाल यह उठता है कि उन्हें कब तक ऐसा पुश मिलेगा। हमारे ख्याल से कहीं ना कहीं WWE ने अपोलो क्रूज को सही समय पर पुश देने का मौका गंवा दिया है।
हालांकि इस जीत के बाद अपोलो क्रूज के रोस्टर में आगे बढ़ने की उम्मीदें जग गई है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप वर्तमान में अपोलो क्रूज की स्थिति को अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार