क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का समापन हो चुका है। यह ठीक-ठाक शो रहा। इस शो में कई मैच अच्छे थे वहीं कुछ मैचों ने काफी निराश किया। इस आर्टिकल में हम आपको इस शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बताने वाले हैं।
#1 अच्छी बात: शो का सबसे अच्छा मैच
बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 के समय दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय थी। रेसलमेनिया के बाद नटालिया और लेसी इवांस के साथ फ्यूड करने के कारण धीरे-धीरे दर्शकों ने द मैन में रूचि लेना बंद कर दिया। लेकिन अब ऐसा लग रहा कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स से मैच लड़ने के बाद बैकी ने अपना खोया हुआ मोमेंटम हासिल कर लिया है। साशा एक हील है और वह बेबीफेस के बजाए हील रूप में ज्यादा आसान नजर आती है।
यह भी पढ़े: बैकी लिंच पर WWE ने लगाया 7 लाख का जुर्माना
इस पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान रेफरी के बेसुध हो जाने के बाद लगभग पूरे एरीना में ही इन दोनों सुपरस्टार्स से एक्शन देखने को मिला। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नही आ पाया और ऐसा लग रहा है कि ये इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे फ्यूड की शुरुआत बस भर है। अफवाहों की मानें तो हैल इन ए सेल पीपीवी में ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर आमने सामने आ सकते हैं।
#1 बुरी बात: एजे स्टाइल्स का मैच किक-ऑफ़ शो में कराना
हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच हुए यूएस चैंपियनशिप मैच को किक-ऑफ शो में करा कर डब्लू डब्लू ई(WWE) ने बहुत बड़ी गलती की है। WWE इसके बजाए टैग टीम चैंपियनशिप मैच या स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच को किक-ऑफ शो का हिस्सा बनाती तो ज्यादा अच्छा होता। स्टाइल्स और सेड्रिक का मैच भले ही छोटा था, लेकिन इस छोटे से ही मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने काफी गजब का प्रदर्शन किया। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स ऱोस्टर में मौजूद सबसे टैलेंटेड रेसलर हैं और किक-ऑफ शो में मैच करा कर WWE ने एक तरह से उनका अपमान किया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं