WWE Clash of Champions 2019 : शो की अच्छी और बुरी बातें 

बैकी लिंच और साशा बैंक्स का मैच काफी हिंसक था
बैकी लिंच और साशा बैंक्स का मैच काफी हिंसक था

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का समापन हो चुका है। यह ठीक-ठाक शो रहा। इस शो में कई मैच अच्छे थे वहीं कुछ मैचों ने काफी निराश किया। इस आर्टिकल में हम आपको इस शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बताने वाले हैं।

#1 अच्छी बात: शो का सबसे अच्छा मैच

बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 के समय दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय थी। रेसलमेनिया के बाद नटालिया और लेसी इवांस के साथ फ्यूड करने के कारण धीरे-धीरे दर्शकों ने द मैन में रूचि लेना बंद कर दिया। लेकिन अब ऐसा लग रहा कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स से मैच लड़ने के बाद बैकी ने अपना खोया हुआ मोमेंटम हासिल कर लिया है। साशा एक हील है और वह बेबीफेस के बजाए हील रूप में ज्यादा आसान नजर आती है।

यह भी पढ़े: बैकी लिंच पर WWE ने लगाया 7 लाख का जुर्माना

इस पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान रेफरी के बेसुध हो जाने के बाद लगभग पूरे एरीना में ही इन दोनों सुपरस्टार्स से एक्शन देखने को मिला। हालांकि इस मैच का कोई नतीजा नही आ पाया और ऐसा लग रहा है कि ये इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे फ्यूड की शुरुआत बस भर है। अफवाहों की मानें तो हैल इन ए सेल पीपीवी में ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर आमने सामने आ सकते हैं।

#1 बुरी बात: एजे स्टाइल्स का मैच किक-ऑफ़ शो में कराना

हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच हुए यूएस चैंपियनशिप मैच को किक-ऑफ शो में करा कर डब्लू डब्लू ई(WWE) ने बहुत बड़ी गलती की है। WWE इसके बजाए टैग टीम चैंपियनशिप मैच या स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच को किक-ऑफ शो का हिस्सा बनाती तो ज्यादा अच्छा होता। स्टाइल्स और सेड्रिक का मैच भले ही छोटा था, लेकिन इस छोटे से ही मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने काफी गजब का प्रदर्शन किया। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स ऱोस्टर में मौजूद सबसे टैलेंटेड रेसलर हैं और किक-ऑफ शो में मैच करा कर WWE ने एक तरह से उनका अपमान किया है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: ल्यूक हार्पर की वापसी

ल्यूक हार्पर की वापसी इस शो के सबसे अच्छे पलों में से एक था और अगर वह वापसी कर रोवन की मदद न करते तो रोवन शायद ही रोमन रेंस को हरा पाते। हार्पर की वापसी के साथ ही उनके WWE छोड़ने की अफवाहों पर विराम लग गया और ऐसा लग रहा है कि WWE में हमें एक बार भी द बल्जिन ब्रदर्स मिलकर लड़ते हुए दिखाई देंगे। हार्पर की वापसी के कारण ही डेनियल ब्रायन को फेस टर्न लेने में आसानी होगी और वह आगे चलकर रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर ब्लजिन ब्रदर्स का सामना कर सकते हैं। अब देखना यह है कि WWE आगे चलकर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को किस तरह बुक करता है।

#2 बुरी बात: ऑर्टन और किंग्सटन ने क्राउड को बोर कर दिया

रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच हुआ WWE चैंपियनशिप मैच दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रहा। यह काफी स्लो मैच था और इस मैच में ऑर्टन से काफी स्लो रेसलिंग देखने को मिली। हालांकि WWE चैंपियन ने थोड़ा प्रभावित जरूर किया। देखा जाए तो इस मैच ने दर्शकों को एक तरह से बोर कर दिया और यह पीपीवी खत्म होते-होते दर्शक पस्त से हो गए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लड़े गए मैचों में सबसे अच्छे मैचों से एक नहीं था।

#3 अच्छी बात: मेन इवेंट और द फीन्ड

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ राॅलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच शुरू से लेकर अंत तक एक शानदार मैच था। इस मैच में इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। इसके अलावा टॉप रोप से स्ट्रोमैन द्वारा छलांग लगाना इस मैच के सबसे बेहतरीन पलों में से एक था। स्ट्रोमैन को देखकर हैरानी होती है कि इतने विशालकाय होने के बावजूद वो इतने फुर्तीले कैसे हैं। इसके अलावा इस मैच के खत्म होने के बाद द फीन्ड की एंट्री ने इस शो और भी स्पेशल बना दिया। इस मैच के बाद द फीन्ड द्वारा रॉलिंंस पर हमला करने से एक बात लगभग पक्की हो चुकी है कि हैल इन ए सेल में बीस्टस्लेयर का मुकाबला द फीन्ड से होने वाला है।

#3 बुरी बात: रोवन और रोमन रेंस का मैच WWE चैंपियनशिप मैच से पहले

अब जबकि अक्टूबर में स्मैकडाउन लाइव फॉक्स का हिस्सा बनने जा रही है। यह बात कही जा सकती है कि फॉक्स नेटवर्क में WWE चैंपियनशिप का महत्व और बढ़ जाएगा। लेकिन यह बात काफी हैरान करने वाली है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट मैच में नहीं डाला गया। यूएस नेटवर्क पर यह चीज काफी समय से होती आ रही है। इसके अलावा इस टाइटल का उपयोग जिंदर महल जैसे रेसलर को मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने के लिए किया गया और देखा जाए तो WWE चैंपियनशिप बेल्ट ने एक तरह से पहचान खो दी है। इस टाइटल की वैल्यू बढ़ाने के लिए WWE को रोमन रेंस जैसे किसी सुपरस्टार को चैंपियन बनाना पड़ेगा।

#4 अच्छी बात / बुरी बात: निकी और एलेक्सा को चैंपियन बनाये रखना

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी काफी शानदार है। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि इन दोनों की जोड़ी टूट जाएगी, लेकिन तभी WWE.ने इन दोनों सुपरस्टार्स को टैग टीम चैंपियंस बना दिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी नें मैंडी रोज और सोन्या डेविल की टीम के खिलाफ काफी शानदार मैच लड़ा और इस मैच को जीतकर सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया।

भले ही डेविल और रोज की जोड़ी यह मैच हार गई और देखा जाए तो रोस्टर में शायद ही कोई रेसलर इन दोनों सुपरस्टार्स जितना बेहतरीन होगा। इस मैच में WWE के पास दो नए स्टार्स बनाने का मौका था लेकिन WWE ने वर्तमान चैंपियंस को टाइटल रिटेन करा कर यह मौका खो दिया। इस वक्त सोन्या डेविल और मैंडी रोज भले ही चैंपियन ना बन पाई हो लेकिन आने वाले हफ्तों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और हो सकता है कि आगे चलकर WWE इन दोनों सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दे।