WWE Raw, 23 सितंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया
द फीन्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया

डब्लू डब्लू ई (WWE) हैल इन ए सैल पीपीवी के आयोजन में अब 2 सप्ताह से भी कम समय बाकी रह गया है इसलिए अब अगले सप्ताह रॉ एपिसोड कई मायनों में अहम साबित होने वाला है। इस हफ्ते की बात करें तो शो की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन जैसे-जैसे शो आखिरी सत्र में पहुंचा इसके प्रति फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ने लगी थी।

साथ ही साथ इस सप्ताह के रॉ एपिसोड की तुलना पिछले सप्ताह से की जाए तो यह कुछ हद तक फेल ही साबित हुआ है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम शो की अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रख रहे हैं।

# किंग ऑफ द रिंग फाइनल रीमैच- अच्छा

पिछले हफ्ते किंग ऑफ द रिंग बने बैरन कॉर्बिन ने इस सप्ताह नए लुक और नए थीम सॉन्ग के साथ रिंग में एंट्री ली है। अब कॉर्बिन ऐसी परिस्थितियों में घिरे हुए हैं जहां से उन्हें फायदा पहुंचने के चांस बेहद ज्यादा हैं।

चैड गेबल और कॉर्बिन के बीच हुए रीमैच की सबसे खास बात यह रही कि गेबल को क्राउड का इतना सपोर्ट मिल रहा था जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। मैच में गेबल को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत मिली और साथ साथ ही साथ उन्हें ताकतवर दिखाने का भी प्रयास किया गया है जो संभव ही उनके बड़े पुश की शुरुआत है।

यह भी पढ़ें: रॉ में ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ

# मुकाबलों को दोहराया जा रहा है- बुरा

WWE रोस्टर दूसरी रेसलिंग कंपनियों से कई गुना ज्यादा बड़ा है इसके बावजूद सप्ताह दर सप्ताह वही मैच दोहराए जाते हैं जो पहले हो चुके हैं।बैरन कॉर्बिन बनाम चैड गेबल मुकाबले की बात करें या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम सैथ रॉलिंस की, दोनों फाइट्स में सबसे बड़ा अंतर यह रहा कि गेबल बनाम कॉर्बिन फाइट को अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन स्ट्रोमैन बनाम रॉलिंस फाइट को नहीं।

खैर यह अच्छी बात है कि अगले सप्ताह रॉ में द आर्किटेक्ट का सामना रे मिस्टीरियो से होना है जो जाहिर तौर पर किसी ड्रीम मैच से कम तो बिल्कुल नहीं होने वाला।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# ब्रे वायट के माइंडगेम्स- अच्छा

हर सप्ताह कोई नया सुपरस्टार द फीन्ड का शिकार बन रहा है, पिछले सप्ताह केन और इस बार रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन। इस सैगमेंट की बात यह भी रही कि उन्होंने सैथ रॉलिंस पर हमला नहीं किया जबकि हैल इन ए सैल में आमने-सामने आने वाले हैं।

ब्रे वायट के माइंडगेम्स कुछ ऐसे हैं कि वो तब तक रॉलिंस को खुली चुनौती नहीं देंगे तब तक वो उनके रास्ते में आने वाली सभी अड़चनों को साफ नहीं कर देते और इसी कारण उन्होंने द मॉन्स्टर अमंग मेन को अपना शिकार बनाया था।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों रे मिस्टीरियो को सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच दिया गया

# EC3 के साथ नाइंसाफी- बुरा

यदि आपने EC3 को इम्पैक्ट रेसलिंग में फाइट करते देखा है तो आप भी जानते होंगे कि यह रेसलर उससे कहीं ज्यादा का हक़दार है जो फिलहाल WWE में उन्हें दिया जा रहा है।

वो किसी भी किरदार में फिट बैठ सकते हैं मगर विंस मैकमैहन ना जाने क्यों उनके टैलेंट को समझ नहीं पा रहे हैं। खैर हमें इस बात की खुशी है कि रॉबर्ट रूड को अब कम से कम पुश मिलना शुरू हुआ है और आशा करते हैं कि EC3 भी आने वाले कुछ समय में चैंपियनशिप के लिए फाइट करें।

# द ऑथर्स ऑफ पेन का नया लुक- अच्छा

NXT में सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक रही द ऑथर्स ऑफ पेन(AOP) का मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो पाया है।

अब लंबे अंतराल के बाद इस टीम को रीबिल्ड किया जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका भविष्य सुरक्षित हाथों है। साथ ही साथ जिस तरह द वाइकिंग रेडर्स को पुश मिल रहा है बेहतर होगा कि एकम और रेज़र को उनके खिलाफ रिंग में उतारा जाए जिससे फैंस को हाई-फ्लाइंग मूव्स से अलग कुछ ताकत से भरपूर मैच भी देखने को मिलें।

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे ब्रॉक लैसनर

# विमेंस टैग टीम चैंपियंस का कोई मैच नहीं- बुरा

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस को कोई मैच ना देने की रणनीति समझ से परे है। बेहतर होता कि साशा बैंक्स के साथ उन्हें कोई मैच दिया जाता क्योंकि कुछ दिन बाद हैल इन ए सैल पीपीवी में पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन को बैकी लिंच का सामना करना है।

उससे पहले साशा को एक जीत की सख्त जरुरत थी और अगर निकी या एलेक्सा को इस मैच में हार भी मिलती तो उनपर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि वो टैग टीम चैंपियंस हैं। इसके दो फायदे ये होते कि साशा को ताकतवर दिखाया जा सकता था और साथ ही साथ टैग टीम चैंपियंस को भी मैच मिल जाता।

# WWE 24/7 चैंपियन कार्मेला- अच्छा/बुरा

पांचवीं विमेंस 24/7 चैंपियन कार्मेला
पांचवीं विमेंस 24/7 चैंपियन कार्मेला

कार्मेला को 24/7 चैंपियन बनाने के पीछे का अच्छा पहलू यह है कि अब अगले कुछ सप्ताह तक विमेंस सुपरस्टार्स के पास भी 24/7 चैंपियन बनने का मौका होगा। कार्मेला ऐसी केवल पांचवीं WWE विमेंस सुपरस्टार बनी हैं जिन्होंने यह टाइटल अपने नाम किया हो।

साथ ही साथ इसकी खराब बात यह है कि पिछले सप्ताह उन्होंने साशा बैंक्स और बेली से शार्लेट को बचाया था। शार्लेट के साथ उन्हें जोड़ना और फिर अचानक से 24/7 टाइटल ने इस पूर्व चैंपियन के किसी दूसरी स्टोरीलाइन में शामिल होने के दरवाजे बंद कर दिए हैं।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि आर ट्रुथ ने भी कार्मेला को हराने का प्रयास नहीं किया जिससे वो 20वीं बार 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते थे।

यह भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए WWE ने इशारों-इशारों में बताई