रॉ (Raw) के एपिसोड में कई सारी बड़ी चीज़ें देखने को मिली। WWE ने अपने अगले पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैच टीज़ किये। इसके अलावा रॉ (Raw) में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिली। एक सुपरस्टार ने टीम बदली वहीं अगले हफ्ते उभरते हुए स्टार को US चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। ये भी पढ़ें:- 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैंरॉ का एपिसोड देखने योग्य था लेकिन कुछ खास नहीं हुआ। हर शो की तरह ही रॉ के एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। 1- अच्छी बात: WWE Raw में नटालिया और शायना बैज़लर का मुकाबलाThis match was really awesome! @NatbyNature definitely deserves a shot at the #Raw Women's Championship!#WWE #WWERAW pic.twitter.com/by9v0bKqi0— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 19, 2020नटालिया और शायना बैज़लर के बीच रॉ में सबमिशन मैच देखने को मिला था। बहुत सारे लोग नटालिया को अच्छी सुपरस्टार नहीं मानते हैं और इस स्टार को प्रशंसकों की ओर से उस प्रकार का सम्मान नहीं मिलता है। रॉ में उनका बैज़लर के साथ शानदार मैच देखने को मिला। अमूमन सबमिशन मैच रोचक साबित नहीं होते लेकिन इन दोनों स्टार्स ने मुकाबले को खास बनाया और ये रॉ की बढ़िया बात रही। 1- बुरी बात: बिली के और पेटन रॉइस को लेकर उलझन#TheIconics are ready to give their best shot at the #WWERaw Tag Team Championship!#MondayNightRAW #RAWTonight pic.twitter.com/2CBbBlsxRC— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 19, 2020द आइकोनिक्स ने हाल ही में वापसी की थी और रॉ में उनका मैच विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस से हुआ। मैच का जिस तरह से अंत किया गया वो एक निराशाजनक चीज़ थी। इसके अलावा बैकस्टेज सैगमेंट ने भी प्रशंसकों को चकित किया जब बिली ने अपनी साथी को चाटा लगा दिया। WWE की आइकोनिक्स को लेकर बुकिंग समझ के बाहर है। WWE ने अभी प्रशंसकों को उलझन में डाल दिया है।ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020