WWE Raw, 18 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

रॉ (Raw) के एपिसोड में कई सारी बड़ी चीज़ें देखने को मिली। WWE ने अपने अगले पीपीवी के लिए कुछ बड़े मैच टीज़ किये। इसके अलावा रॉ (Raw) में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिली। एक सुपरस्टार ने टीम बदली वहीं अगले हफ्ते उभरते हुए स्टार को US चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं

रॉ का एपिसोड देखने योग्य था लेकिन कुछ खास नहीं हुआ। हर शो की तरह ही रॉ के एपिसोड की भी कुछ अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

1- अच्छी बात: WWE Raw में नटालिया और शायना बैज़लर का मुकाबला

नटालिया और शायना बैज़लर के बीच रॉ में सबमिशन मैच देखने को मिला था। बहुत सारे लोग नटालिया को अच्छी सुपरस्टार नहीं मानते हैं और इस स्टार को प्रशंसकों की ओर से उस प्रकार का सम्मान नहीं मिलता है। रॉ में उनका बैज़लर के साथ शानदार मैच देखने को मिला। अमूमन सबमिशन मैच रोचक साबित नहीं होते लेकिन इन दोनों स्टार्स ने मुकाबले को खास बनाया और ये रॉ की बढ़िया बात रही।

1- बुरी बात: बिली के और पेटन रॉइस को लेकर उलझन

द आइकोनिक्स ने हाल ही में वापसी की थी और रॉ में उनका मैच विमेंस टैग टीम टाइटल्स के लिए एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस से हुआ। मैच का जिस तरह से अंत किया गया वो एक निराशाजनक चीज़ थी। इसके अलावा बैकस्टेज सैगमेंट ने भी प्रशंसकों को चकित किया जब बिली ने अपनी साथी को चाटा लगा दिया। WWE की आइकोनिक्स को लेकर बुकिंग समझ के बाहर है। WWE ने अभी प्रशंसकों को उलझन में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020

2- अच्छी बात: बॉबी लैश्ले और नाया जैक्स को WWE टाइटल स्टोरीलाइन में आने का मौका मिला

बॉबी लैश्ले और नाया जैक्स दोनों को रॉ में ताकतवर स्टार्स की तरह दिखाया जाता था लेकिन उन्हें टॉप टाइटल के लिए मौका नहीं मिला। रॉ में नाया ने असुका के सेलिब्रेशन में दखल देकर दुश्मनी की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा लैश्ले की निगाहें WWE की टॉप टाइटल पर टिकी हुई है। दोनों को बड़ी स्टोरीलान्स की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया

2- बुरी बात: WWE का ऐक्स-थ्रो सैगमेंट

WWE ने रॉ के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और वाइकिंग रेडर्स के बीच ऐक्स-थ्रो मैच दिखाया था। पिछले हफ्ते उनके बीच बास्केटबॉल मैच हुआ था। किसी भी फैन को ये दोनों सैगमेंट पसंद नहीं आए होंगे। कहा जा सकता है कि WWE को दोनों शानदार टीमों के बीच टैग टीम मैच दिखाने चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई

1- अच्छी बात: WWE म नई फैक्शन का बनना

AoP के जाने के बाद सैथ रॉलिंस और मर्फी अकेले पड़ गए थे। रॉ में एक खराब चीज़ देखने को मिली जब ऑस्टिन थ्योरी को जेलिना ने टीम से बाहर कर दिया। खैर, ये खराब चीज़ शानदार मौके में परिवर्तित हो गयी जब रॉलिंस ने थ्योरी को अपने साथ जुड़ने के लिए मनाया। ये तीनों स्टार्स आने वाले समय मे जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 ECW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में ज्यादा सफलता हासिल की

Quick Links